NFC क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

NFC क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?
NFC क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

दुनिया में कम्युनिकेशन की टेक्नोलॉजी बहुत है जिसकी मदद से हम एक दुसरे से कम्यूनिकेट कर सकते है.
इसी तरह की एक टेक्नोलॉजी है NFC. NFC Full Form:- Near Field Communitcation है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको NFC क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? के बारे में बताने जा रहे है.

NFC क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?
NFC क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

NFC क्या है? –  What is NFC in Hindi?

NFC word जिसकी full form है ( NEAR FIELD COMMUNICATION ) . NEAR means:- नजदीक, FIELD means:- जगह, COMMUNICATION means:- संचार

NFC एक high frequency wireless communication technology है, जो 10 cm से दो डिवाइसो के बीच का data transfer कर सकती है. यह एक तरह की connectivity technology है जैसे ब्लूटुथ, wifi इत्यादि. जिस प्रकार हम ब्लूटूथ से फाइल transfer कर सकते हैं, उसी प्रकार NFC से भी data transfer कर सकते हैं. इसके अलावा हम NFC से बहुत जल्दी और सफलतापूर्वक काम कर सकते हैं. Bluetooth से इतनी speed से डाटा transfer नहीं कर सकते है, लेकिन NFC यह से काम आप बहुत तेज़ कर सकते हैं. जिस प्रकार इन्फ्रारेड को use करने के लिए दोनों device को नजदीक लाना पड़ता है, उसी तरीके से NFC को use करने के लिए भी दोनों device को नजदीक लेके आना पड़ता है.

NFC से हम फाइल ही transfer नहीं कर सकते है, बल्कि इसमें पैसे और बिल भी transfer कर सकते हैं.
इसके अलावा आप मोबाइल वॉलेट का भी use कर सकते हैं,
आजकल तो NFC business card भी शुरू हो गये है, जिसमे हमारी सारी detail होती है.
अगर कोई detail मांगता है,
तो उसके फ़ोन से हमारा फ़ोन attach करने पर सारी डिटेल्स उसके पास चली जाएगी.

NFC का उपयोग कैसे करते हैं?

<yoastmark class=

Mobile Payment

अगर हम किसी मॉल में शोपिंग करने जाते हैं suppose that हम ATM घर भुल जाते हैं तो NFC की हेल्प से payment कर सकते हैं. जिस तरीके से डेबिट card का use करते हैं, वैसे ही NFC enable मोबाइल में डेबिट card की इनफार्मेशन को सेव करके Swiping Machine से टच करवाकर Payment कर सकते हैं.

Device Paring

NFC की हेल्प से हम दो device में pairing कर सकते हैं. WIFI-direct जैसे आसानी से अपने मोबाइल के साथ pairing कर सकते हैं.

Bussiness Cards और Poster

अगर हमारे bussiness की detail हम collect करना चाहते हैं तो NFC का use कर सकते हैं. सबसे पहले हमें अपने फ़ोन का NFC on करना पड़ेगा. उसके बाद जब आप अपने फ़ोन को उस card से टच करेंगे, तो सारी इनफार्मेशन आपके मोबाइल में सेव हो जाएगी, इसी प्रकार आप poster का use कर सकते हैं.

Identity और Tokens

अगर हम NFC को tokens की तरह use करना चाहते हैं, तो भी हम use कर सकते हैं. इसमें सबसे अच्छी बात है, की हमारे document को secure शेयर कर सकते हैं.

Discorse (Communication)

अगर हम NFC की हेल्प से Chat करना चाहते हैं, तो भी कर सकते हैं |
इसमें एक-दुसरे के साथ – साथ passive instrument से भी chat कर सकते हैं.

NFC के फायदे

  • Bluetooth में अगर फाइल transfer करते हैं, तो बिजली ज्यादा खर्च होती, लेकिन NFC में कम बिजली की खपत होती है, तो Bluetooth की अपेक्षा NFC को ज्यादा फायदेमंद है.
  • इसके अलावा कम battery का उपयोग किया जाता है, क्योंकि NFC को 106 kbps 424 kbps तक
    की डाटास्पीड से डाटा के आदान प्रदान के लिए बनाया गया है.
  • अगर हमारा फ़ोन कहीं गुम या चोरी हो जाता है, तो हम अपने card को बहुत जल्दी नियन्त्रण कर सकते हैं,
    ताकि कोई हमारे card का गलत तरीके से use ना कर सके.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको NFC क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर आप पूछ सकते है. NFC in Hindi, the meaning of NFC in mobile in Hindi, NFC technology in mobile means, NFC in jio phone, NFC uses, how to use NFC, NFC ka pura name, what is NFC in jio phone in Hindi

इसे भी पढ़े – मोटा होने के लिए क्या खाना चाहिए

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *