आज इस आर्टिकल में हम आपको HTML Text Formatting Tutorials in Hindi – Part 6 के बारे में बताने जा रहे है.

HTML में कुछ स्पेशल element बनाये गए है, जिसकी मदद से आप कुछ स्पेशल इफ़ेक्ट text में दिखा सकते है.
हम <b>
और <i>
element का इस्तेमाल करके किसी भी text bold और italic कर सकते है.
हम आपको नीचे एक लिस्ट में सभी स्पेशल element के बारे में बता रहे है, जिसका इस्तेमाल आप Text Formatting के लिए कर सकते है.
<b>
– Text को Bold करने के लिए<strong>
– Important text बनाने के लिए<i>
– Text को Italicकरने के लिए<em>
– Text को Emphasized करने के लिए<mark>
-Text को Marked करने के लिए<small>
– Text को Small text को बनाने के लिए<del>
– Deleted text Formatting के लिए<ins>
– Inserted text के लिए<sub>
– Subscript text बनाने के लिए<sup>
– Superscript text बनाने के लिए
HTML <b>
, <strong>
और <i>
, <em>
Element
यहाँ पर <b>
और <strong>
का आउटपुट एक जैसा होता है. इसके अलावा <i>
और <em>
का इफ़ेक्ट भी एक जैसा होता है.




इसकी आउटपुट हम आपको नीचे दिखा रहे है.




HTML <small>
Element
<small>
element का इस्तेमाल करके आप किसी भी text को smaller text में convert कर सकते है.








HTML <mark>
Element
इस element का इस्तेमाल करके आप किसी भी text या line को highlight कर सकते है. इसका इस्तेमाल किसी स्पेशल text को दिखाने के लिए किया जाता है.




नीचे हम आपको HTML mark element की आउटपुट दे रहे है.




HTML <del>
Element
इसका इस्तेमाल किसी भी text को deleted या remove text दिखाने के लिए किया जाता है.




इसकी आउटपुट हम आपको नीचे दिखा रहे है.




HTML <ins>
Element
इस element का इस्तेमाल किसी add किये गए text को show करने के लिए लिए किया जाता है.




इस element की आउटपुट हम आपको नीचे दिखा रहे है.




HTML <sup>
Element
इस element का इस्तेमाल किसी text को Superscript बनाने के लिए किया जाता है.




इस element की आउटपुट हम आपको नीचे दिखा रहे है.




HTML <sub>
Element
इसका इस्तेमाल किसी text को Subscript बनाने के लिए किया जाता है.




इस element की आउटपुट हम आपको नीचे दिखा रहे है.



