Google Play Store App क्या है?

Google Play Store App क्या है?
Google Play Store App क्या है?

आज हम आपको बताएँगे कि Google Play Store App क्या है?
अभी तक आपने इसके बारे मे सुना तो ही होगा लेकिन आपको
इसके बारे मे पूरी Information न हो या फिर ये भी हो सकता है
कि शायद आपने इसका use भी किया हो लेकिन फिर भी आपको इसके बारे मे पूरी Detail न हो
तो आज हम आपको इसके बारे मे सारी Information देंगे.

Google Play Store App क्या है?
Google Play Store App क्या है?

यह एक फ्री Service है जो Mobile के लिए दी गई है इसका use हम मोबाइल मे ही कर सकते हैं. जिस तरह आपको तो पता ही है कि आज के समय मे हमे बहुत सारी App Provide की जाती है मतलब हम बहुत सारी App का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमे से कुछ Entertainment और कुछ काम के लिए भी होती है लेकिन उनको Download करने के लिए हमे एक Browser या Software की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए हम Google Play Store App का use कर सकते हैं.

UPI क्या है और UPI के फायदे क्या है?

Google Play Store क्या है?

Google Play Store पर आप भी App बना कर Publish कर सकते हैं,
लेकिन इसके लिए आपको पहले इसे कुछ Payment देनी पड़ती है
लेकिन इसके लिए आपके पास एक Gmail Id का होना बहुत जरूरी है और अगर आपके पास एक Gmail Id है
तो ही आप Google Play Store App पर आप भी App बना के Publish कर सकते हैं.

Google Play Store Direct आपके Gmail Id से Link होता है
और उसके बाद ही आप Play Store को Access कर सकते हैं. वैसे तो यह फ्री Service है
लेकिन इसके अंदर जो Apps होती है वो Free भी होती है
और Paid भी होती है इसलिए हम कह सकते हैं कि ये एक Online Shop है
जिससे हम चीजें खरीद सकते हैं. Google Play Store 22 October 2008 को लॉंच किया गया था
जिसमे हम कुछ Apps use कर सकते हैं
जैसे Google Play Music, Books, Games, Movies और Newsstand etc. के बारे मे App use कर सकते हैं.

Google Play Store मे App को कैसे Download करें?

जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि Google Play Store मे हम कुछ Apps को Download कर सकते हैं लेकिन अब बात आती है कि उन apps को Download कैसे करें. अगर आप भी इस Problem का सामना कर रहें हैं तो Don,t Worry हम आपको आज इसके बारे मे Detail से बताएँगे. शायद आपने Instagram का नाम तो  सुना ही होगा जो आज के समय मे बहुत ही ज्यादा use हो रही है.

Instagram हमारे पास एक Social Site है जिस पर हम अपने दोस्तों या Relative से बात कर सकते हैं लेकिन अगर आप भी इसका use करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसे Downlaod करना पड़ेगा जो हम Google Play Store की मदद से भी कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store App पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक Search Box दिखाई दे रहा होगा तो आपको इस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको जिस भी app को आप Download करना है जैसे हमे Instagram को Download करना है तो हम इसमे इसका नाम डालेंगे जैसे हमने यहाँ पर Instagram डाल दिया है.
  • उसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको कुछ apps दिखाई देगी और इसमे से आपको वो App Select करनी है जो आप download करनी है.
  • अब जैसे ही आप उस app पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Install के नाम से एक Option आएगा
    तो आपको इस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने इसका Process दिखाई देगा जो Downloading के नाम से show करेगा.
  • उसके बाद जैसे ही आपकी Processing Complete होगी तो आपकी App Download हो जाएगी और आप इसे open कर के use कर सकते हैं.

Final Words

इस तरह हम उम्मीद करते हैं कि आपको समझ मे आ गया होगा
कि Google Play Store App क्या है और इससे हम कोई भी App को कैसे download करेंगे
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हम Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – UPI क्या है और UPI के फायदे क्या है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *