Endura Mass खाने के नुकसान – Side Effects of Endura Mass in Hindi

Endura Mass खाने के नुकसान - Side Effects of Endura Mass in Hindi
Endura Mass खाने के नुकसान - Side Effects of Endura Mass in Hindi

Endura Mass gainer का इस्तेमाल वजन बढ़ाने के लिए किया जाता है. यह प्रोडक्ट आपको मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाता है. आप चाहे तो इसको आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है. जहाँ पर Endura mass खाने के फायदे है वहां पर इसके कुछ Endura Mass खाने के नुकसान – Side Effects of Endura Mass in Hindi भी सामने आये है
जिनके बारे में हम आपको एक एक करके आगे बताएँगे.

<yoastmark class=

Endura Mass खाने के नुकसान – Side Effects of Endura Mass in Hindi

Endura Mass का इस्तेमाल अगर बड़े पैमाने पर किया जाता है,
तो इसके कुछ side effects आपको देखने को मिल सकते है,
इसीलिए आपको इसका इस्तेमाल लिमिट में और बताई गयी dose से ही करना चाहिए.

सेक्स सम्बंधित समस्या – Sex Problem Endura Mass Gainer Hindi

Endura Mass में सोया प्रोटीन का इस्तेमाल किया गया है जिसके ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको सेक्स से जुडी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको सेक्स इच्छा में कमी, शीघपतन और कम सेक्स ड्राइव जैसी समस्या का सामना करना पड़ेगा. इसके इफ़ेक्ट को कम करने के लिए आप कोई testostrone booster का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप इसको थोड़े दिन इस्तेमाल करके फिर थोड़े दिन गैप रख कर इसका इस्तेमाल करे तो आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

हॉर्मोन का असंतुलन – Hormones Imbalance because Long Time Use of Endura Mass

अगर कोई इसका इस्तेमाल लंबे टाइम तक करता है तो हॉर्मोन असंतुलन होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से आप को उतावलापन, महिलयों मे बाल आने, मूड बदलना, तनाव जैसी समस्या झेलनी पड़ सकती है. इसको दूर करने के लिए आप इसको थोड़े दिन इस्तेमाल करके बंद कर दे और 15 दिन का गैप रख कर दोबारा इसका इस्तेमाल करना शुरू करे.

लीवर पर लोड बढ़ जाना – Liver Function Distrubance Endura Mass Side Effect in Hindi

Liver हमारे body का अहम भाग है अगर हम उन चीजों का सेवन करते है जो हमारे लीवर के फंक्शन को ओवरलोड करे तो उसकी वजह से हमें हमंरे शरीर मे खाने मे से पोषक तत्व लेने और खराब पदार्थ को बाहर निकालने का काम लीवर का होता है उसमे distrubance पैदा होती है और इसकी वजह से जरुरी पोषक तत्व हमारा लीवर शरीर में पहुंचा नही बता और विषाक्त पदार्थ body में रह जाते है जिससे हमें कई बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.

Glycemic Index का बढ़ना – Glycemic Index Increase Due to the high dose of Endura Mass

Endura Mass के सेवन से आपके Glycemic Index के लेवल main बढ़ोतरी हो सकती है.
इसके वजह से आपको मोटापा, ब्लड शुगर जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
इसके इफ़ेक्ट को कम करने के लिए आपको इसका सेवन थोड़े समय के लिए बंद कर देना चाहिए.

इसे भी पढ़े – Endura Mass खाने के फायदे – Endura Mass Benefits in Hindi

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *