Notch Display क्या है और इसके फायदे

सबसे सस्ते Notch Display वाले मोबाइल
सबसे सस्ते Notch Display वाले मोबाइल

आजकल एक नयी डिस्प्ले मार्किट में आई है जो की बहुत ही आकर्षक है.
इसको Notch Display के नाम से जाना जाता है. आज मार्केट में बहुत सारे ऐसे फोन आए हुए हैं
और लगभग सभी कंपनियां Notch Display के फोन उतार रही है.
आकर्षक लुक होने की वजह से Notch Display वाले फोन बहुत ज्यादा बिक रहे हैं.
आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Notch Display क्या होती है
और इसके क्या क्या फायदे हैं और कंपनियां इसका इस्तेमाल क्यों कर रही है?

Notch Display क्या होती है

Notch word के दो अलग अलग मीनिंग निकलते हैं जो कि एक हिंदी में translate करने के हिसाब से और दूसरा टेक्निकल भाषा के हिसाब से. जैसा कि पहले के स्मार्टफोन आते थे उनमें डिस्प्ले पूरी स्टेट होती थी वहां पर कोई भी कटिंग वगैरह नहीं होती थी और ना ही कोई चार कोनों के अलावा एक्स्ट्रा कोना होता था, लेकिन Notch Display में डिस्प्ले की length थोड़ी लंबी करके इसको और ज्यादा बढ़ा दिया गया है जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं इस प्रकार की डिस्प्ले को Notch Display कहा जाता है.

Notch Display क्या है और इसके फायदे

कई कंपनियां रैम प्रोसेसर के साथ साथ बेजल लेस स्क्रीन का भी प्रयोग कर रही थी जिसके बीच में Notch Display की शुरुआत हुई और इसके बाद में बहुत से यूजर को यह बहुत ही ज्यादा पसंद आया और कंपनी वालों को इससे यह पता लगा की इससे स्मार्टफोन की बिक्री ज्यादा बढ़ाई जा सकती है.

Notch Display के फायदे

  • Notch Display बहुत ही खूबसूरत होती है.
  • इस डिस्प्ले के इस्तेमाल से आपके नोटिफिकेशन आईकॉन ऊपर आ जाते हैं जिससे की आपके main स्क्रीन पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
  • इस डिस्प्ले में वीडियो देखने का अलग ही मजा है.
  • जो लोग गेम खेलना चाहते हैं उनके लिए यह डिस्प्ले सबसे बेहतर है.
  • फोन के लुक को बढ़ाने में मददगार है.

नुकसान Notch Display के

  • कई अप्लीकेशन Notch Display को ऑप्टिमाइज करने में असमर्थ होती है जिसकी वजह से वह पूरी तरह से screen नहीं देख पाते हैं.
  • कई प्रकार के गेम में इनकी इंफॉर्मेशन भी नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से वह गेम खेल पाना इस मोबाइल इस प्रकार की डिस्प्ले में असंभव सा हो जाता है.

Notch Display वाले सबसे सस्ते मोबाइल

Realme C1 (16 GB) (2 GB RAM)

यह notch display वाला सबसे सस्ता मोबाइल है जिसको आप ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट से ₹7,499 तक खरीद सकते है. इसके प्राइस कम या ज्यादा हो सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक करना होगा.

"</p

Buy Now

Specification

  • 2 GB RAM | 16 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
  • 15.75 cm (6.2 inch) HD+ Display
  • 13MP + 2MP | 5MP Front Camera
  • 4230 Li-ion Battery
  • Qualcomm Snapdragon 450 Octa Core 1.8 GHz Processor
  • Notch Full Screen Display
  • Face Unlock
  • Triple Slot (Dual Active 4G SIMs + Dedicated Memory)

Realme 2 (32 GB) (3 GB RAM)

यह notch display वाला ऊपर वाले से थोडा महंगा मोबाइल है जिसको आप ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट से ₹9,499 तक खरीद सकते है. लेकिन इस फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है जो की ऊपर बताये गए फ़ोन में नहीं है. इसके प्राइस कम या ज्यादा हो सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक करना होगा.

"</p

Buy Now

Specification

  • 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
  • 15.75 cm (6.2 inch) HD+ Display
  • 13MP + 2MP | 8MP Front Camera
  • 4230 Li-ion Battery
  • Qualcomm Snapdragon 450 Octa Core 1.8 GHz Processor
  • Notch Full Screen Display
  • Finger Print and Face Unlock
  • Triple Slot ( Dual Active 4G Sims + Dedicated Memory)

Infinix Hot S3X (32 GB) (3 GB RAM) – Notch Display क्या है और इसके फायदे

यह notch display वाला मोबाइल आपको ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट से ₹9,999 तक खरीद सकते है. लेकिन इस फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है जो की ऊपर बताये गए फ़ोन में नहीं है और इसके अलावा आपको इसमें dual कैमरा मिलता है. इसके प्राइस कम या ज्यादा हो सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक करना होगा.

"</p

Buy Now

Specification

  • 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
  • 15.75 cm (6.2 inch) HD+ Display
  • 13MP + 2MP | 16MP Front Camera
  • 4000 Li-ion Polymer Battery
  • Qualcomm Snapdragon Octa-core Processor
  • Notch Full Screen Display
  • Fingerprint Sensor and Face Unlock

Honor 9N (32 GB) (3 GB RAM)

यह notch display वाला मोबाइल आपको ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट से ₹9,999 तक खरीद सकते है. लेकिन इस फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है जो की ऊपर बताये गए फ़ोन में नहीं है और इसके अलावा आपको इसमें dual कैमरा मिलता है. इसके प्राइस कम या ज्यादा हो सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक करना होगा.

"</p

Buy Now

Specification

  • 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
  • 14.83 cm (5.84 inches) Display
  • 13MP + 2MP | 16MP Front Camera
  • 3000 Battery
  • Kirin 659 Octa Core Processor
  • Full View Display with Notch

Final Word – Notch Display क्या है और इसके फायदे

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Notch Display के बारे में बताया है अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं

इसे भी पढ़े – कान का दर्द दूर करने के घरेलू उपाय

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *