हर इंसान को जिंदगी में कभी न कभी हिचकियां का सामना करना पड़ता है. यह कई बार ज्यादा मिर्च वाली या मसाले वाली चीजें खाने की वजह से हो जाता है या दुसरे विकार युक्त होने की वजह से मनुष्य में इस तरह की समस्याएं आ सकती है आज इस आर्टिकल में हम आपको हिचकी दूर करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
हिचकी दूर करने के घरेलू उपाय
अदरक
हिचकी को दूर करने के लिए आप ताजा अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर उनको चूसे इससे आपकी हिचकी की समस्या दूर हो जाएगी.
नींबू का रस
एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच शहद मिलाकर और उसमें थोड़ा सा काला नमक मिलाकर इस को दो से तीन बार इस्तेमाल करने से भी हिचकियां दूर हो जाती है.
बर्फ
अगर आपको हिचकी आने शुरू हो गई है तो उस दौरान आप एक बर्फ का छोटा सा टुकड़ा मुंह में रख लें इससे आपके हिचकियां बंद हो जाएगी.
मुली या पुदीने के पत्ते
अगर आपको हिचकियां आने की समस्या है तो आप मुली या पुदीने के पत्ते चबा-चबाकर सेवन करें इससे आपकी हिचकियां बंद हो जाएंगी.
कच्ची प्याज
हिचकियां बंद करने के लिए आप कच्ची प्याज नमक डालकर इसे खाएं.
काली मिर्च
इस समस्या का निपटारा करने के लिए काली मिर्च को जलाकर उसका धुआं सूंघ लें.
प्याज
हिचकी दूर करने के लिए प्याज के रस में शहद मिलाकर इसे चाटने से भी आपकी हिचकियां बंद हो जाएंगी.
साबुत उड़द
साबुत उड़द को अंगारों पर डालकर इसका धुआं छोड़ने से भी हिचकी की समस्या दूर हो जाती है.
दूध
थोड़ा सा गर्म दूध या एक दो चम्मच गरम घी पी लेने से भी इस समस्या को कम किया जा सकता है.
सोडा
आधा कप पानी में खाने वाला सोडा और नींबू डालकर रोगी को देने से भी हिचकी की समस्या दूर हो जाती है.
पुराना गुड
पुराना और सूखा हुआ गुड पीसकर उसमें पिसी हुई सोंठ मिलाकर इसको सूघने से भी यह समस्या दूर हो जाएगी.
राइ
250 ग्राम पानी में 8 से 10 ग्राम राई उबालकर छानकर उसको गुनगुना-गुनगुना पीने से भी यह समस्या दूर हो जाती है.
हींग
बाजरे के दाने के बराबर हींग को गुड या केले में मिलाकर खाने से भी हिचकी कम हो जाती है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको हिचकियां दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं
Leave a Reply