OM Logistics के बारे में बहुत की कम लोग जानते है लेकिन इसके द्वारा बहुत से Consignment भेजे जाते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की OM Logistics का Courier Track कैसे करें? अगर आप OM Logistics Courier Track करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
OM Logistics का Courier Track कैसे करें?
- Courier Track करने के लिए सबसे पहले आपको OM Logistics की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. Link
- इसके बाद में आपको Track Your Shipment पर क्लिक करना है.
- Track Your Shipment में एक नया पेज ओपन होगा.
- अब आपको अपना Tracking Number डालना है और इसके बाद में Submit के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपके Consignment की पूरी डिटेल्स इस पेज पर दिखा दी जायेगी.
OM Logistics Courier Tracking Customer Care Number
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको OM Logistics Courier Track करने के बारे में बताया था. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना चाहते है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.
इसे भी पढ़े – गोंद के लड्डू खाने के Benefits और Side Effects