आज Endura Mass का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है, हर कोई इसको इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदे और नुकसान जानना चाहता है, की Endura Mass खाने के फायदे – Endura Mass Benefits in Hindi क्या क्या है? यह हर किसी के दिमाग में सवाल आता है, की मार्किट में वजन बढ़ाने वाला प्रोडक्ट इतना सस्ता क्यों है क्या इसका कुछ फायदा मिलता है या फिर हम अपने पैसे वैसे ही बर्बाद कर रहे है.

Endura Mass के विज्ञापन आपने टीवी और अखबार में बहुत देखे होंगे की इससे आपका वजन बढ़ जाएगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इसमें मिलाये गए ingredient से आपको और क्या क्या फायदा हो सकता है. अगर आप भी इस सप्लीमेंट के सभी फायदे जानने के इच्छुक है तो हम आपको यहाँ पर एक एक करे सभी फायदों के बारे में बताने जा रहे है.
Endura Mass खाने के फायदे – Endura Mass Benefits in Hindi
15 साल और इससे अधिक आयु के सभी (male और female) इसका इस्तेमाल कर सकते है. अब हम आपको एक एक करके इसके सभी फायदों के बारे में बताएँगे.
Stamina बढ़ाने के लिए Endura Mass का इस्तेमाल – Increase Stamina by Using Endura Mass in Hindi
इसका इस्तेमाल करके हम अपने body का स्टैमिना बढ़ा सकते है. स्टैमिना का यहाँ पर यहाँ मतलब है हम किसी कार्य को लम्बे समय तक बिना थके कर सकते है. अगर आप अपना body स्टैमिना Endura mass से बढ़ाना चाहते है तो आप इसका सेवन सुबह और शाम पानी या दूध के साथ करे.
वजन बढ़ाने के लिए Endura Mass का इस्तेमाल – Increase Weight by Using Endura Mass in Hindi
वैसे इस सप्लीमेंट का इस्तेमाल लोग तभी करते है जब उनको अपना वजन बढ़ाना हो. यह एक शाकाहारी प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना वजन आसानी से बढ़ा सकते है. वजन बढ़ाने के लिए आप Endura Mass का इस्तेमाल सुबह, दोपहर और शाम को दूध के साथ करे और आप इसका इस्तेमाल खाना खाने के 1 घंटे के बाद ही करे.
Natural Protein
इस में नेचुरल प्रोटीन का डाला गया है, जिसका इस्तेमाल करने से आपको कई side effect से छुटकारा मिल सकता जो आपको दुसरे प्रोटीन में मिलते है. इस प्रोटीन में सोया प्रोटीन और मिल्क प्रोटीन add किया गया है, जिससे आपको गैस और ब्लोटिंग जैसी प्रॉब्लम नही होगी.
Endura Mass एक शाकाहारी सप्लीमेंट – Veg Weight Gain Supplement
Indian मार्किट में बहुत से इसे प्रोडक्ट है जिनको शाकाहारी इस्तेमाल नही कर सकता है. लेकिन endura mass शाकाहारी लोगों के लिए दूसरा विकल्प है जिससे वो अपना वजन बिना अपने नियम को तोड़े भी बढ़ा सकते है. इसमें इस्तेमाल होने वाले सभी ingredient plant और milk से drived किये गए है.
भरपूर एनर्जी के लिए Endura Mass का इस्तेमाल – Increase Energy Level by Using Endura Mass in Hindi
अगर आपको सारा दिन सुस्ती महसूस होती है तो आप endura mass का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप कहीं पर जॉब करते है और दिन में आपको थकान या सुस्ती महसूस होती है तो आप endura mass का इस्तेमाल पानी में लेकर अपनी थकान को दूर कर सकते है या फिर सुबह घर से चलने पर आप इसको इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको पूरा दिन सुस्ती महसूस नहीं होगी.
Body Growth के लिए फायदेमंद – Improve Body Growth in Hindi
वैसे ग्रोथ कई फैक्टर पर depend होती लेकिन इनमे सबसे बड़ा काम हमारे द्वारा ली गयी डाइट पर निर्भर होता है. अगर आप अपनी डाइट कम रखते है तो आपको वजन बढ़ाने में परेशानी हो सकती है. अगर आप अपने body की ग्रोथ बढ़ाना चाहते है तो आप Endura mass का इस्तेमाल हर रोज सुबह और शाम दूध के साथ करे.
Muscle Size बढ़ाने में मदद करता है Endura Mass – Increase Muscle Size in Hindi
जब हम कोई वर्कआउट करते है तो हमारी muscle टूटती है जिसको रिपेयर करने के लिए हमें सही nutrition की जरूरत पड़ती है. जब हम Endura Mass का इस्तेमाल करते है तो हमारी body की टूटी हुई muscle रिपेयर होने लगती है और नई muscle उसके ऊपर बनने लगती है, जिससे हमारी muscle का साइज़ पहले ज्यादा बड़ा हो जाता है.
विटामिन और मिनरल की पूर्ति करता है Endura Mass – Complete Vitamin & Mineral in Endura Mass
जब हम Endura Mass इस्तेमाल करते है तो यह हमारे शरीर में चाहिए जाने वाले सभी जरुरी विटामिन और मिनरल की पूर्ति करता है. अगर आपके शरीर में विटामिन और खनिज की मात्रा सही है तो कई बीमारियो से बच सकते है.
Hillo sir me apnea halt bana chata hu
aap gym shuru kare aur sath mein achi diet le…. gym regular kare aur sahi diet se aap apni health ko imporve kar sakte hai…
MAI DELY ZIM JATA HOO ESKO LANEY SE WAJAN KE SAATH SAATH PET BHI BADH JAYEGA KYA
nhin g…. lekin overdose aur constipation se bachna jaruri hai
Ese khane ke baad lena hai ya pahle
meri age 20 year hai mai bhut thin and weak hu jyada kam bhi nahi krti morning me yoga krti hoon kya m endura mass le skti hoon
aap use kar sakte hai
esse kitne dino me frk dikne lgta hai
kam se kam 21 din mein aapko fark lagne lagega