Whats App की Chat को कैसे Hide करे?

Whats App की Chat को कैसे Hide करे?
Whats App की Chat को कैसे Hide करे?

आज इस आर्टिकल में हम आपको Whats App की Chat को कैसे Hide करे? के बारे में बताएंगे।

  • आज के टाइम हर कोई whatsapp का दीवाना है, ज्यादातर लोग whatsapp के जरिये से ही अपने document और फोटो,विडियो का आदान प्रदान करने का मजा लेते है।
  • इसके अलावा आप अपनी सारी बात whatsapp पर करते है।
  • कई बार क्या होता की घर वाले या फिर आपके दोस्त भी आपका फोन देख लेते है।
  • अपनी पर्सनल chat दिखाने से डरते है तो अब आपको अपने दोस्तों से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब इस प्रॉब्लम का solution हमारे पास है।
  • तो चलिए आपको अब हम बताते है की Whats App की Chat को कैसे Hide कर सकते है।

"<yoastmark

Whats App की Chat को कैसे Hide करे?

हम आप को Whats App की Chat को Hide करने की जानकारी देने जा रहे है।

  1. सबसे पहले आप अपने whatsapp को ओपन करना है।
  2. अब आप जिस chat को hide यानि की छुपना चाहते है, उस chat पर कुछ टाइम के लिए press करना है।
  3. अब आप के लेफ्ट साइड मे एक Archive ऑप्शन के ऊपर क्लिक करेंगे।
  4. आप जैसे ही इस पर क्लिक करेगे तो आपकी Chat hide हो जायेगी.
  5. अब आप अपने मन मे एक question होगा की हम वापिस उस chat  को कैसे लाये?
  6. तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको उस का भी solution हमारे पास है।
  7. Hide हुई Chat को वापस लाने के लिए आपको आपको सभी chat स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाना होगा।
  8. यहाँ पर आपको Archive नाम से आप्शन पर click करना है।
  9. इसके बाद में आपको यहाँ पर सभी hide chat चेक कर सकते है।

Bezel Less Screen क्या है और इसके क्या फायदे है?

Conclusion

  • तो इस प्रकार Whats App की Chat को Hide कर सकते है।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर भी पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – SBI मोबाइल बैंकिंग को कैसे Activate करे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *