School Teacher कैसे बने?

School Teacher कैसे बने?

आज हम आपको बताएँगे कि School Teacher कैसे बने?
जिस तरह आपको पता ही है कि हमारे समाज में Teacher को Respect की नज़र से देखा जाता है
और इसी Reason से कुछ बच्चों का Aim Teacher बनना होता है
लेकिन उनको ये पता नहीं होता कि वो School Teacher कैसे बन सकते हैं.
अगर आप भी Teacher बनना चाहते हैं और आपको भी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है
तो हमारे इस Article को पढ़ें जिसके अंदर आपको बताया जाएगा कि School Teacher कैसे बन सकते हैं.

School Teacher कैसे बने?

School Teacher कैसे बने?

School Teacher भी कई तरह के होते हैं जैसे कई तो Primary School के Teacher होते हैं
और कुछ Lecturer होते हैं जो 6th Class के बाद वाले Student को Teach करते हैं
लेकिन अगर आप Primary School के Teacher बनना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको कुछ Step को Follow करना पड़ेगा.

Teacher बनने के आसान Steps

  • अगर आप School Teacher बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बारहवीं पास करनी पड़ेगी. अब बात आती है कि आपको 12th कौन से Subject से पास करनी है तो ये आपके ऊपर Depend है क्योंकि आपको वो Subject Select करना है जो आप Teach करना चाहते हैं जैसे Physics, Science, English या फिर Math etc.
  • अगर आपने कोई भी एक Subject Select कर रखा है तो सबसे ज्यादा आपको उसी Subject पर Focus करना है जो आपने Select किया है जैसे Physics या Math जिसमे आपको पूर्ण रूचि हो.
  • उसके बाद अगर आपकी 10+2 Complete हो जाती है तो अब आपको अपनी Graduation पर ध्यान देना होगा. अगर आप सोच रहें हैं कि आप सिर्फ 12th करने के बाद Teacher लग जाएंगे तो आप गलत सोच रहें हैं क्योंकि उसके बाद आपकी Graduation Complete होनी भी बहुत जरूरी है लेकिन इसके अंदर आप ये भी ध्यान रखें कि आपका जो Favorite Subject है उसी से आपको Graduation Complete करनी है.
  • उसके बाद आपको BED के लिए Apply करना है क्योंकि ये एक Teaching Course है जो पहले 1 Year का होता था लेकिन अब ये 2 साल का कर दिया है. अगर आपने B. Ed Complete कर लिया है तो उसके बाद आप School में Teach कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक Step को और Follow करना पड़ेगा.
  • उसके बाद आपको TET या फिर CTET Clear करना पड़ेगा जो एक तरह Entrance Exam होता है. TET की Full Form Teacher Eligibilty Test होती है. उसके बाद आप CTET भी Clear कर सकते हैं और अब आप एक School Teacher बनने के लिए तैयार हैं. अब आप School Teacher की Post के लिए Apply कर सकते हैं.

Final Words

इस प्रकार आप कुछ Step को Follow करने के बाद School Teacher बन सकते हैं.
आपको लग रहा होगा कि School Teacher बनने के लिए हमें इतने Step को Follow करना पड़ेगा
तो हम आपको बता देते हैं कि कुछ पाने के लिए इतनी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Gym Trainer बनने के लिए क्या करे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *