आज हम आपको बताएँगे कि MI का Latest Mobile और इसके Features क्या है? आपको तो पता ही है कि MI फोन बहुत ही ज्यादा Use हो रहे हैं क्योंकि इसका हर Version नया होता है और बहुत ही अच्छा होता है. शायद आपके पास अभी भी MI का फोन ही हो लेकिन अब हम आपको बताना चाहते हैं कि चीनी कंपनी ने एक और MI का Phone निकाला है जिसके Features आज हम आपको इस Article मे बताएँगे.

वैसे अब इस कंपनी ने दो नए Features Qin 1 और Qin 2 लॉंच किए हैं. वैसे तो अभी तक जो फोन है उनमे हमे वॉइस कॉल और मैसेजिंग सपोर्ट मिलता है लेकिन इसके अंदर तो हमे कुछ नए Features फोन मे रियल टाइम मल्टी लींग्व्ल वॉइस ट्रांसलेशन सपोर्ट है. यह आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के साथ आता है. वैसे तो दोनों ही variant अभी फिलहाल 199 चीनी युआन की फंडिंग पर उपलब्ध है लेकिन अभी तक ये तो Confirm नहीं है कि इसका लॉंच भारत मे होगा या नहीं या फिर कब होगा.
MI का Latest Mobile
अभी चीनी कंपनी ने Xiaomi Mi7 पर काम कर रही है वैसे तो इस Smartphone को कंपनी ने अगली साल मोबाइल वर्ल्ड conference मे पेश कर सकती है.
अभी तक जो हमने सुना है कि यह फोन 6.01 इंच की फुल विजन डिस्प्ले मिल सकती है. अगर हम बात करते हैं इसके डिज़ाइन की तो वो तो शायद वैसे ही होगा जैसे आजकल के फोन मे आ रहा है. इसके अलावा इसमे सनेप्ड्रग 845 प्रॉसेसर भी मिल सकता है.
इसकी सबसे बड़ी बात तो यहई कि ये इसमे 6GB RAM है और इसके अलावा इसमे जो Camera है वो 16 मेगापिक्सेल का डुयल रियर Camera है.
उसके बाद हम बात करते हैं इसके Rate की तो इसका जो Rate है वो 26000 रुपए का है. इसके अलावा इसमे कोरटक्स -A75 और 630GPU मिल सकता है. इतना ही नहीं इसमे आपको X20 LTE मॉड़म भी मिल सकता है जो 1.2GBPS तक की Download Speed दे सकता है.
जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया था कि इसके दो लॉंच हुए है, एक 6GB की RAM देता है और दूसरा 8 GB RAM प्रदान करता है.
वैसे आपको तो पता ही है कि अभी हल ही मे Xiaomi ने फ्लेगशिप Smartphone Mi Mix 2 को लॉंच किया था जिसके अंदर सिरेमिक की बॉडी दी गई थी.
इसके अंदर आपको 6 GB की RAM दी गई थी. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की थी. इसके अलावा इस फोन मे 5.99 इंच डिस्प्ले दी गई थी और इसमे 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया था.
इसके अंदर पावर के लिए 3400 mAH की बैटरी दी गई थी.
Final Words
इस प्रकार हमारे पास जो MI Latest Phone आया है वो बाकी फोन से best है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको इसमे अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.