Flipkart क्या है और इसकी शुरुआत किसने की?

Flipkart क्या है और इसकी शुरुआत किसने की?
Flipkart क्या है और इसकी शुरुआत किसने की?

आज हम आपको बताएँगे कि Flipkart क्या है और इसकी शुरुआत किसने की?
जिसके बारे मे आपने सुना तो होगा ही क्योंकि आजकल इसका use बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है.

<yoastmark class=

Flipkart एक Electronic कॉमर्स Website है जो आज सफलता के नए-नए आयाम छू रही है.
स Company का मुख्यालय कर्नाटक राज्य के बंगलौर शहर मे स्थित है.
स तरह आपने सुना ही होगा कि ये चीज़ हमने Flipkart से मँगवाई है
मतलब कोई भी वस्तु आप भी Flipkart से मँगवा सकते हैं इसके लिए आप Online Order भी कर सकते हैं.

Flipkart क्या है?

जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया  है कि ये एक E-commerce Company है जहाँ पर हम Online Shopping कर सकते हैं. इसका use बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है क्योंकि इससे हम बहुत ही आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं. Flipkart की मदद से हम Cash On Delivery के साथ Home Delivery भी Provide करता है. इसके अंदर आपको 80 करोड़ से अधिक Product मिल जाएंगे.

वैसे तो आपने सुना होगा कि Amazon बहुत ही Famous Company है
जिससे हम Online शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन Flipkart ने तो इसको भी मात दे दी है
तो आपको Idea हो गया होगा कि Flipkart कितना ज्यादा Famous है.

इसके द्वारा अगर आप कोई भी Product खरीदते हैं और उसमे कुछ खराबी आ जाती है
तो उसको आप Change भी करवा सकते हैं.

Flipkart को 2007 मे Sachin Bansal और Binny Bansal ने लॉंच किया गया था.
इसके अंदर सबसे पहले तो Books खरीदने और बेचने के लिए बनाया गया था
लेकिन अब यह Electronic, Books, Home & Furniture, Baby & Kids etc. Product को Sale करता है.

अगर आप सोच रहे हैं कि इसका use करने के लिए आपको PC की जरूरत पड़ती है तो हम आपको बता देते हैं कि इसके लिए कोई जरूरी नहीं है कि आपके पास Laptop हो बल्कि इसके लिए तो आप मोबाइल मे भी Order कर सकते हैं. इसके लिए Company ने  एक Application तैयार की है जिसकी मदद से आप Phone मे भी Flipkart Download करके शॉपिंग कर सकते हैं.

Flipkart का इतिहास – Flipkart क्या है और इसकी शुरुआत किसने की?

जिस तरह हमने आपको ऊपर भी बताया था कि Flipkart को सचिन बंसल और Binny बंसल ने बनाया था लेकिन शुरुआती मे इन्होने Electronic Commerce वेबसाइट amazon में काम किया था लेकिन उसके बाद उन्हे लगा कि इनकी खुद की कोई कंपनी होनी चाहिए तो इन्होने खुद से Flipkart का निर्माण किया जिसका नाम Flipkart Online Service Private Limited रखा गया था जिसमे सिर्फ Books को खरीदा और बेचा जाता था लेकिन धीरे-धीरे इसने अपना Progress किया और इस कंपनी को बहुत ही विशाल कंपनी बना दिया जिसका नाम आज के समय मे हर कोई जानता है और लगभग सभी इसका use भी करते हैं.

Final Words

Flipkart Company बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसका use बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – मक्का खाने के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *