Tech

फ़ोन का आविष्कार कब हुआ

आज इस आर्टिकल में हम आपको फ़ोन का आविष्कार कब हुआ इसके बारे में जानकारी देंगें-

फ़ोन का आविष्कार कब हुआ

क्या आपको पता है की आज मोबाईल फोन इंसान की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चका है. और आप सोच भी नही सकते की पहले जब मोबाईल फोन नही हुआ करते तब इंसान कैसे रहते थे. और अब दुनिया में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.
मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी हर महीने नए-नए फोन लॉन्च कर रही है. चाहे बच्चे हो या युवा, हर कोई फोन पाने के लिए उत्सुक रहता है. अब मोबाइल केवल बात करने तक ही सीमित नहीं रह गया है. मनोरंजन से लेकर बिज़नेस तक इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. आजकल ऑनलाइन movie देखने, news देखने या पढ़ने, फोटो क्लिक करने, game खेलने इत्यादि उदेश्यों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है.

मोबाईल फोन का आविष्कार कब हुआ

विश्व का पहला मोबाईल फोन का आविष्कार 3 अप्रैल 1973 को अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर के द्वारा किया गया था. जो कि मोतोरोला कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया था.
जिसको सफल बनाने में काफी खर्चा आया. और समय लगा. सन, 1970 मार्टिन कूपर ने मोतोरोला कंपनी को जॉइन कर लिया और फिर वायरलेस फोन बनाने में लग गए. वे और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उन्होंने विश्व का सबसे पहला फोन बना लिया. जिसे 3 अप्रैल 1973 में लॉन्च कर दिया गया.

मोबाईल फोन क्या है

मोबाइल एक ऐसा यंत्र है जिसे किसी दूसरे मोबाइल यूजर से वीडियो कॉल ऑडियो कॉल बात कर सकते हैं और आपके मोबाइल में इंटरनेट है तो नेट का यूज करके आप जो चाहे वह सब कुछ देख सकते हैं.
वीडियो के माध्यम से या टेक्स्ट के माध्यम से दोस्तों आने वाले समय में स्मार्टफोन का यूजिंग और भी ज्यादा बढ़ने वाला है.

गूगल का अविष्कार किसने किया

मार्टिन कूपर कौन थे

मार्टिन कूपर का जन्म 26 दिसंबर 1928 को अमेरिका में शिकागो शहर में हुआ मार्टिन कूपर एक इंजीनियर थे. और उनके माता-पिता यूक्रेन शहर के वासी थे.

भारत में पहला मोबाईल फोन कब आया

भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ की बात करें तो बताया जाता है भारत में पहला मोबाइल फोन का आविष्कार 31 जुलाई 1995 में हुआ था.

सबसे पहले मोबाईल फोन का नाम क्या था

दुनिया के सबसे पहले मोबाईल फोन का नाम motorola dyan TAC था जो 9 इंच था और इसका वजन लगभल 2.5 पाउंड यानि 1.1 किलोग्राम था.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाईल फोन के आविष्कार और उसके इतिहास के बारे में बताया. अगर इसको लेकर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close