UPSSSC मंडी परिषद इंस्पेक्टर, असिस्टेंट, सुपरवाइजर और क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

इग्नू टी.इ.इ जून 2019 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करे
इग्नू टी.इ.इ जून 2019 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करे

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC के द्वारा मंडी परिषद इंस्पेक्टर, असिस्टेंट, सुपरवाइजर और क्लर्क के एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। अगर आपने मंडी परिषद के इंस्पेक्टर, असिस्टेंट, सुपरवाइजर और क्लर्क पोस्ट के लिए अप्लाई किया है तो आप अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकेट UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। यह एग्जाम 30 मई और 31 मई को होंगे. इनके दौरान Junior Assistant, Junior Clerk, Stenographer, Junior Assistant (General Recruitment), Junior Assistant (Special Recruitment), Accounts Clerk, Mandi Supervisor Grade 2 और Mandi Inspector (Amin/ Auctioneer) जोकि मंडी समिति के लिए पद है का एग्जाम होगा. UPSSSC मंडी परिषद इंस्पेक्टर, असिस्टेंट, सुपरवाइजर और क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

UPSSSC मंडी परिषद इंस्पेक्टर, असिस्टेंट, सुपरवाइजर और क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC के द्वारा मंडी परिषद इंस्पेक्टर, असिस्टेंट, सुपरवाइजर और क्लर्क पद का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • इसके बाद में आप Examination Interview पर क्लिक करे जिसके बाद में आपको Download Admit Card का आप्शन दिखाया जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपको Candidate Registration No, Date of Birth (DD/MM/YYYY), Gender और Enter Verification Code सभी फील्ड को अपने फॉर्म और पर्सनल डिटेल्स से भरना है।
  • इसके बाद में आपको Download Admit Card पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे।

Read This -> इग्नू टी.इ.इ जून 2019 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करे

Final Word

  • यहाँ पर हमने आपको upsssc mandi parishad admit card,upsssc mandi parishad exam date,
    upsssc mandi parishad admit card 2019, Junior Assistant, Junior Clerk, Stenographer,
    Junior Assistant (General Recruitment), Junior Assistant (Special Recruitment),
    Accounts Clerk, Mandi Supervisor Grade 2 और Mandi Inspector (Amin/ Auctioneer)
    जोकि मंडी समिति के लिए पद है के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इससे जुडी कोई और जानकारी चाहिए।
  • तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – अल्ट्रासाउंड क्या होता है और इसके कितने रुपए लगते है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *