Tech

DJ Song बनाने के लिए Best Android Application

क्या आपको भी DJ सोंग सुनना पसंद है और आप अपने खुद के गाने को remix करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको बहुत मदद करेगा. इस आर्टिकल में हम आपको DJ Song बनाने के लिए Best Android Application के बारे में बताएँगे. इन एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मनपसन्द गाने रीमिक्स कर सकते है.

DJ Song बनाने के लिए Best Android Application

Cross DJ

Cross DJ
Cross DJ

यह एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप BPM detection, track syncing, और beat-grid editing कर सकते है. इसके अलावा इसमें 5 Level pitch bending (4, 8, 16, 32, 100%) मिलती है. इस एप्लीकेशन में आपको Auto-mixer, external mixer support, और sample packs के आप्शन भी मिलते है.

DJ Studio 5

DJ Studio 5
DJ Studio 5

DJ Song बनाने के लिए यह बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है. Android Aid वेबसाइट इस एप्लीकेशन को आपके लिए recommend करती है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको कोई limition नही मिलती है और दूसरा आपके बनाये गए song पर इस एप्लीकेशन का कोई वॉटरमार्क नही होता है. इस एप्लीकेशन में आपको 8 sound effects, 10 sample pads, the ability to record mixes live, equalizers और बहुत से फ्री features मिलते है, जिसकी मदद से आप अपना सोंग आसानी से रीमिक्स कर सकते है.

djay 2

djay 2
djay 2

djay 2 पहले सिर्फ iOS पर available थी लेकिन एंड्राइड की पॉपुलैरिटी की वजह से इसकी एंड्राइड एप्लीकेशन भी लांच कर दी गयी है. यह एक पोपुलर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप सोंग को आसानी से रीमिक्स कर सकते है. djay 2 में आपको Spotify integration, auto-mixing, effects, pitch-bend, looping, cue points और इसके अलावा बहुत से अच्छे अच्छे फीचर मिलते है.

edjing Mix: DJ Music Mixer

edjing Mix DJ Music Mixer
edjing Mix DJ Music Mixer

edjing Mix: DJ Music Mixer एक पावरफुल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप कई तरह के सोंग रीमिक्स कर सकते है. इस एप्लीकेशन को आप अपने कंप्यूटर के सॉफ्टवेर से भी compare कर सकते है. इस एप्लीकेशन में कई तरह के built-In फीचर दिए गए है जैसे local library, 16 samples to play with, continuous syncing between two tracks, और looping. इसके अलावा आप अपने बनाए गए सोंग को डायरेक्ट soundCloud और ऑनलाइन स्टोरेज पर स्टोर करवा सकते है.

FL Studio

FL Studio
FL Studio

FL Studio एक बहुत की पोपुलर एप्लीकेशन है. FL Studio आपको PC और मोबाइल दोनों के लिए मिल जायेगी. इसकी मदद से आप कई तरह के सोंग रीमिक्स कर सकते है. इस एप्लीकेशन के फीचर दुसरे एप्लीकेशन से बहुत अच्छे है. इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके आपको कभी भी पछतावा नहीं होगा क्योकि इसके फीचर इतने मजेदार है की आपको इस एप्लीकेशन अलावा दूसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के मन भी नहीं रहेगा. इस एप्लीकेशन से आप अपने tracks रिकॉर्ड कर सकते है, अपनी खुद की बीट बना सकते है और इसके अलावा भी आपको इसमें बहुत अच्छे फीचर मिलेंगे.

Conclusion

यहाँ पर हमने आपको 5 सबसे बढ़िया एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में बताया जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में ही सोंग रीमिक्स कर सकते है. यह DJ song एप्लीकेशन आपको फ्री में प्ले स्टोर से मिल जायेगी जहाँ से आप इसको डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है. आपको हमारी द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी आप इस बारे में हमें कमेंट करके जरुर बताये.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close