आज हम आपको बताएँगे कि हम Online पैसे कैसे कमा सकते हैं. आपको भी पता है कि हम सब के लिए पैसा कितना जरुरी है और आज के टाइम में जितना हमारे लिए पैसा जरुरी है उससे कही ज्यादा पैसा कमाना हमारे लिए मुश्किल हो रहा है.
हमें पैसे के लिए पूरा दिन कहीं बाहर रहना पड़ता है और मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन इस समस्या का solution भी हम आपको आज बताएँगे कि किस प्रकार हम पैसा घर पर बैठे online कमा सकते हैं और वो भी बहुत ही आसानी से.
अभी तक आपने net का use कोई भी जानकारी लेने के लिए किया है, लेकिन आज हम आपको बताएँगे कि हम कैसे इससे पैसे भी कमा सकते हैं. अगर आपको थोडा भी computer चलाना आता है तो आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, बस आपको पता होना चाहिए कि हम किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं. अब हम आपको Onilne पैसे कमाने के 10 तरीके बताने जा रहे है.
YouTube
आपने google का नाम तो सुना ही होगा जो बहुत ही ज्यादा बड़ी कंपनी है, जिसका हम सबसे ज्यादा use करते हैं. हम आपको बता देते हैं कि हम you tube की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं. Google YouTube के माध्यम से विडियो को दिखाता है और हम आपको बता देते हैं कि ये विडियो कोई और नहीं हमारे जैसे ही बनाते हैं और अगर आप चाहते हैं कि आपकी you tube पर विडियो हो तो आप भी विडियो बना के डाल सकते हैं.

इसके लिए आपको सिर्फ विडियो बनानी है (वो भी आपकी मर्जी के टॉपिक पर ) और उसे upload करना है. जिससे आप घर पर बैठे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले www.youtube.com इस site पर जाना है और जिस भी topic में आपका interest है या फिर आपको उसके बारे में knowledge है उसी के बारे में अच्च्छी सी विडियो बना के डाल दो. अब आपकी विडियो को जो भी देखेगा, उस click से आप पैसे कमा सकते हैं.
Photo को बेच कर कमाई करना




इन्टरनेट पर बहुत सी कुछ ऐसी site है, जिन पर हम photo को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए कुछ site होती है जैसे www.shutterstock.com, www.shutterpoint.com. इन वेबसाइट पर आप कोई भी photo को बेच कर पैसे कमा सकते हैं.
Apps की मदद से




आजकल आपने देखा होगा कि smartphone और tablets में बहुत सारी नई–नई application आती है, अगर आप खुद से कुछ apps बना सकते हो तो आप बहुत ही आसानी से घर पर बैठे पैसे कमा सकते है.
ब्लॉग पर पोस्ट बना कर




अगर आप किसी भी विषय पर post लिख सकते हैं, तो post लिख के भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं आपको जिस भी topic की knowledge है, उसी के बारे में ही आप post लिख कर डाल सकते हैं. धीरे – धीरे आप कि post google पर आने लगेगी, जिससे कुछ ही टाइम में आपकी post को सब देखने लगेगे, जितने भी आपकी post को देखेंगे उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे. इसके लिए आपको adsense की knowledge होना जरुरी है.
खुद की Book Publish कर के




यदि आपकी लिखने में काफी रूचि है या फिर आपको बहुत ही ज्यादा knowledge है तो आप खुद की book भी लिख कर publish कर सकते हैं जिसकी मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको इस https://kdp.amazon.com/ site से बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी.
ई-ट्यूटर की मदद से




ई-ट्यूटर की मदद से भी हम बहुत ही आसानी से घर पर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं. अगर आपका पढाने में interest है तो आप इस पर पढ़ा कर भी बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. आजकल इसका use बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है और बहुत सारे इस तरीके पैसे कमा सकते हैं.
Buy-Sell Ad की मदद से




अगर आप किसी भी चीज या कुछ भी metter के बारे में ad बना सकते हैं तो आप इसकी मदद से भी पैसे कमा सकते हैं आपको सिर्फ विज्ञापन तैयार करना है और बेचना है.
पुराना समान बेच कर




अगर आपके पास कुछ पुराना समान है तो भी आप घर पर बैठे उसको बेच कर पैसे कमा सकते है, जिसकी आपको photo खींच कर कुछ site पर डालना है जिसके लिए site है- www.olx.in, www.quickr.com
Affiliate Marketing




Online शोपिंग की सभी site ने हमारे लिए घर पर बैठे पैसे कमाने का तरीका बनाया है जिसके लिए आपको amazon site या फिर कोई भी online शोपिंग site पर जाना है और उनके product को बेचना है जिसके लिए आपको site पर जाके affiliate पर click करना है और जो भी product आपको sale करना है उस पर Affiliate link बनालो. जो भी इस link से product को खरीदेगा उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे. इसको हम affiliate marketing कहते हैं.
Paid Review




Paid Review का मतलब है software या कुछ और उत्पादों के लिए रिव्यु लिखना. अगर आपके लिखने की कला बहुत अच्छी है तो आप इससे घर बैठे पैसे कमा सकते हो.
Conclusion
इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से घर पर बैठे online पैसे कमा सकते हैं, हमें उम्मीद है कि आप इस article का फायदा उठा कर पैसे कमाएँगे अगर अभी भी आपको कुछ doubt है तो हमें comment कर के पुछ सकते हैं.
Leave a Reply