पीवी सिंधु कौन है

पीवी सिंधु कौन है
पीवी सिंधु कौन है

आज इस आर्टिकल में हम आपको पीवी सिंधु कौन है के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो निम्न प्रकार से है-

पीवी सिंधु कौन है

पीवी सिंधु एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है इन्होंने अंतराष्ट्रीय ओलंपिक में रजत जीतकर पहली भारतीय महिला होने
का रिकोर्ड बनाया है।

सिंधु पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी।
इनका पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है।

पीवी सिंधु का जन्म

पीवी सिंधु का पूरा नाम पुसरला वेंकट है और उनका जन्म 5 जुलाई सन 1995 को हैदराबाद सिकंदराबाद नामक जिले में हुआ था। सिंधु के पिता भी एक खिलाड़ी थे, और उन्होंने एशियाई खेलो में भारत को volleyball में कांस्य पदक जिताया था। पीवी सिंधु का पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है।

सिंधु का शुरूआती जीवन

पीवी सिंधु ने अपनी पढाई सिकंदराबाद के ओक्सिलियम हाई स्कूल , से प्राप्त की थी जो हैदराबाद में स्थित है।और आगे की पढाई उन्होंने सेंट एन कॉलेज फॉर विमेन , मेहदीपट्टनम , हैदराबाद से MBA डिग्री प्राप्त की।

सिंधु के पिता अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेल चुके थे।और सिंधु के पिता ये ही चाहते थे , कि सिंधु भी उनकी तरह ही volleyball खेले और उनका नाम रोशन करे. पर सिंधु को volleyball में रूचि नहीं थी।

सिंधु ने अपने पिता को बोला कि मै बैडमिंटन खेलना चाहती हूँ. सिंधु ने मात्र 8 साल से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया , और 2001 में आल इंग्लेंड ओपन बैडमिंटन चेंपियनसिप में विजेता रही थी।

Web Designing क्या है? Web Design कैसे सीखे?

CWG 2022 में जीता गोल्ड मैडल

भारत की इस होनहार बेटी ने CWG 2022 में गोल्ड मैडल जीत लिया. सिंधु ने सिंगल्स फ़ाइनल मुकाबले में कनाडा
की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल लि को पहले सेट में 21-15 हराया था।

और दूसरा सेट में उन्होंने 21-13 से जीत हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड जीता।

Final Words

  • आज इस आर्टिकल में हम आपको पीवी सिंधु कौन है के बारे में जानकरी दी है।
  • इसको लेकर अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो आप नीचे कॉमेट कर सकते है।

इसे भी पढ़े –इंडियन आर्मी कैसे ज्वाइन करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *