आज इस आर्टिकल मे हम आपको इग्नू टी.इ.इ जून 2024 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड केसे करे के बारे मे बताएंगे।
- इग्नू ने टी.इ.इ जून 2024 एग्जाम एडमिट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए है।
- अगर आपने TEE जून 2024 के लिए अप्लाई किया हुआ है तो आप एडमिट कार्ड download कर सकते है।
- अगर आपको अपना एडमिट कार्ड download करना चाहते है तो मैं आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने एडमिट कार्ड download कर सकते है।
इग्नू ने 23 मई 2024 को जून में होने वाली परीक्षा के हॉल टिकट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। इग्नू के TEE एग्जाम 1 जून 2024 से शुरू होकर 29 जून 2024 तक चलेंगे।
इग्नू टी.इ.इ जून 2024 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करे</h2>
- IGNOU TEE एग्जाम एडमिट कार्ड download करने के लिए सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद में आपको Hall Ticket for Term End Examination June 2024 का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद में आपको अपने 9 अंकों का इनरोलमेंट नंबर डालना है।
और उसके बाद में आपके कोर्स को सलेक्ट करना है। - इसके बाद में सबमिट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखा दिया जाएगा इसके बाद में आपको प्रिंट का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना एडमिट कार्ड download कर सकते है।
Final Words
यहाँ हमने आपको TEE एग्जाम के एडमिट कार्ड download करने के स्टेप्स के बारे में बताया है।
इसे भी पढ़े – Live Election Result कैसे चेक करें?