Green Pin क्या है?

Green Pin क्या है?
Green Pin क्या है?

आज हम आपको बताएँगे कि Green Pin क्या है? अभी तक इसके बारे मे तो आपने शायद सुना ही होगा
लेकिन अगर आपने नहीं भी सुना है तो हम आपको आज बताएँगे कि Green Pin क्या है?

ATM Card जिसके बारे मे तो आपने जरूर सुना ही होगा या फिर ये कहें कि
आपके पास भी ATM Card हो क्योंकि आपको पता ही है
कि आज के समय मे कोई भी इंसान अपने सारे पैसे अपनी Pocket मे नहीं रखते
इसलिए उन्हे जब भी पैसों की जरूरत पड़ती है तो वो ATM Card का use करते हैं
मतलब जिस Bank मे उनका Account होता है वंही से वो अपना ATM Card बनवा लेते हैं
जिससे हमे हर समय अपने Pocket मे पैसे रखने की जरूरत नहीं पड़ती.

Green Pin क्या है?

Green Pin क्या है?

अगर हमारे पास ATM Card है तो हम इसकी मदद से कहीं भी और कितने भी पैसे निकाल कर use कर सकते हैं मतलब अगर आप Shopping कर रहे हो या फिर होटल मे खाना खा रहे हो या फिर कोई भी चीज़ Purchase करते हैं तो आप ATM की मदद से अपनी Payment दे सकते हैं या फिर कई बार ऐसा हो कि आपकी Family मे किसी को पैसे चाहिए और आपके पास Time नहीं है कि आप Bank की ब्रांच मे जा कर पैसे निकलवा कर दे दो तो आप बहुत ही आसानी से उन्हे ATM Card दे कर पैसे निकलवा सकते हो लेकिन ध्यान रखना कि जितना ये हमारे लिए लाभदायक है उतना ही ये हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है.

अगर आप किसी ऐसे बंदे को अपना ATM दे दो जो इसका गलत use करे तो आपको नुकसान हो सकता है इसलिए इसकी Care भी करें क्योंकि आपको पता है कि आज के समय मे किसी के पास भी Time नहीं होता और जल्दी-जल्दी मे वो ATM Card कंही भी रख देते हैं तो वो गलत हाथों मे भी लग सकता है तो We Careful.

Green Pin क्या है? – What is Green Pin in Hindi?

अगर हम पहले अपना ATM बनवाते थे तो हमे उसे Activate करने के लिए सिर्फ हमारे पास
एक Option होता था जिसमे हमे ATM की Bank ब्रांच मे जा कर ATM Pin लेना पड़ता था.

लेकिन अगर आप अभी अपना ATM बनवाते हैं तो हम अपने ATM pin को खुद से generate कर सकते हैं
जिसके लिए आपको बार – बार Bank की ब्रांच मे जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

अगर आपने अभी ही अपना ATM बनवाया है और उसे अभी तक Activate नहीं किया है तो इसके लिए आपके पास एक Option Green Pin का है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना ATM को Activate कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि आपको तो पता ही नहीं है कि Green Pin क्या है और इसको कैसे Generate करें तो don,t worry हम आपको अभी इसके बारे मे पूरी detail देंगे.

Green Pin से क्या-क्या काम हो सकता है?

  • मान ले आपने अभी-अभी अपना new ATM Card बनवाया है और उसका PIN आप Generate कर सकते हैं.
  • अगर आप अपने ATM Card को Generate करने के बाद कभी भी इसका Pin Code भुल जाते हैं तो उसको Forgottan से वापिस देख सकते हैं.

ATM मे Green Pin Generate कैसे करें?

  • इसके लिए आपके पास Bank Registered मोबाइल नंबर होना जरूरी है जिसकी मदद से आप massage भेजोगे.
  • उसके बाद अगर आपके पास मोबाइल नंबर Already Registered है तो आपको अपने फोन मे Create Massage Box मे जा कर एक Massage टाइप करना है.
  • जिसमे आपको Capital letter मे ” DCPIN ” लिखना है और इसके बाद Space छोड़ना है और उसके बाद अपने ATM कार्ड के 16 Digit Number डालने है.
  • Format : – DCPIN<space><16 Digit ATM Card Number >
  • Example : – DCPIN  6076590000000000
  • जब आपका ये format तैयार हो जाए तो उसके बाद आपको Bank के registered Number
    से 5607040 पर Send कर दें.
  • उसके थोड़ी देर बाद आपके पास एक Massage आएगा जिसमे आपके पास 6 Digit का Otp आएगा
    और आपको ये Otp Code आपका ATM का Green Pin है जो आपने अभी-अभी Generate किया है.
  • लेकिन अभी तक सिर्फ हमारा ATM का Green Pin generate हुआ है क्योंकि अभी
    तक इसको हमने Activate नहीं किया है तो आगे देखते हैं कि इसको कैसे Activate करें.
  • अब आपको इस OTP को ले कर आपको अपने ATM के Bank ब्रांच मे जाना होगा क्योंकि इसके लिए हमे Machine मे इसको Swipe करना पड़ेगा.
  • अब आपको यंहा पर अपना ATM Card Machine मे Swipe करना है और यंहा पर आपको कुछ Language दिखाएगा जिसमे से अपने पसंदीदा Language को select करना है.
  • अब आपको Green Pin Option को Select करना है और अपना OTP Code डालना है.
  • उसके बाद आपको Yes पर क्लिक करना है जैसे ही आप ये click करेंगे तो आपके सामने ” Please Enter your new pin ” का Option आएगा जिसमे आपको 4 Digit का Number डालना है.
  • अब आपको दोबारा वही number Re-enter करना है और आपका Green Pin Activate हो जाएगा.

Final Words

इस प्रकार हमारा ATM हम खुद से Generate करके use कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Online पैसे कमाने के लिए Best Android App

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *