Tech

गूगल का आविष्कार किसने किया

आज इस आर्टिकल में हम आपको गूगल का आविष्कर किसने किया और कब किया इसके बारे में जानकारी देंगे –

गूगल का आविष्कार किसने किया

आज के समय में इंटरनेट के बिना एक पल भी रहना मुस्किल है अगर 1 घंटे के लिए इंटरनेट की सेवा बंद कर दी जाए तो गूगल वालो का अरबों करोड़ों का नुकसान हो जायेगा. गूगल के बारे में आज कौन नही जानता. आज के इस दौर में आप अपने फोन में गूगल का इस्तेमाल करते है गूगल क्या है गूगल एक ऑनलाइन इंटरनेट प्रदाता सेवा है गूगल की शुरुआत एक सर्च इंजन के तौर पर हुई थी और आज ये सर्च के अलावा कई प्रकार की सर्विसेज प्रदान करती है.
आज हर क्षेत्र में इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है और आज के समय में इंटरनेट हमारे लिए काफी जरुरी बन गया है . प्रौद्योगिकी का 90 प्रतिशत से भी अधिक भाग इंटरनेट पर ही टिका हैं.
बड़े-बड़े बिजनेस, यहां तक कि पूरे के पूरे देश भी इंटरनेट से जुड़े हुए हैं लेकिन आज हमारे सामने इंटरनेट का जो स्वरूप हैं वो पहले ऐसा नही था. इंटरनेट के आविष्कार के बाद भी इससे जुड़े हुए कई अविष्कार हुए जिसने इसे और भी बेहतर बनाया.

गूगल क्या है ?

गूगल एक सर्च इंजन है जिसके द्वारा आप किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है इंटरनेट की दुनिया मे सबसे बड़े अविष्कारों में से एक हैं. गूगल की शुरुआत भले ही एक सर्च इंजन के तौर पर हुई हो लेकिन आज के समय मे यह एक इंटरनेशनल कम्पनी हैं जिसमे हर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करना चाहता हैं.
विश्व में जब भी इंटरनेट की दुनिया में आविष्कारों की बात होगी तो गूगल की बात ना हो ऐसा हो नही सकता है इसका प्रमुख कारण है गूगल के अविष्कार ने पुरे इंटरनेट दुनिया को बदल के रख दिया. और ये सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है इसके जरिये आप कोई भी जानकारी दुनिया के किसी भी कोने से प्राप्त कर सकते है.

हॉकी खेल के बारे में जानकारी

गूगल का आविष्कार किसने किया था ?

गूगल का अविष्कार sergey brin और larry page ने मिलकर किया था आज हमारे सामने गूगल जिस विस्तृत रूप में उसे यहाँ तक लाने के लिए इसके फाउंडर्स के न जाने कितने इंजीनियर्स और बुद्धिजीवियों का योगदान है.
गूगल का अविष्कार किया गया तो इसमें कोडिंग का काम Scott Hassan के द्वारा किया गया था लेकिन उन्होंने गूगल कंपनी को बीच में ही छोड़ दिया और उन्होंने Willow Garage नामक कंपनी की स्थापना की. इसलिए गूगल का पूरा प्रोजेक्ट Sergey Brin और Larry Page ने पूरा किया.

गूगल का आविष्कार कब हुआ ?

15 सितम्बर 1997 में www.google.com डोमेन Name को ख़रीदा गया था उसके बाद Larry Page और Sergey Brin ने 4 सितंबर 1998 में गूगल को कंपनी के रूप में स्थापित किया लैरी पेज ने कंपनी की शुरुआत करने के लिए फेमली और उनके दोस्तों ने 40000 का कर्ज लिया था ताकि वह गूगल कंपनी की स्थापना कर सके.
आज के समय में गूगल की मार्केट वैल्यू एक ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक है भारतीय रुपए में इसकी कीमत 7,75,00,00,00,00,000.00 है.

गूगल का आविष्कार कहां पर हुआ था ?

गूगल का आविष्कार कैलिफोर्निया (संयुक्त राज्य अमेरिका) में हुआ था.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल का आविष्कार कब हुआ और किसने किया इसके बारे में बताया. और अगर इसके लिए आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट कर सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close