आज हम आपकों बताएँगे कि IPPB क्या है और अपना खाता IPPB मे कैसे खोले? वैसे तो आपने शायद इसके बारे मे सुना ही होगा लेकिन अगर आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं है तो आज हम आपकों इस Post मे डीटेल से बताएँगे.
भारतीय डाक ने हाल ही मे अपना Payment Bank Account की शुरुआत की है क्योंकि आपकों तो पता ही है क्योंकि भारतीय डाक ने भारत को डिजिटल बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी इस पेमेंट बैंक को मंजूरी दी है. भारतीय डाक के payment Bank मे कोई भी व्यक्ति खोल सकता है और इस Bank मे आप 1 लाख तक की रकम रखी जाती है.

जिस तरह हमारे पास पहले भी तो Post Office होता है जिसकी मदद से हम अपने Documents को एक-दूसरे के पास भेज सकते हैं और उनके Documents को भी पढ़ सकते हैं जैसे आपको तो पता ही है कि पहले हमारे पास Phone नहीं होता था जिसकी वजह से हम अपने Relative से बात नहीं कर पाते थे लेकिन उस समय मे डाक-विभाग होता था, जिसमे हम अपने Relative को Latter भेजते थे और उनके Latter को पढ़ सकते थे.
हम डाक-विभाग की मदद से उस समय सूचना का आदान-प्रदान करते थे लेकिन अब तो भारतीय सरकार ने Digital India बनाने के लिएहमे बहुत सारी सुविधाएं दी है जिसकी मदद से हम बहुत ही आसानी से सूचना को आदान-प्रदान कर सकते हैं उसी तरह हमारे पास अब एक और तरीका है जिससे हम अपने Payment को भी आदान-प्रदान कर सकते हैं वो भी बिलकुल Safe हो कर क्योंकि ये Govt. की योजना है जिसमे हम Safety ही महसूस करते हैं.
IPPB क्या है?
IPPB Full Form – India Post Payment Bank
इस को 12 January 2017 को लॉंच किया गया था जिसके अंदर हम बहुत सारे काम जैसे Deposit करना, Withdraw करना, पैसों को Transfer करना जैसे बहुत सारे Payment Services इस Payment Bank से किया जाता है, लेकिन दूसरे Banks की तरह ये Customers को Bank Loan की सुविधा नहीं देता है.
इसके अंदर आपका 12 Digit का आधार नंबर ही आपका Account Number होता है, मतलब अगर आप सोच रहे हैं कि इसका कुछ अलग Account Number है तो Don’t Worry इसके अंदर आपका आधार नंबर ही आपका Account Number होता है जिसकी मदद से आप Payment भेज भी सकते हैं और Receive भी कर सकते हैं मतलब आपको अपना Account Number अलग से याद नहीं रखना पड़ेगा.
IPPB के द्वारा दिया गया Interest
- INR 25000 की राशि:- 4.5% का ब्याज
- INR 25000 to INR 50000 की जमा राशि पर:- 5% का ब्याज
- INR 50000 to INR 100000 की राशि पर:- 5.5 % का ब्याज
IPPB में अपना Account कैसे Open करें?
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका अकाउंट IPPB पर हो लेकिन अगर आपको नहीं पता कि ये कैसे Open करें तो हम आपको कुछ Steps बताते हैं जिसकी मदद से आप बौट ही आसानी से अपना Account IPPB पर Open कर सकते है.
इसके लिए हमारे पास दो तरीके हैं जिनमे से आप कोई भी use कर सकते हैं.
- Bank के Access Point पर जा कर Account खुलवा सकते हैं.
- Door Step Banking सुविधा का उपयोग करके भी घर बैठे भी Account खुलवा सकते हैं.
Bank के Access Point की मदद से Account Open कैसे करें?
वैसे सरकार तो यही कह रही है कि आने वाले समय मे बहुत ही जल्द India Post Payment Bank की सुविधा हर गाँव और हर जिले मे दी जाएगी, जिसके अंतर्गत हर जगह पर Computer प्रदान किए जाएंगे क्योंकि आपको तो पता ही है कि ये Digital की मदद से ही काम होता है जिसके लिए आपको कर्मचारी भी दिये जाएंगे जो Bank के अंदर Access Point की अपना Account खुलवा सकेंगे.
यह आपके आस-पास ही मिलेगा लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि आपके आस-पास Access Point कहाँ है तो आप Direct इस लिंक पर https://ippbonline.com/web/ippb/locate-us जा कर भी पता लगा सकते हैं.
Door Step Banking सुविधा की मदद से Account कैसे Open करें :-
- अगर आपको अपने आस-पास का Access Point नहीं मिला है तो आप बैंक की डोर स्टेप की मदद से भी आप IPPB पर अपना Account Open करवा सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको टोल फ्री नंबर 155299 पर फोन करना होगा और उनसे Appointment लेना होगा.
- उसके बाद वो आपको एक SMS के द्वारा आपको Confirmation का Code भेज देंगे.
- उसके बाद आपको इसके Representative से कराई जाएगी और आपके पास पहुंचने का का कार्यक्र्म Confirm करेंगे.
- उसके बाद आपके बताए गए Time व Date को वो आपके डोर पर आएंगे और आपका Account Open कर देंगे जिसके लिए आपका कोई भी Charge नहीं लगेगा.
Final Words
इस प्रकार हमारे पास दो तरीके हैं जिसकी मदद से हम अपना IPPB पर Account Open करवा सकते हैं और इसका use कर सकते हैं. वैसे तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.
Leave a Reply