आज हम इस आर्टिकल में आपको Nipah Virus क्या होता है,
और इसके लक्षण और बचाव के तरीके के बारे में बताने जा रहे है,
Nipha वायरस एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसका समय रहते इलाज बहुत जरुरी है.
what is Nipah virus, What is Nipah Virus, and its symptoms and methods of healing, nipha virus kya
hota hai aur iske lakshan aur bachaav ke trike
Nipah Virus क्या है – What is Nipah Virus?
Nipah Virus एक बहुत ही खतरनाक वायरस है. यह चमगादड़ के द्वारा फैलता है. जब चमगादड़ पेड़ के उपर बैठते है तो यह वायरस उन पेड़ों के उपर इस वायरस को छोड़ देते है. धीरे-धीरे यह वायरस पेड़ों के ऊपर लगने वाले फल के अंदर प्रवेश होने लग जाता है. फिर यह धीरे धीरे बढने लग गया है.
चमगादड़ एक ऐसा पक्षी है जो की तेजी से उड़ता है और यह तेजी से उड़ने के साथ साथ यह इस वायरस को जल्दी से फैलाता है. अभी तक इस वायरस ने बहुत से लोगों की जान ले ली है. इस पर कोई रोक नहीं लगाया गया तो यह और भी ज्यादा फ़ेल सकता है. इससे काफी नुकसान भी हो सकता है।
Nipah Virus के लक्षण – Symptoms of Nipah Virus
Nipah Virus एक बहुत ही हानिकारक वायरस है. Nipha वायरस की चपेट में आने वाले व्यक्तियों एन्सेफलाइटिस सिड्रोम के मदद से यह वायरस तेजी से फैलता है जिससे तेज बुखार, दिमाग या सिर में तेज जलन, दिमाग में सूजन और दर्द, मानसिक भ्रम, सांस लेने में परेशानी होती है. इसका संक्रमण ज्यादा बढ़ने पर व्यक्ति कोमा में जा सकता है. कोमा में जाने के बाद व्यक्ति को मृत्यु तक हो सकती है।
Nipah Virus से कैसे बचें – How to Avoid Nipah Virus
अब तक इसकी जांच के अनुसार अब तक इसका न तो कोई टीका बना है और न ही इसकी कोई दवा बनी है लेकिन कुछ बातों को ध्यान रख कर ही या कुछ बातों से सावधान रह कर ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए आपको वायरस के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है. खजूर की खेती करने वाले लोगों में यह वायरस तेजी से फैलता है।
- खजूर के कच्चे फल का सेवन आपको नहीं करना है।
- Nipah वायरस जिन व्यक्तियों में हो चुका है. उनसे कृप्या दूर ही रहिए.
- सूअर के सम्पर्क में आने से बचे.
- यह रोग चमगादड़ की वजह से फैलता है तो ध्यान रहे की आप इन चीजों से दुरी बनाये रखे.
आज हमने आपको Nipah वायरस क्या होता है,
और इसके लक्षण और बचाव के तरीके इसके बारे में बताया है.
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करे कमेंट करे
नोट
अगर आपको यह वायरस फैलता हुआ नजर आए तो उस स्थान को खाली कर दे और किसी और स्थान पर पहुँच जाए क्योंकि यह वायरस जानलेवा है।
इसे भी पढ़े – Fast Food खाने के नुकसान – Side Effect of Eating Fast Food