आज हम आपको बताएँगे कि UPI क्या है और UPI के फायदे क्या है?
अभी तक इसके बारे मे तो आपने शायद ही सुना होगा क्योंकि इसका use होता तो बहुत है
लेकिन अभी तक इसका use कुछ ज्यादा नहीं बढ़ा है लेकिन हम चाहते हैं
कि आपको इस Post के बारे मे पता होना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही जरूरी है
कि हमे हर उस Famous Technology के बारे मे पता होना चाहिए
जो आपके Official Work मे आपकी मदद करे.
आजकल आपको तो पता ही होगा कि हमे हर समय मे पैसे की जरूरत पड़ती है लेकिन आपको भी पता है कि हर समय हम अपने Pocket मे ज्यादा पैसे नही रख सकते और अगर आपको कहीं Urgent payment की जरूरत पड़ जाती है और शायद उस Time आपके पास पैसे न भी हो तो आपको किसी से लेने पड़ जाते हैं. लेकिन सिम्पल सी बात है कि Urgent में तो आप किसी से भी उधार नहीं ले सकते तो उस समय हम अपने Account मे पैसे Transfer करवा सकते हैं तो उस के लिए हम UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं.
UPI क्या है?
UPI की Full Form है Unified Payment Interface
यह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान नियम एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किया गया
ऑनलाइन payment System का नया तरीका है.
जिस तरह हमारे पास कुछ और Application होती है.
उसी तरह हमारे पास ये भी एक application है
जिसके माध्यम से हम मोबाइल से बहुत ही आसानी से लेन-देन कर सकते हैं.
वैसे तो हम पहले भी पैसे का लेन-देन कर सकते थे, लेकिन उसमे हमे सारी Detail भेजनी पड़ती थी, लेकिन अगर हम बात अब की करते हैं तो इसमे हमे पूरी डीटेल नहीं देनी पड़ती है और बहुत ही आसानी से कोई भी पैसे का लेन-देन कर सकता है. बस इसमे UPI app की Virtual Id के ही सारे Trans. होते हैं.
अगर आप सोच रहें हैं कि अगर आपका Account एक या दो मे अलग-अलग Account है और आप Transfer नहीं कर सकते तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप अलग-अलग बैंक के pin बनवा सकते हैं और किसी भी बैंक मे से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं और इसकी मदद से अप शॉपिंग भी कर सकते हैं. इससे आप कोई भी Payment दे सकते हैं मतलब अगर कोई भी मूवी टिकिट के पैसे, Airline टिकिट के पैसे, मोबाइल रीचार्ज या फिर DTH रीचार्ज हो आप कोई भी रीचार्ज इससे कर सकते हैं.
UPI के फायदे क्या है?
जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि UPI बहुत ही Important है आर इसका आने वाले समय मे बहुत ही ज्यादा use बढ़ रहा है तो नॉर्मल सी बात है कि आप इसके फायदे के बारे मे जरूर सोच रहे होंगे तो हम आपको इसके Benefits बताते हैं.
- इसके माध्यम से आप 24×7 फ़ंड ट्रान्सफर कर सकते हैं.
- इसका एक और बेनिफ़िट ये है कि इसमे हम एक साथ बहुत सारे बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं
जोकि UPI मे शामिल है आर इसमे आप एक साथ बहुत account जोड़ सकते हैं. - केवल VPS के माध्यम से किसी को भी पैसे भेज भी सकते हैं और किसी से भी पैसे मँगवा सकते हैं.
Conclusion
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको इसमे कुछ Problem है तो आप हमे Comment कर के भी पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – केक खाने के Benefits और Side Effects