आज इस आर्टिकल में हम आपको Jio Prime Membership Offer Till March 2019 के बारे में बताएँगे की आपको जिओ की Prime Membership के लिए 99 रूपए का रिचार्ज करना है या नही करना है. अभी हाल ही में Jio Prime Membership में कुछ बदलाव किये गए है जिनको ध्यान में रखकर आपको रिचार्ज करवाना है.
Jio Prime Membership Offer for Old Prime Member
जिनका Jio Prime Membership एक्टिवेट है उनको रिचार्ज करवाने की जरूरत नही है. उनका Jio Prime Membership आटोमेटिक 1 April 2018 को extend होकर 31 मार्च 2019 तक हो जाएगा. इसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरूरत नही है. आप अपनी Jio Prime Membership की डिटेल अपने JIO एप्लीकेशन से चेक कर सकते है.
कंपनी ने यह भी बताया है की यह एक कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर है और यह सीमित समय के लिए है. जिसको जितना जल्दी हो सके आप अपने JIO app से चेक करे.
Jio Prime Membership Offer for Non Prime Member
जो Jio Prime Membership Offer का हिस्सा नहीं थे और वो 2018-19 के Jio Prime Membership Offer लेना चाहते है उनको 99 रूपए का रिचार्ज करवाना होगा. इसके बाद में ही Jio Prime Membership Offer लागू होगा. लेकिन आपको रिचार्ज 1 अप्रैल 2018 के बाद ही करवाना है और आपका Jio Prime Membership Offer 31 मार्च 2019 तक एक्टिवेट हो जाएगा.
How To Activate Jio Prime Membership Free For 1 Year
- सबसे पहले आपको Jio एप्लीकेशन को open करना है.
- एप्लीकेशन होने के बाद में आपको नीचे दिखाए गए फोटो जैसा screen दिखाया जाएगा.
- इसके बाद में आपको Get Now पर क्लिक करना है.
- Get Now पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक और screen दिखाई जायेगी.
- इस screen से आपको Proceed पर क्लिक करना है.
- Proceed पर क्लिक करने के बाद में आपको एक और screen दिखाई देगी.
- इसके बाद में आपको Done पर क्लिक करना है.
तो इस प्रकार आप अपने JIO नंबर की Prime Membership को extend कर सकते है.
अगर आपको यह आप्शन नहीं मिल रहा है तो कोई बात नहीं.
आप थोडा इंतज़ार करे आपको जल्दी ही यह आप्शन अपने jio एप्लीकेशन में मिल जाएगा.
Jio Prime Membership Offer Till March 2019
Search Tag:- jio prime membership news, how to get free jio prime membership, jio prime membership offer 2018
इसे भी पढ़े – Ration Card Online कैसे बनाये?