MAC Address क्या होता है और इसका क्या काम है?

MAC Address क्या होता है और इसका क्या काम है?
MAC Address क्या होता है और इसका क्या काम है?

आज हम आपको बताएँगे कि Computer और मोबाइल मे MAC Address क्या होता है और इसका पता कैसे करें? अभी तक आपने IP Address के बारे मे तो सुना ही होगा लेकिन हम आपको बता देते हैं कि IP Address के अलावा MAC Address भी होता है जो हर उस device में अलग अलग होता है जिससे हम इंटरनेट use करते हैं, मतलब आपको ये तो समझ मे आ ही गया होगा कि ये इंटरनेट से related है क्योंकि हमने आपको ऊपर बताया है कि जिस भी device मे इंटरनेट चलता है उसमे MAC Address होता है. MAC Address क्या होता है और इसका क्या काम है?

MAC Address क्या होता है और इसका क्या काम  है?
MAC Address क्या होता है और इसका क्या काम है?

अगर आप MAC Address के बारे मे जानना चाहते हैं तो आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पढ़ना
पड़ेगा जिसमे आपको हम बताएँगे कि MAC Address क्या होता है
और इसका पता कैसे कर सकते हैं. what is mac address in Hindi?

MAC Address क्या है?

MAC की full form है : – Media Access Control ,MAC एक
identification नंबर होता है जो हर उस device मे होता है, जो Electronic
और Networking से जुड़ा है और यह एक unique और Permanent Address होता है.
इसका use हम किसी भी Computer, Printer, Router और Phone मे करते हैं
या फिर ये कहें कि इन सभी device मे ये permanent होती है.

MAC Address मे 12 digit का Hexa-Decimal में होता है, जो दो- दो के part मे होता है. इन numbers को हम Physical और Hardware address भी कहा जाता है या आप MAC Address के दुसरे नाम भी कह सकते है.

हम आपको ये भी बता देते हैं कि MAC Address को हम Modify नहीं कर सकते. यह  Ethernet, Wifi, Bluetooth etc. सभी प्रकार के network मे use होता है.

MAC को NIC (Network Interface Controller) के मैनुफेक्चर के द्वारा Assign किया जाता है
और यह इसके Hardware मे store होता है.

MAC एक data Link Layer है क्योंकि यह बहुत ही बड़ी तादाद मे use किया जाता है
और आपको पता है कि हमारे पास बहुत सारे तरीके हैं, जिनसे हम नेट use कर सकते हैं तो MAC से हमे पहचान मिलती है कि हम कौन सा Network use कर रहे हैं.

MAC Address का Use

  • अगर आपका PC या Laptop कहीं गुम हो जाता है तो MAC Address की मदद से आप अपने Laptop के Network को Track कर के Location का पता लगा सकते हैं.
  • अगर हम एक साथ कुछ Electronic और Networking Device को Connect या Communicate करते हैं तो वो MAC Address से ही संभव है.
  • अगर आपके पास Router है और आप के Router का password किसी को पता है तो आप अपने PC के Network को MAC Address से secure कर सकते हैं.

MAC Address का पता कैसे लगाए?

अगर आप अपने phone या Laptop मे MAC Address का पता नहीं है
और आप पता करना चाहते हैं तो Don,t Worry हम आपको इस article
मे (MAC Address का पता कैसे करें ) इसके बारे मे पूरी detail से बताएँगे.

  • अगर आप अपने PC या Laptop मे MAC Address का पता लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Run option पर जाना है जिसकी shortcut  window+R है जो हर एक Computer के लिए है अगर आप shortcut करना चाहते हैं तो window+r press करें और अगर mouse की मदद से करना है तो start button पर click कर के Run option पर click करना है.
  • उसके बाद आपको इसमे CMD डालना है और enter कर दे.
  • इसके बाद आपको एक windows दिखाई देगी जिसमे आपको ipconfig/all ये command डाल के enter करना है.

    MAC Address का पता कैसे करें
    MAC Address का पता कैसे करें

  • उसके बाद आपके सामने MAC Address show कर देगा तो बहुत ही आसानी
    से हम Laptop के अंदर MAC Address के बारे मे जान सकते हैं.

Andriod Phone मे MAC Address का पता कैसे लगाए?

  • अगर आप Andriod Phone मे MAC Address का पता लगाना चाहते हैं
    तो इसके लिए आपको setting option मे जाना है.
  • इसके बाद में आपको about phone पर जाना है और उसके बाद आपको networking या Status पर click करना है.
  • उसके बाद आपके सामने MAC Address मिल जाएगा.

Conclusion

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से Laptop और Andriod Phone मे MAC Address का पता लगा सकते हैं. अगर हम Network use करते हैं तो हमारे लिए MAC Address बहुत जरूरी होता है और अगर आप इस Address का पता लगाना चाहते हैं तो हमने इसके बारे मे आपको इस article मे पूरी detail बताई है और अगर आपको इस article मे कंही भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – अश्व संचालन आसन कैसे करे और उसके फायदे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *