HTML Table Tutorials in Hindi – Part 10

HTML Table Tutorials in Hindi - Part 10
HTML Table Tutorials in Hindi - Part 10

आज इस आर्टिकल में हम आपको HTML Table Tutorials in Hindi – Part 10 के बारे में बताने जा रहे है.

HTML में table बनाने के लिए हम <table></table> tag का use करेंगे. जितनी भी बड़ी table हमें चाहिए हम सारा कोड इसी के बीच में लिखेंगे.

HTML Table Tutorials in Hindi - Part 10
HTML Table Tutorials in Hindi – Part 10

इस element के अन्दर हम <tr>,<th> और <td> element का इस्तेमाल करेंगे. जब भी हमने नई row बनानी होगी हम <tr></tr> का इस्तेमाल करेंगे. जब भी हमने एक ही row में कई colum बनाने होंगे तब हम <th> या <td> का इस्तेमाल करेंगे. <th> और <td> का इस्तेमाल हम <tr></tr> के बीच में ही इस्तेमाल करेंगे.

Example

<table>
<tr>
   <th>Table Heading</th>
   <td>Table data</td>
  </tr>
  <tr>
   <td>2nd row data</td>
   <td>2nd row data</td>
  </tr>
</table>

यहाँ पर हमने 2 Row बनाई है इसीलिए हमने 2 <tr> का इस्तेमाल किया है.

HTML Table Caption

अगर आप किसी table को HTML Caption देना चाहते है तो आप <caption> element का इस्तेमाल कर सकते है.

Example

<table>
<caption>Table Caption</caption>
<tr>
<th>Table Heading</th>
<td>Table data</td>
</tr>
<tr>
<td>2nd row data</td>
<td>2nd row data</td>
</tr>
</table>

इसका इस्तेमाल <table> element के बाद में किया जाता है.

Cells that Span Many Columns

colspan attribute का इस्तेमाल किसी एक column को expend करने के लिए किया जाता है.

<th colspan="2">Telephone</th>

Cells that Span Many Rows

rowspan attribute का इस्तेमाल किसी एक row को expend करने के लिए किया जाता है.

<th rowspan="2">Telephone:</th>

HTML Table Style

HTML की table की style के बारे में हम आपको CSS के tutorial में बताएँगे. ,
की किस प्रकार हम किसी table की styling कर सकते है.,

HTML Lists Tutorials in Hindi – Part 11>>>>>>>

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *