आज इस आर्टिकल में हम आपको HTML Paragraph Tutorials in Hindi – Part 4 के बारे में बता रहे है. HTML Paragraph Tutorials in Hindi – Part 4
HTML डॉक्यूमेंट में <p> element
का इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट में paragraph को define किया जाता है. Browser अपने आप whitespace और मार्जिन add कर लेता है.
हम आपको नीचे HTML paragraph element का कोड दे रहे है, जिसका इस्तेमाल करके आप HTML paragraph define कर सकते है.

नीचे हम आपको इसकी आउटपुट दिखा रहे है.




HTML <br/>
Element
<br/> element एक self closing element है जिसका इस्तेमाल line break करने के लिए किया जाता है. जहाँ पर इस element का इस्तेमाल करेंगे वहां से आपका content break होकर next line में चला जाएगा.
<br/> element का Source कोड हम आपको नीचे दिखा रहे है.




इसके आउटपुट हम आपको नीचे फोटो में दिखाएंगे.




HTML <pre>
Element
HTML में <pre> element का इस्तेमाल preformatted text के लिए किया जाता है. इसका मतलब यह होता है की जैसा आपने source code में text लिखा है, वैसा ही आउटपुट आपको browser पर show कर दिया जाएगा.




Output>>>>>>



