Ration Card Online कैसे बनाये?

Ration Card Online कैसे बनाये?

आज हम आपको बताएँगे कि Ration Card Online कैसे बनाये? जो हर एक इन्सान के लिए जरुरी है. आज के समय में जितना हमारे लिए आधार कार्ड, voter card जरुरी है उसी तरह हमारे लिए Ration Card भी जरुरी है.

Ration Card क्या है?

Ration Card एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी हमें हर जगह पर जरुरत होती है, जो हमारे बारे में information देता है कि हम किस जाति से संबंधित हैं,

जो हर एक इन्सान को अलग Category में दिखाता है, जो राज्य सरकार की तरफ से लागू किया गया है. आपने पहचान पत्र के बारे में तो सुना ही होगा जो हमारी पहचान करवाता है उसकी जगह पर भी हम Ration Card का use कर सकते हैं.

राशनकार्ड को तीन part में बाँटा गया है जो अलग – अलग आय के according है.

आप जिस भी आय से related हैं आपको उसी के अनुसार Ration Card दिया जायेगा जिसके बारे में हम आपको आज पूरी detail से बताएँगे.

Ration Card की आवश्यकता

राशन कार्ड के बारे में हमने आपको बताया है लेकिन इसके use के बारे में तो आपको शायद नहीं पता होगा तो don,t worry. अब हम आपको इसके use के बारे में बताएँगे कि इसकी जरुरत हमें कहाँ–कहाँ पर होती है.

  1. अगर आपके पास पीला Card है तो आपको इसके द्वारा जो भी खाद्य पदार्थ मिलते हैं उनके लिए आपके पास के लिए Ration Card होना जरुरी है.
  2. काफी सरकारी स्कीम के लिए भी आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है
  3. उज्ज्वला योजना के बारे में तो आपने सुना ही होगा
    • जिसके अंतर्गत हमें फ्री गैस कनेक्शन मिलता है उसके लिए भी आपको Ration Card की जरुरत पड़ेगी.
  4. अगर आप LPG का कनेक्शन घर में करवाना चाहते हैं, तो भी आपको Ration Card की जरुरत पड़ेगी.
  5. अगर हम School या College में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो भी आपको Ration Card की जरुरत पड़ेगी.

इस प्रकार हम देख सकते हैं कि Ration Card की बहुत सारी जगह पर जरुरत होती है तो हम कह सकते हैं कि हमारे पास Ration Card का होना बहुत ही जरुरी है.

रेडियो का आविष्कार किसने किया और कब?

Ration Card के प्रकार

Ration Card को तीन अलग-अलग भागों में बाँटा गया है.

  1. जो सबसे गरीब प्रणाली से सबंधित रखते हैं उन्हें अंत्योदय part में रखा जाता है,
    • जिस घर में कोई वृद्ध है या उनके घर में कोई पैसे कमाने वाला नहीं है
    • उसको इस Category में रखा जाता है इन्हें पीला Card दिया जाता है.
  2. जिसकी आय 10000 से कम है,
    • और जो गरीब रेखा से नीचे वाले इन्सान होते हैं,
    • उन्हें BPL Card की Category में रखा जाता है,
    • इनको जो Card दिया जाता है उसका रंग नीला, गुलाबी या लाल होता है.
  3. जो गरीब रेखा से ऊपर होते है
    • उन्हें APL Card की Category में रखा जाता है
    • इनके लिए कोई भी आय निर्धारित नहीं है इस Card का रंग हरा होता है.

राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. परिवार पहचान पत्र ( फॅमिली आई डी )
  2. फॅमिली आई डी में रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर

Ration Card Online कैसे Apply करें?

  • Online Ration Card Apply करने के लिए नजदीकी csc सेंटर पर जाना पड़ेगा
  • आपको इस site पर जाना है और आवेदन फॉर्म भरना है
  • उसमे सारी detail और जरुरी दस्तावेज attach करके submit करवाने है हैं.
  • उसके बाद 15 या 30 दिन में आपका ration card बन कर आ जायेगा
  • Status चेक करने के लिए आपको Ref.no. देना है जो आपको आवेदन करते समय मिलता है.

इस प्रकार हम घर पर बैठे बहुत ही आसानी से Ration Card online apply कर सकते हैं अगर आपको अभी भी कुछ doubt है या कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *