खेलों में कोच कैसे बनते है

खेलों में कोच कैसे बनते है.
खेलों में कोच कैसे बनते है.

आज हम आपको इस आर्टिकल में खेलों में कोच कैसे बनते है के बारे में जानकारी देंगे।और ये भी बताने जा रहे है कि कोच केसे बना जाता है।

लाइफ में कुछ बनने के लिए यह एक नया करियर है लेकिन आज की तेजी से भागती जीवनशैली और कारोबारी दुनिया में तेजी से इसकी मांग बढती जा रही है।लेकिन कोच के रूप में करियर की शुरुआत करना रोमांचक और चुनौतिपूर्ण हो सकता है।
इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे की कोच केसे बनें।

लाइफ कोच कैसे बने ?

लाइफ कोच कैसे बनें और इस ब्लॉग में एक बहेतर करियर केसें बनाएं इसके लिए गाइड नीचे दी गई है ।

ऑनलाइन लाइफ कोचिंग कोर्स में एडमिशन लें

इसमें ICF ( इंटरनेशल कोचिंग फेडरेशन ) और EMCC ( यूरोपियन मेंटरिंग एंड कोचिंग काउसिल ) शामिल है। दोनों अत्यधिक प्रतिष्ठित हैं और सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करते हैं जिसमें आप एडमिशन ले सकते हैं।ऑनलाइन कोर्स की तलाश करें। इससें आपको ग्राहकों के साथ व्यवहार करने उन्हें प्रेरित करने और उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियों से अवगत करनें में मदद मिलेगी।

रोजगार प्राप्त करना

किसी भी स्कूल, अस्पताल या कंपनी में लाइफ कोच के रूप में शुरुआत कर सकते हैं इस तरह आप अनुभव हासिल कर सकते हैं।

Web Designing क्या है? Web Design कैसे सीखे?

भारत के लाइफ कोच स्वीकार

भारत के बेस्ट लाइफ कोच के नाम इस प्रकार हैं :-

1. चेतन भगत

2. शिव खेरा

3. शिवानी वर्मा

4. भाविक गांधी

5. सिमरजीत सिंह

दुनिया के बेस्ट लाइफ कोच

नीचे दुनिया के बेस्ट लाइफ कोच के नाम दिए गए है :-

1. टोनी रोबिंस

2. जिम रोहनी

3. वेन डायर

4. निक वुजिसिक

करियर और सेलरी

इंटरनेशनल कोचिंग फेडरेशन का कहना है कि 2015 से दुनिया भर में अनुमानित कोचों की संख्या 53,300 से बढकर 71,000 हो गई है इसकें आलावा आप स्कूलों ,कंपनीयों , निजी संस्थानों , सरकारी एजंसियो आदि के रोप में करियर बना सकते है और कर लेते है सेलरी की बात। भारत में लाइफ कोच का ओसत अनुमानित वेतन pay scale . com के अनुसार 12-50 लाख रूपये प्रति वर्ष होती है हालाकिं, यह अपने अनुभव पर निर्भर करता हैं ।

लाइफ कोच का कार्य क्या होता है

जीवन प्रशिक्षक लोगो उनकी ताकत और कमजोरियां की पहचान करने के लिए मार्गदर्शन करते है और प्रांसगिक कार्यो और रास्तों का सुझाव देकर उनके व्यावसायिक लक्ष्यों , और सम्रग विकास और विकास को प्राप्त करने में मदद करते हैं।

Final Words – खेलों में कोच कैसे बनते है

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको लाइफ कोच कैसे बनते है के बारे में बताया।
  • इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।

इसे भी पढ़े – Web Designing क्या है? Web Design कैसे सीखे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *