India Speed Post को कैसे Track करें?

ज्यादातर सरकारी डॉक्यूमेंट, ATM Card और बहुत सी चीजें India Post से भेजी जाती है. India Post एक सस्ता और अच्छा साधन है जिसकी पहुँच हर गावँ गली में है इसीलिए ज्यादातर डॉक्यूमेंट इसी के द्वारा भेजे जाते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप India Speed Post को कैसे Track करें?

India Speed Post को कैसे Track करें?

India Speed Post को कैसे Track करें?

  • Post को Track करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास एक internet available mobile और आपका tracking नंबर होना जरुरी है.
  • इसके बाद में आपको Indiapost.gov.in पर विजिट करना है.
  • अब आपको इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से Track N Trace section के नीचे दिए गए Box में अपना Tracking no डालना है.India Speed Post को कैसे Track करें?
  • इसके बाद में आपको Captcha Code डालना है और Track Now पर क्लिक कर देना है.
  • Track Now पर क्लिक करने के बाद में आपको एक टेबल में आपके Speed post की सारी इनफार्मेशन दिखा दी जायेगी.India Speed Post को कैसे Track करें?
  • इस प्रकार आप अपने post को Speed Post tracker की मदद से आसानी से चेक कर सकते है.
  • अगर आप इसके बारे में पूरी डिटेल्स से जानना चाहते है की आपके post की Last Status क्या था? तो आप More Information पर क्लिक करके इसको जान सकते है.India Speed Post को कैसे Track करें?

Note:-

कई बार Speed Post Tracker में Consignment details not found. और Unable to find Consignment details जैसी प्रॉब्लम आपको दिखाई दे सकती है. इसके कई कारण होते है जैसे अगर India Speed Post के server पर आपके Consignment की details update ना हुई हो. कई बार ATM Card का tracking नंबर हमें मिल जाता है लेकिन जब हम उस tracking no से चेक करते है तो हमें Consignment details not found जैसी प्रॉब्लम शो करता है. इसका कारण भी server पर update ना होना है. पर आप चिंता ना करे आपका Consignment regular एक से दुसरे पोस्ट ऑफिस तक पहुंचा दिया जाता है.

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको India Speed Post को कैसे Track करें? इसके बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हम से पूछ सकते है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*