LopScoop क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?

LopScoop क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?

आज जिसके पास एंड्राइड मोबाइल है वह आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकता है
क्योंकि आजकल प्ले स्टोर पर इतनी एप्लीकेशन आ गई है
जिसकी मदद से आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
कुछ एप्लीकेशन आपको सर्वे के पैसे देती है, कुछ एप्लीकेशन आपको ब्राउजिंग के पैसे देती है,
कुछ एप्लीकेशन आपको Invite करने पर और उनकी एप्लीकेशन इंस्टॉल करने पर पैसे देती है.
इस तरह की कई एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
आज इस आर्टिकल में हम आपको LopScoop के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं
और इसके साथ साथ आप न्यूज़ भी देख सकते हैं.

LopScoop क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?

LopScoop क्या है?

प्ले स्टोर पर एक ऐसी एप्लीकेशन लांच की गई है जिसकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं और साथ-साथ नवीन समाचार भी देख सकते हैं. इस एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ब्राउज़िंग करने के साथ-साथ आपको इसमें पैसे भी मिलते हैं. इसके अलावा जब आप इसको किसी दूसरे फ्रेंड को इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं तो इंस्टॉल करने के बाद मैं आपको 6 से ₹10 तक का बोनस भी मिलता है.

LopScoop का इस्तेमाल कैसे करें? – LopScoop क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?

Download App & Get Up to 1000 Rs

  • इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा और प्ले स्टोर के बाद में आपको LopScoop सर्च करना है और इसके बाद में आपको LopScoop की एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है
  • इसके बाद में आपको Sign Up पर क्लिक करते हुए अपना मोबाइल नंबर और यूजर नेम रजिस्टर करना है.LopScoop क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?
  • रजिस्टर करने के बाद में आप इसके होम स्क्रीन पर चले जाएंगे जहां पर आपको इसमें न्यूज़ चेक करनी है.
  • न्यूज़ चेक करने के अलावा आप इसमें अपने फ्रेंड को इनवाइट भी कर सकते हैं जब आप इस अपने फ्रेंड को इनवाइट करते हैं तो आपको इसमें 6 से ₹10 का बोनस मिलता है.

LopScoop से पैसे कैसे निकाले?

  • लोक स्कोप से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको डैश बोर्ड में नीचे लिखे गए My ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको Instant Money पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में जितना भी आप अमाउंट Withdraw करवाना चाहते हैं वह लिखकर Withdraw पर क्लिक करना है.

Note-

लेकिन इससे पहले आपको अपना नंबर इस एप्लीकेशन के साथ जोड़ना होगा जिसके लिए आपको Bind or Change Your Paytm Account to Withdraw पर क्लिक करना है. इसके बाद में आपको अपना Paytm नंबर या ईमेल एड्रेस डालना है और उसके बाद में कंफर्म Paytm नंबर और अकाउंट नंबर डालना है और उसके बाद में Bind Now पर क्लिक कर देना है. इसके बाद में आप अपना Paytm नंबर इस एप्लीकेशन के साथ जोड़ पाएंगे और अपना सारा का सारा पैसा Paytm में निकाल सकते हैं

LopScoop से ₹50 तक पैसे कैसे कमाए?

अगर आप LopScoop से ₹50 या इससे ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इनके दूसरी एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी जिसके इंस्टॉल करने पर आपको आपके अकाउंट में ₹50 ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. लेकिन यह 24 घंटे के लिए होता है इस दौरान आप अब इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके ₹50 तक भी कमा सकते हैं.

Final Word – LopScoop क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?

आज इस आर्टिकल में हमने आपको LopScoop से पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है.

इसे भी पढ़े – How to return more than One Value In Function PHP?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *