Gym Trainer बनने के लिए क्या करे?

Gym Trainer बनने के लिए क्या करे?

आज के ज़माने में फिटनेस ट्रेनर की सबसे ज्यादा जरूरत है
इसीलिए हम आपको यहाँ पर Gym Trainer बनने के लिए क्या करे? के बारे में बताएँगे.

अगर आप फ़िटनेस Trainer बनाना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है
और इससे आप अच्छी Income भी कर सकते है।
इसके लिए आपको ज्यादा Qualification की जरूरत भी नही पड़ती है
लेकिन अगर आप Special किसी Field मे डिग्री करना चाहते है
तो आपको +2 मे आपको मेडिकल से या फ़िज़िकल एडुकेशन से Qualify होना पड़ेगा।

Gym Trainer बनने के लिए क्या करे?

अगर आप मेडिकल से +2 करते है तो आप Physiotherapist का डिप्लोमा या डिग्री कर सकते है। Physiotherapist का डिप्लोमा 3 साल का है और डिग्री 4 साल 6 महीने की है। इसके अलावा अगर आपने +2 फ़िज़िकल एडुकेशन की है या आप किसी खेल मे certified है तो आप फ़िज़िकल एडुकेशन से डिग्री कर सकते है।

Trainer कितने प्रकार के होते है?

  • ऐरोबिक Trainer
  • क्लीनिकल एक्सरसाइज़ Trainer
  • जिम और ग्रुप Trainer
  • पर्सनल Trainer
  • Celebrity Trainer

फ़िटनेस कोर्स कहाँ से करे?

  • Gold’s Gym Fitness Institute (GFFI)
  • BFY (Better Fitness for You)
  • Talwalkars Fitness Academy
  • K11 Fitness Academy
  • Sports Authority of India (SAI)

Final Words – Gym Trainer बनने के लिए क्या करे?

अगर आप फ़िटनेस Trainer बनाना चाहते है तो आप उपर बताए गए किसी भी संस्थान मे एड्मिशन ले सकते है अगर आपको सर्टिफिकेट कोर्स करना है तो इसके लिए आपको 3 महीने का कोर्स करना होगा और इसकी फीस संस्थान के हिसाब से अलग अलग है। फीस 18,000 रुपए से लेकर 30,000 तक है और कोर्स पूरा होने के बाद 15,000 से 30,000 तक कमा सकते है।

इसे भी पढ़े – Xiaomi MI 8 Explorer Edition Price and Specification

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *