आज इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया में इस्तेमाल होने वाली सबसे बढ़िया Hosting Provider के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप कोई Website बना रहे हैं या बनाना चाहते हैं तो प्रोफेशनल Website के लिए आपको Hosting के बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है. अगर आप किसी ऐसे फ्री प्लेटफॉर्म पर कोई Website बनाते हैं तो आपको वहां पर इतने feature नहीं मिलते हैं जितने आप paid Hosting पर अपनी Website रख कर उसके ऊपर काम करते हैं क्योंकि वहां पर आप के जितने भी feature है वह अनलिमिटेड होते हैं. इसीलिए हम Hosting का इस्तेमाल करते हैं.

Hosting को कई भागों में डिवाइड किया गया है जैसे कि शेयर Hosting , क्लाउड Hosting या वीपीएस Hosting इसके अलावा भी कुछ Hosting है जिसमें अगर आप कोई ऐसी Website चलाना चाहते हैं जिसमें आपको स्पेशली और बहुत ज्यादा ट्रैफिक आते हैं जैसे कि मान लो flipkart, amazon की Website है उसके ऊपर दिन में बहुत ज्यादा visitor रहते हैं तो उसमें हम shared hosting में काम नहीं कर सकते हैं इसीलिए उसके लिए अलग से स्पेशल hosting इस्तेमाल की जाती है जिनके प्राइसिंग बहुत ज्यादा होते हैं.
यहाँ पर हम आपको सबसे बेस्ट Hosting प्रोवाइडर के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी Website को ऑनलाइन होस्ट कर सकते हैं. अगर आप वर्डप्रेस के द्वारा कोई Website बनाना चाहते हैं तो भी इसके अंदर आपको वह सभी सॉफ्टवेयर मौजूद मिलेंगे जिससे आप वर्डप्रेस भी इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर अपनी खुद की बनाई हुई Website को भी अपलोड करके ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
India में 5 Best Hosting Provider
Hostgator
जहां तक सबसे बढ़िया Hosting के बारे में बात करें तो मैं यहां पर सबसे बढ़िया Hostgator की मानता हूं क्योंकि मुझे इसको इस्तेमाल करते हुए करीबन 1 साल से ऊपर हो गया है. इससे पहले मैंने कुछ और Hosting का भी सहारा लिया था लेकिन उनमें उनका डाउन टाइम बहुत ज्यादा रहता था जिसकी वजह से मेरी Website आधे समय तो बंद ही रहती थी.
जब आपका Traffic बढ़ने लगता है तो इसके आपको अलग-अलग plan भी खरीदने पड़ सकते हैं. Start Up के लिए आपको शेयर्ड Hosting का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका प्राइस लगभग आपको 300 से ₹400 एक वेबसाइट के लिए रहेगा. अगर आप एक से ज्यादा Website इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इनके अलग-अलग प्लान की Website से चेक कर सकते हैं
Bluehost
Bluehost की Hosting भी सबसे बढ़िया Hosting में से आती है क्योंकि इसमें भी आपको कई feature मिलते हैं जो कि नॉर्मल hosting में आपको नहीं मिलते हैं. यहां पर आपको कई तरह के फीचर दिए जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने Website में सिक्योरिटी, बैकअप जैसी प्लगइन को ऑटोमेटिक इंस्टॉल कर सकते हैं और उसकी मदद से आप अपने वेबसाइट के सिक्योरिटी बढ़ा सकते हैं और इसके साथ साथ अगर आप एक प्रॉपर टाइम पर अपनी Website का बैकअप तो रखना चाहते हैं तो उसकी मदद से आप इसको use कर सकते हैं.
Godaddy
Godaddy की Hosting भी अच्छी मानी गई है इसकी लोडिंग स्पीड दूसरे के मुकाबले अच्छी है लेकिन इनके प्लान थोड़े कम है फिर भी अगर आपको शुरुआत करनी है तो Godaddy Hosting आपके लिए बेहतर है.
अगर आपने Godaddy से डोमेन लिया हुआ है और आप Godaddy Hosting का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी Website जल्दी लाइव हो जाती है. इसकी स्पीड भी दूसरे मुकाबले ठीक रहती है.
SiteGround
इस Hosting की मदद से आप अपनी Website को आसानी से इस पर अपलोड कर सकते हैं. यह Website आपको अपने मंथली विजिटर के हिसाब से Hosting देती है अगर मान लो आप के Website पर महीने के 10000 यूजर महीने में ही आते हैं तो आप इसका Startup प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इसके बहुत से प्लान है जो कि विजिटर के हिसाब से रखे गए हैं.
Bigrock
अगर हम सस्ती और अच्छी Web Hosting की बात करें तो यहां पर भी Bigrock का नाम सामने आता है. Bigrock में आप डोमेन परचेज कर सकते हैं इसके साथ-साथ आप इसमें Hosting भी use कर सकते हैं. अगर आपको Hosting और डोमेन दोनों एक ही इसी के इस्तेमाल करते हैं तो आपकी Website जल्दी Live हो जाती है.
Final Words
इस आर्टिकल में हमने आपको भारत में इस्तेमाल होने वाली सबसे बढ़िया पांच Hosting प्रोवाइडर के बारे में बताएं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी Website को लाइव कर सकते हैं इनका इस्तेमाल ब्लॉगिंग के लिए, ई-कॉमर्स Website , बिजनेस Website के लिए इस्तेमाल किया जाता है अगर आप भी अपनी Website को होस्ट करना चाहते हैं तो आप इन 5 वेबसाइट Hosting प्रोवाइडर का इस्तेमाल करें
Leave a Reply