आज हम इस Article में आपको त्रिफला चूर्ण खाने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे है. त्रिफला चूर्ण का Use करने से यह आपको कई बीमारियों से बचा सकती है, तो चलिए अब इसके बारे में बताते है। Triphala Powder khaane ke fayade, Triphala Powder khaane ke nuksan, Triphala Powder Benefit in Hindi, Triphala Powder Side Effect in Hindi

त्रिफला चूर्ण खाने के फायदे- Triphala Powder Benefit in Hindi
कब्ज दूर करता है त्रिफला चूर्ण
kabj dur karta hai Triphala Powder. त्रिफला चूर्ण का Use करने से कब्ज की Problem दूर होती है. जिन लोगों को कब्ज की Problem है, उनको इसका Use जरूर करना चाहिए। कब्ज की Problem आजकल बहुत ही आम रोग हो गया है तो इसका Use आपको हल्का गर्म दूध या पानी के साथ एक चम्मच करना है। ऐसा करने के बाद आपकी कब्ज की Problem दूर होती है।
Weight Loss करती है त्रिफला चूर्ण
vajan kam karti hai. Triphala Powder Weight Loss करने में सहायक है, यह पेट का मोटापा भी दूर करती है, इसका Use करने से यह आपको इन जैसी सभी Problem दूर करती है. इसलिए मैं आपको यही कहूँगा की आपको अपना Weight Loss करना है, तो आप इसका Use जरूर करे क्योंकि मोटापे की Problem से कई लोग परेशान होते है, तो उनके लिए बहुत ही अच्छी होती है। इसका Use करने से यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत भी बनाती है।
अपच की Problem दूर करता है त्रिफला चूर्ण
apach ki samsya dur karta hai Triphala Powder. त्रिफला चूर्ण का Use करने से यह अपच की Problem दूर करता है, कई लोगों को अपच की Problem होती है, इससे वो कई प्रकार की दवाई लेते रहते है, अगर आपको इस प्रकार की Problem है। तो आप तुरंत इसका Use पानी के साथ कर ले ऐसा करने से यह आपकी अपच की Problem दूर करता है।
डायबिटीज़ की Problem दूर करता है त्रिफला चूर्ण
daaybitij ki samsya dur karta hai Triphala Powder. डायबिटीज़ की Problem दूर करने के त्रिफला चूर्ण में गुण पाये जाते है, जोकि आपको डायबिटीज़ या मधुमेह की Problem से छुटकारा दिलाता है, क्योंकि इसमें एंटीओक्सीडेंट के गुण भी इसमें पाये जाते है, जो आपको इन जैसी Problem से बचाते है।
आँखों की रोशनी बढ़ाती है त्रिफला चूर्ण
Eye ki roshani badhaati hai Triphala Powder. आँखों की कमजोरी आजकल बहुत से लोगों को है, क्योंकि उनको चश्मा या लेंस डालकर इधर-उधर घूमना पड़ता है, तो उनको बहुत कठिनाई होती है.
जिन को निकट दृष्टि दोष या दूर दृष्टि दोष है, तो आप त्रिफला चूर्ण का Use करना चाहिए क्योंकि आपकी आँखों को इन सभी बीमारियों को दूर करके आपकी आँखों को चमकदार बनाने में सहायक होती है, इसका Use आपको Night को सोते समय दूध से साथ करना है।
त्रिफला चूर्ण खाने के नुकसान- Triphala Powder Side Effect in Hindi
- त्रिफला चूर्ण का Use अधिक मात्रा में करने से दस्त की Problem हो सकती है।
- इसका Use अधिक मात्रा में करने से आंतों की Problem हो सकती है।
- त्रिफला चूर्ण का Use ज्यादा मात्रा में करने से अधिक नींद आने की Problem हो सकती है।
- डायरिया के रोगियों को इसका Use नहीं करना चाहिए।
- गर्भवती महिलाओं को इसका Use अधिक नहीं करना चाहिए।
- जिन व्यक्तियों को अपना वजन बढ़ाना है उनको इसका Use नहीं करना चाहिए।
- जिसको इसका Use करने से अलर्जी है उनको इसका Use नहीं करना चाहिए।
आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया की त्रिफला चूर्ण खाने के फायदे और नुकसान क्या है. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करे कमेंट करे शेयर करना न भूलें।
Leave a Reply