Jio Giga Fiber के Plan Details

Jio All USSD Code Latest Updated 2018
Jio All USSD Code Latest Updated 2018

आज इस post मे हम आपको बताएँगे कि Jio Fiber के Plan Details क्या है.
जिस तरह हमने आपको पहले भी बताया है कि ये एक Company का नाम है
जो high Speed मे इंटरनेट की सुविधा देगा जिसका नाम Jio Giga Fiber का नाम दिया गया है.

Jio Giga Fiber के Plan Details

Jio Broadband क्षेत्र मे अपनी सेवा प्रदान करने जा रही है और इसको start करने का एलान कर दिया है.
अपनी इस Broadband  सेवा का नाम रिलायन्स जियो कंपनी ने जियो गीगा फाइबर रखा है.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Jio Fiber के plan क्या है तो इसके लिए आपको हमारा ये Article पढ़ना पड़ेगा जिसमे आपको बताया जाएगा कि Jio Fiber के Plan Details क्या है?

Jio Fiber क्या है?

Jio Giga Fiber एक Broadband Service है जिसे हाल ही मे रिलायन्स जियो कंपनी ने लॉंच किया है
इसकी मदद से हम बहुत ही fastly Internet को use कर पाएंगे.

आज के समय मे Internet तो सभी इन्सानों का जीने का एक तरीका बन गया है मतलब अगर इंटरनेट नहीं है तो उनके लिए कुछ भी नहीं है और सच कहें तो हम भी उनमे से एक है क्योंकि आज के समय मे हर एक चीज़ के बारे मे Internet मे देख सकते हैं लेकिन हमे 4 G इंटरनेट use करने मे बहुत ज्यादा Problem आ रही है So Jio Giga Fiber के नाम से रिलायन्स जियो कंपनी ने Broadband Service को start किया है जिसमे हमे बहुत ही ज्यादा High Speed मे इंटरनेट को use कर सकेंगे.

Jio Giga Fiber के Plan

जियो गीगा फाइबर को तीन श्रेणियों मे बांटा गया है जिनमे से हम कोई भी श्रेणी का इंटरनेट use कर सकते हैं लेकिन आपको ये तो पता ही है कि अगर हमे बहुत ही ज्यादा High level का Internet का use करना है तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे क्योंकि अच्छी चीजें ज्यादा Costly होती है.

पहली श्रेणी

जियो गीगा फाइबर स्पीड बेस्ट प्लान

जियो गीगा फाइबर स्पीड बेस्ट प्लान के अंदर और भी बहुत सारे प्लान रखे गए हैं जिसमे से आप कोई भी Plan को choose कर सकते हैं जैसे

50 Mbps के इंटरनेट के लिए
  • प्लान की राशि  – 1500 Rs
  • डाटा लिमिट   – 2000 GB
100 एमबीपीएस स्पीड के इंटरनेट के लिए
  • प्लान की राशि  –  2000 Rs
  • डाटा लिमिट    –   1000 GB
200 Mbps स्पीड के इंटरनेट के लिए
  • प्लान की राशि   –  3500 Rs
  • डाटा लिमिट     –   750 GB
400 Mbps स्पीड के इंटरनेट के लिए
  • प्लान की राशि   –  4000 Rs
  • डाटा लिमिट     – 500 GB
600 Mbps स्पीड के इंटरनेट के लिए
  • प्लान की राशि   – 5500 Rs
  • डाटा लिमिट    –  300 GB

दूसरी श्रेणी

जियो गीगा फाइबर वॉल्यूम बेस्ट प्लान

जियो गीगा फाइबर वॉल्यूम बेस्ट प्लान के अंदर और भी बहुत सारे plans रखे गए हैं जिसमे से आप कोई भी Select कर सकते हैं.

5 GB Daily Plan
  • प्लान की तहत मिलने वाली स्पीड   –  अनलिमिटेड
  • प्लान की राशि                              –    1000 Rs
10 GB Daily  Plan
  • प्लान की तहत मिलने वाली स्पीड  –   अनलिमिटेड
  • प्लान की राशि                             –     2000 Rs
20 GB  Daily Plan
  • प्लान की तहत मिलने वाली स्पीड    –  अनलिमिटेड
  • प्लान की राशि                                 –    3000 Rs
40 GB Daily  Plan
  • प्लान की तहत मिलने वाली स्पीड   –    अनलिमिटेड
  • प्लान की राशि                                –      4000 Rs

तीसरी श्रेणी

जियो गीगा फाइबर स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान

इस श्रेणी के प्लान हम आपको नीचे बता रहे है.

500 रुपए का प्लान
  • प्लान की तहत मिलने वाली स्पीड  –  15 mbps
  • डाटा लिमिट                                 –  600 GB
1000 रुपए का प्लान
  • प्लान की तहत मिलने वाली स्पीड  –  25 mbps
  • डाटा लिमिट                                –    500
800 रुपए का प्लान
  • प्लान की तहत मिलने वाली स्पीड   –  अनलिमिटेड
  • डाटा लिमिट                                 –    ———

Final Words

इस प्रकार हमारे पास तीन श्रेणियों मे Jio Giga Fiber को बांटा गया है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये पोस्ट समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Jio Phone 2 Full Specification & Price In India

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *