Photoshop में Filter Menu

Photoshop के लिए Frame कहाँ से डाउनलोड करें?
Photoshop Notes Tool & Eyedropper Tool

Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है
जिसके अंदर आज हम आपको Filter Menu के बारे में बताएँगे.
Photoshop के अंदर Filter Menu के अंदर बहुत सारे Option होते हैं
और उनके भी आगे बहुत सारे Option है. Filter Menu के अंदर बहुत सारे Effects होते हैं
जो हम सिर्फ एक Photo में डाल सकते हैं. इसके अंदर जितने भी Effect हैं
उनकी मदद से हम Photo को attractive बना सकते हैं.
अगर आप Filter Menu में से कोई भी Option use करना चाहते हैं
तो इसके लिए जरूरी है कि आपकी Image unlocked हो क्योंकि अगर आप Photo को Unlock नहीं करोगे
तो इसके अंदर कोई भी Effect नहीं दिखाएगा. Filter Menu की मदद से हम Photo को Funny बना सकते हैं
और इसके अंदर हम अलग-अलग तरह के Effect डाल सकते हैं.

Photoshop में Filter Menu
Photoshop में Filter Menu
Contents hide

Extract Option

Filter Menu में सबसे पहला Option Extract का आता है जिसके अंदर हम Photo में Color डाल कर उसे Erase भी कर सकते हैं. इसके अंदर आप जैसे ही Extract Option पर क्ल्कि करेंगे तो आपकी Image की एक और फ़ाइल Open हो जाएगी जिसके अंदर आपको कुछ Option मिलेंगे जैसे : –

Edge Highlighter Tool (B) –

इस Option की मदद से हम Photo में color डाल सकते हैं. अगर आप इस Photo का Color Change करना चाहते हैं तो इसके Right Side में आपको Highlight का Option दिखाई देगा जिसमें से आप कोई भी Color change कर के डाल सकते हैं. इसके ऊपर आपको एक Brush साइज़ का Option भी मिलेगा जिससे आप Color डालने वाले Brush का size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.

Fill Tool (G) –

इसके बाद हमारे पास Fill Tool आता है जो नाम से ही काम बता रहा है. इसकी मदद से हम फोटो में एक बार Click करते ही Photo में Color Fill कर सकते हैं. इसके अंदर हमारे पास वही Color देगा जो आपने ऊपर वाले Option में select किया था.

Eraser Tool (E) –

इसके अंदर हम उस काम को Erase या फिर ये कहें कि उस काम को Clear कर सकते हैं जो हमने पहले Editing किया है. इसके लिए आपको simple Photo पर क्लिक करना है.

Eyedropper Tool (J) –

इसके अंदर हम Color को Pick कर सकते हैं मतलब अगर आपने कोई भी Color किसी और photo में से उठा कर अपनी Photo में डालना है तो इसके लिए आप इस Option का use कर सकते हैं लेकिन ये Option तभी काम करेगा जब आप Right side के Box में से Force Foreground Option पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप कंही से भी कोई भी Color उठा कर use कर सकते हैं.

Zoom Tool (Z) –

इसके अंदर हम उस Photo का size बड़ा कर सकते हैं जो आपने Extract के Option में उठा रखा है.

Hand Tool (H) –

इसके अंदर हम उस Photo को Clear देख सकते हैं जो हमने ऊपर वाले Option से zoom की थी क्योंकि अगर आप Photo को Zoom कर दोगे तो उसे अच्छे से देखने के लिए आपको Hand Tool की जरूरत पड़ेगी.

Liquify Option

Photoshop के अंदर हमारे पास Liquify Option के अंदर हमारे पास बहुत सारे Option आते हैं जो हम आपको एक – एक कर के बताएँगे. इसके अंदर सारे Option Photo के अंदर Effect डालने के लिए ही होते हैं.

Warp Tool (W) –

इस Option के अंदर हम Photo को Mix कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले इस Option पर क्लिक करना है उसके बाद आप जैसे ही Photo पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo Mix हो जाएगी.

Turbulence Tool (A) –

इस Tool के अंदर हम Photo की लहरें बना सकते हैं. इसको use करने के लिए आपको simple इस Option पर क्लिक करना है उसके बाद अपनी Photo पर दो – तीन बार क्लिक करना है उसके बाद आपकी Photo की लहरें तैयार कर सकते हैं.

Twirl Clockwise Tool (R) – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को Left Side Rotate कर सकते हैं. इसको use करने के लिए आपको इस Option पर क्लिक करना है उसके बाद Photo पर Left Click Press करके रखना है तो उसके बाद आपकी Photo का वो हिस्सा Rotate होगा जनहा आपने Cursor रखा था.

Twirl Counter Clockwise Tool (L) –

इसके अंदर हम Photo को Right Side Up की तरफ Clockwise Twist कर सकते हैं. इसको use करने के लिए भी आपको left Click से Photo पर Press करते रहना है.

Pucker Tool (P) –

इस Option के अंदर हम Photo को अंदर की तरफ Pull कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस Option पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Photo मे Left Click Press करते हो इसका Effect Show कर देगा.

Bloat Tool (B) –

इस Tool के अंदर हम Photo को बाहर की तरफ Push कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको Photo पर Left क्लिक Press करते रहना है.

Shift Pixels Tool (S) –

इसके अंदर हम Photo को Blur कर सकते हैं और साथ ही मे हम Photo को Mix भी कर सकते हैं . इसके लिए आपको Simple उस Photo पर Left Click Press करते रहना है.

Reflection Tool (M) –

इस Tool की मदद से हम Photo को फाड़ सकते हैं. इसके लिए आपको Photo पर left click करते रहना है और उसके बाद ही ये Automatic Effect Show करेगा.

Reconstruct Tool (E) –

अगर आपने ऊपर वाले किसी भी Tool से कुछ भी Editing कर रखी है तो उसको Normal करने के लिए आप इस Tool का use कर सकते हैं.

Freeze Tool (F) –

इसके अंदर हम Photo के अंदर Color डाल सकते हैं जिसके लिए आपको Simple Left Click का use करना है.

Thaw Tool (T) –

इसके अंदर हम Color को Remove कर सकते हैं जो आपने ऊपर वाले Option से डाली थी.

Zoom Tool (Z) –

इसके अंदर हम उस Photo को zoom कर सकते हैं जो आपने Select कर रखी है इसके लिए आपको simple left click Press करना है.

Hand Tool (H) –

इसके अंदर हम Zoom Photo को अच्छी तरह से देख सकते है. इसके लिए आपको Hand Tool Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी Photo पर left click करके हम Photo को अच्छे से देख सकते हैं.

Artistic Option

इस Option की मदद से हम Photo मे बहुत सारे अलग-अलग तरह के Effect डाल सकते हैं लेकिन इसके अंदर हमारे पास बहुत सारे Part हैं जिनके बारे मे हम आपको इस Tutorial मे Detail से बताएँगे.

Colored Pencil –

इसके अंदर हमारे पास सबसे पहला Part Colored Pencil का आता है जिसके अंदर आपके पास एक Box आएगा जिसमे तीन Option आएंगे जिसकी मदद से हम Photo मे Editing कर सकते हैं.

  • Pencil Width – इसके अंदर Pencil का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
  • Stroke Pressure – इसके अंदर Photo को Gray Scale मे Scatch कर सकते हैं और उसको Dark या light करने के लिए इसका use किया जाता है.
  • Paper Brightness – इसके अंदर हम Photo के Page की Brightness को कम या ज्यादा कर सकते हैं.

इस तरह इन Option की मदद से हम Photo मे एक Effect डाल सकते हैं.

Cutout –

इस Option के अंदर भी हमारे पास एक Box Open होगा जिसमे हमारे पास कुछ Option हैं.

  • Of Levels –    इसके अंदर आप Photo के अंदर जो Effect डाल रहे हैं उसका Level कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  • Edge Simplicity – इसके अंदर हम Photo के Effect का size बड़ा कर सकते हैं जिससे Effect अच्छी तरह से दिखाई देगा.
  • Edge Fidelity –  इसके अंदर हम Photo के Effect को Highlight करेगा.

इस तरह इसमे आप जैसे ही last मे Ok पर क्लिक करेंगे तो आपको अपनी Photo मे कुछ Effect Show कर देगा.

Dry Brush –

उसके बाद हमारे पास Dry Brush का Option आता है जिसके अंदर भी हमारे पास एक Box Open होगा जिसकी मदद से आप Effect को डाल सकते हैं.

  • Brush Size –इसके अंदर हम उस Brush का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं जिससे हम Photo पर Effect डालेंगे.
  • Brush Detail –इसके अंदर हम Brush के Effect को फैला सकते हैं.
  • Texture – इसके अंदर हम Brush के Effect को Dark या Light करके use कर सकते हैं.

Film Grain –

उसके बाद हमारे पास Film Grain का Option आता है जिसके अंदर आपके पास एक Box Open होगा जिसमे आपको कुछ Option मिलेंगे.

  • Grain – इसके अंदर Photo मे छोटी – छोटी Dot दे कर Photo मे डिज़ाइन देगा जिसको आप यंहा से कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  • Highlight Area – इसके अंदर हम Photo का Background Highlight कर सकते हैं.
  • In-density – इसके अंदर हम Grain के Effect को कम या ज्यादा कर सकते हैं.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo पर Effect Show कर देगा.

Fresco – Photoshop में Filter Menu

उसके बाद हमारे पास Fresco का Option आता है जिसके अंदर आपके सामने एक Box Open होगा जिसमे आपको कुछ Option मिलेंगे

  • Brush Size– इसके अंदर Brush का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखना इसके अंदर Black Colour मे Effect देगा.
  • Brush Detail– इसके अंदर भी Effect तो पीछे वाले Option की तरह ही देगा लेकिन Black Color मे देगा.
  • Texture– इसके अंदर भी हम पीछे वाले Effect को ही Follow कर सकते हैं लेकिन इसमे भी Black Color का Effect देगा मतलब इसके अंदर भी Brush के Effect को Dark या Light कर सकते हैं.

Neon Glow –

इसके अंदर हम Photo पर Color के According Glow डाल सकते हैं. आप जैसे ही इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Box Option आएगा.

  • Glow Size –इसके अंदर Photo मे Glow डालने वाले Circle का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
  • Glow Brightness – इसके अंदर हम Glow की brightness को कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  • Glow Color – इसके अंदर हम जो Photo मे Glow डाल रहे हैं उसका color Change कर सकते हैं.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo पर उस Color का Glow दे देगा जो आपने इसके अंदर Select किया था.

Paint Daubs –

उसके बाद हमारे पास Paint Daubs का Option आएगा जिसके अंदर हम brush की मदद से Paint कर सकते हैं. इसके अंदर भी  हमारे पास एक Box Open होगा.

  • Brush Size – इसके अंदर आप Photo मे Paint Brush का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
  • Sharpness – इसके अंदर हम Photo मे थोड़ा सा Color मे डिज़ाइन डाल सकते हैं. इसके अंदर लाइन के According थोड़ा सा डिज़ाइन देगा जो अलग – अलग Color मे show करेगा.
  • Brush Type – इसके अंदर हमारे पास कुछ Brush के Type मिलेंगे जिनकी मदद से आप Photo मे Brush को अलग – अलग तरह से use कर सकते हैं

जैसे –

  • Simple
  • Light Rough
  • Dark Rough
  • Wide Sharp
  • Wide Blurry
  • Sparkle

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo पर Effect Show कर देगा.

Palette knife –

उसके बाद हमारे पास Palette Knife का Option आएगा जिसके अंदर हम Photo की Stroke को Effect दे सकते हैं इसके अंदर हमारे पास एक Box Open होगा.

  • Stroke Size – इसकी मदद से हम Stroke का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
  • Stroke Detail – इसके अंदर हम Stroke के Effect को dark या light कर सकते हैं.
  • Softness – इसके अंदर हम Stroke को फैला सकते हैं.

Plastic Wrap –

उसके बाद हमारे पास Plastic Wrap का Option आएगा जिसके अंदर हम Photo मे White Color का Effect दे सकते हैं. इसके अंदर भी हमारे पास एक Box Open होगा.

  • Highlight Strength – इसके अंदर हम White Color के Effect को Highlight करने की Strength को कम या ज्यादा  कर सकते हैं.
  • Detail – इसके अंदर हम White Color के Effect को और भी ज्यादा फैला सकते हैं.
  • Smoothness – इसके अंदर हम White Color के Effect को Dark या Light कर सकते हैं.

Poster Edges –

इसके अंदर हम Photo को Posterize कर सकते हैं. अगर आप इस पर Click करेंगे तो आपके सामने एक Box Open हो जाएगा.

  • Edge Thickness – Photo के अंदर आपने जो Posterize किया है उसको Black Color मे show करेगा तो उसको कम या ज्यादा करने के लिए हम इस Option का use करते हैं.
  • Edge Intensity – इसके अंदर Black Color के Effect को Dark या Light करेगा.
  • Pasteurization – इसके अंदर आप Photo के  Pasteurization का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.

Rough Pastels – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को Scratch कर सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Box Open होगा.

  • Stroke Length – इसके अंदर हम उस Stroke की Length को बड़ा सकते हैं जो हमारी Photo को Scretch करता है.
  • Stroke Detail – इसके अंदर हम Scretch के Effect को Dark या Light कर सकते हैं.
  • Texture – इसके अंदर हमारे पास अलग – अलग तरह के Type हैं जो Photo को अलग – अलग तरह से Scretch करता है.

जैसे –

  • Brick
  • Burlap
  • Canvas
  • Sandstone

Scaling –

इसके अंदर Photo मे Scretch को Scale के According फैला देगा.

Relief –

इसके अंदर हम Scaling को Dark या Light कर सकते हैं.

Light Direction –

इसके अंदर हमारे पास अलग – अलग Direction होती है जिससे हम Scretch को हम बहुत सारी Direction दे सकते हैं जैसे –

  • Bottom
  • Bottom Left
  • Top
  • Top Left
  • Right
  • Right Left
  • Left
  • Top Left

उसके बाद आप जैसे ही Ok करेंगे तो आपके सामने Photo पर एक अच्छा Scretch Show कर देगा.

Smudge Stick –

उसके बाद हमारे पास Smudge Stick का Option आएगा जिसके अंदर हम Photo मे हल्का सा Effect दे सकते हैं. इसके अंदर आपके पास पीछे वाले Option ही आएंगे लेकिन उनका Effect हल्का सा Show करेगा.

  • Stroke Length – इसके अंदर Photo के Effect की Length को छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
  • Highlight Area – इसके अंदर उस Area को Highlight करेंगे जो आपने ऊपर वाले Option से Effect डाला था.
  • Intensity – इसके अंदर हम Photo के Effect को Light या dark कर सकते हैं.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo मे वो Effect Show कर देगा जो आपने ऊपर Select किया है.

Sponge –

इसके अंदर हम Photo को फैला सकते हैं जैसे आपके पास पहले एक Tool भी आया था जिसमे आपने Photo को Sponge किया था. इसके अंदर आपके सामने एक Box Open होगा.

  • Brush Size – इसके अंदर आप Sponge के Brush का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
  • Definition – इसके अंदर हम Sponge के Effect को और भी ज्यादा फैला सकते हैं.
  • Smoothness – इसके अंदर हम Photo मे किए हुए Sponge के Effect को Dark या Light कर सके हैं.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo पर Effect डाल देगा.

Under-painting –

इसके अंदर हम Photo के अंदर Painting कर सकते हैं. अगर आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Box Open हो जाएगा.

  • Brush Size – इसके अंदर आप Photo के अंदर किए जा रहे Paint Brush का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
  • Texture Coverage – इसके अंदर हम Photo मे किए जा रहे Paint को कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  • Texture  इसके अंदर हम अलग – अलग तरह के डिज़ाइन की मदद से Photo मे Paint कर सकते हैं.
  • Light Direction – इसके अंदर हम Photo के अंदर Painting को Direction दे सकते हैं.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो Photo के अंदर Painting का Effect दिखा देगा.

Watercolor – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Watercolor Photo मे डाल सकते हैं. इस Option पर क्लिक करते ही एक Box Open हो जाएगा.

  • Brush Detail – इसके अंदर आप Watercolor के Brush को Light या Dark कर सकते हैं.
  • Shadow Intensity – इसके अंदर हम Watercolor की Shadow को Dark या Light कर सकते हैं.
  • Texture – इसके अंदर हमारे पास Texture का डिज़ाइन देगा जो Watercolor की तरह ही Effect देता है.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo मे Watercolor का Effect Show कर देगा.

Brush Strokes Option

उसके बाद हमारे पास Brush Strokes का Option आता है जिसके अंदर हम Photo की Stroke पर Effect डाल सकते हैं लेकिन इसके अंदर भी हमारे पास बहुत सारे Option आते हैं.

Accented Edges –

इसके अंदर आपके पास तीन Option आएंगे जैसे –

  • Edge Width – इसमे हम Photo की Stroke की Width को बड़ा सकते हैं.
  • Edge Brightness – इसमे हम Photo की Stroke की Brightness को कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  • Smoothness – इसमे हम Photo की Stroke को Black Color दे सकते हैं.

उसके बाद अगर आप Ok पर क्लिक करेंगे तो Photo के अंदर Effect Show कर देगा.

Angled Strokes –

इसके अंदर हम Strokes के अंदर Angle के according Effect डाल सकते हैं. इसमे भी हमारे पास एक बॉक्स Open होगा जिसमे कुछ Option आएंगे जैसे –

  • Direction Balance – इसमे हम Photo की Stroke Direction का Balance सही कर सकते हैं.
  • Stroke Length – इसमे हम Photo की Stroke की Length को बढ़ा सकते हैं.
  • Sharpness – इसमे हम Photo की Stroke को Amount के according Sharp कर सकते हैं.

अब अगर आप Ok पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo मे Stroke का Effect Show कर देगा.

Crosshatch – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को लाइन के according Screcth कर सकते हैं. इसके अंदर हमारे पास कुछ Option आएंगे जैसे –

  • Stroke length – इसमे हम Photo की Scretch की Length बढ़ेगी.
  • Sharpness – इसमे हम Photo की Screcth को Sharp कर सकते हैं.
  • Strength – इसमे हम Photo की Scretch की Strength को सही कर सकते हैं.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो आपकी Image मे Screcth का डिज़ाइन दे देगा.

Dark Strokes –

इसके अंदर हम Photo मे Stroke तो देंगे ही लेकिन वो Stroke बहुत ही dark color की होगी. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ Option आएंगे जैसे –

  • Balance – इसमे हम Photo की Stroke का Balance Dark या light कर सकते हैं.
  • Black Intensity – इसमे हम Photo की Stroke को Black Color मे फैला सकते हैं.
  • White Intensity – इसमे हम Photo की Stroke को White Color मे फैला देगा.

उसके बाद आपको Ok पर क्लिक करना है फिर आपको उस Photo मे Dark Stroke दे देगा.

Ink Outlines –

इसके अंदर हम Photo मे Ink Outlines डाल सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो इसमे कुछ Option आएंगे जैसे –

  • Stroke Length – इसके अंदर हम Photo की Ink Outline की Stroke की Length को बढ़ा सकते हैं.
  • Dark Intensity – इसमे हम Ink Outline की Stroke को Dark Color मे फैला सकते हैं.
  • Light Intensity – इसमे हम Ink Outline की Stroke को Light Color मे फैला सकते हैं.

Spatter –

इसके अंदर हम Photo को फैला सकते हैं. इसके अंदर भी हमारे पास कुछ Option आएंगे जिनकी मदद से हम Photo मे Effect डाल सकते हैं जैसे –

  • Spray Radius – इसमे हम Photo को अंदर Spray Radius के according फैला सकते हैं.
  • Smoothness – इसमे हम Photo को Light या dark कर सकते हैं.

Sprayed Strokes – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को Mix कर सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ option दिखाई देंगे जिसकी मदद से हम Photo मे Effect डालेंगे जैसे –

  • Stroke Length – जिस तरह हमारे पास पहले भी ये Option कई बार आया है जिसके अंदर हम उसकी Length को बढ़ा सकते हैं जो हमने Photo मे Effect डालना है.
  • Spray Radius – इसमे हम Photo के Effect को radius दे सकते हैं.
  • Stroke Directions – इसमे हम Photo की Stroke को Direction दे सकते हैं जैसे Left,Right,Top और Bottom etc.

Sumi – e

इसके अंदर हम Photo मे Contrast डाल सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ Option आएंगे जैसे –

  • Stroke Width – इसमे हम Contrast के Effect की Stroke Length को बढ़ा सकते हैं.
  • Stroke Pressure – इसमे हम Contrast के Stroke को Dark या Light कर सकते हैं.
  • Contrast – इसमे हम एक Margin के according Photo मे Contrast डाल सकते हैं.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो इसका Effect आपके Photo पर दे देगा.

Pattern Maker Option

जिस तरह हमारे पास पहले एक Option आया था जिसमे हम Photo का Pattern बना कर use कर सकते थे उसी तरह इस Option मे भी हम Photo के अंदर Pattern Generate कर सकते हैं लेकिन इसके अंदर Photo को कुछ ज्यादा ही Mix कर देता है इसके लिए आपको simple इस Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपके पास एक Box आएगा जिसमे से आपको सबसे पहले Option की मदद से Photo मे थोड़ा सा Selection उठाना है उसके बाद आपको Generate पर क्लिक करना है तो Automatic आपकी Photo का Pattern Generate हो जाएगा. इसकी Short-Cut Command हमारे पास Alt+Shift+Ctrl+X होती है.

Blur Option

उसके बाद हमारे पास Blur का Option आता है जिसके अंदर हम Photo को अलग – अलग तरीके से धुंधला कर सकते हैं. अगर आपको ध्यान है तो ये Option हमारे पास पहले Tools मे भी आ चुका है. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इसके बहुत सारे अलग – अलग भाग Show कर देगा जिसके अंदर हमारे पास बहुत सारे Effect होंगे.

  • Blur – इसके अंदर हम Photo मे हल्का सा Blur डाल सकते हैं.
  • Blur More – इसके अंदर हम Photo को Blur ही करता है. इसमे और ऊपर वाले Option मे कुछ खास Difference नहीं है.
  • Gaussian Blur – इसके अंदर हम Photo को Radius के according Blur कर सकते हैं.
  • Motion Blur – इसके अंदर हम Angle के according Photo को Blur कर सकते हैं.
  • Radial Blur – इसके अंदर आप Amount के according Photo को rotate कर के Blur डाल सकते हैं.
  • Smart Blur –इसके अंदर हम Photo मे Smart तरीके से Blur डाल सकते हैं क्योंकि इसमे Photo मे Black Color मे Blur करता है. इसके अंदर आपके पास Radius और Threshold का Option आएगा जिसको आप जितना भी Light या dark करेंगे उसी के according ये Photo को Blur कर देगा.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो ये Effect Photo मे डाल देगा.

Distort Option

Filter Menu मे Distort के अंदर Photo मे Effect डाल सकते हैं. इसके अंदर हम Photo मे अलग – अलग तरह के Effect डाल सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो एक Box Open हो जाएगा जिसमे हमारे पास कुछ Option आ जाएंगे.

Diffuse Glow –

इसके अंदर हम Photo को अलग – अलग तरीके से Glow दे सकते हैं.

  • Grainniness – इसके अंदर हम Photo मे Effect को dark या light कर सकते हैं.
  • Glow Amount –  इसके अंदर Photo के Effect का Glow कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  • Clear Amount –  इसके अंदर हम Photo के Effect का जो Glow हमने बढ़ाया था उसको कम करने के लिए हम इस Option का use करेंगे.

Glass –

इसके अंदर हम Photo मे Glass के according Effect डाल सकते हैं.  इसके अंदर भी हमारे पास कुछ Option आएंगे.

  • Distortion – इसके अंदर हम Photo मे Effect डाल सकते हैं. अगर आप इस Option को use करेंगे तो इसमे छोटे – छोटे डॉट Show कर देगा.
  • Smoothness – इसके अंदर हम Photo के Effect को फैला सकते हैं.

Texture – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo मे Effect डाल सकते हैं जो कि Texture की According डिज़ाइन दे सकते हैं.इसमे हमारे पास कुछ Option है जैसे –

  • Blocks
  • Canvas
  • Frosted
  • Tiny lens

Scaling –

इसके अंदर हम Scale के According Effect डाल सकते हैं.

Ocean Ripple –

इसके अंदर हम Photo मे Ripple के according Effect डाल सकते हैं.अगर हम इस Option पर क्लिक करेंगे तो हमारे पास एक Box Open हो जाएगा जिसमे आपके पास कुछ Option आएंगे जिनकी मदद से हम Photo मे Effect डाल सकते हैं जैसे –

Ripple Size –

इसमे हम Ripple Effect का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.

Ripple Magnitude –

इसके अंदर हम Ripple के Effect को फैला सकते हैं.

Pinch –

इसके अंदर हम Pinch के according Photo मे Effect डाल सकते हैं. इसमे आप जितना भी Photo को Pinch करोगे उसमे वो Photo को Rotate करके डिज़ाइन दे देगा.

Polar Cordinates –

इसके अंदर हम Photo को Cordinate के According Rotate कर सकते हैं. इसको उसे करने के लिए आपको इस पर क्लिक करना है उसके बाद Automatic Effect Show कर देगा.

Ripple – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को Mix करके Use कर सकते हैं इसके लिए भी आपको Simple Photo पर left click करना है जिसमे Amount का Option आएगा उसमे आप जितनी भी Amount डाल डालेंगे उसके बाद ये Photo पर Automatic Effect डाल देगा.

Shear –

इसके अंदर हम Shear के According Photo को Left और Right कर सकते हैं. इसमे आपके पास एक Box आएगा जिसमे आपके पास कुछ Option आएंगे जैसे –

Wrap Around –

इस पर क्लिक करते ही Photo मे Arrow के According Effect देता रहेगा उसके बाद आप इसको left और right rotate कर सकते हैं.

Spherize –

इसके अंदर आप Photo को Pinch के According Rotate कर सकते हैं. इसमे आप जितनी भी Amount डालेंगे उस के अनुसार Photo मे Effect दे देगा.

Twirl –

इसके अंदर हम Photo को Twirl के According Rotate कर सकते हैं. इसमे आपको Angle मे जितनी भी Amount डालेंगे उस Photo को Rotate कर देगा.

Wave –

इसके अंदर हम अलग – अलग तरह के Waves Create कर सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो इसमे एक Box Open होगा जिसमे आपके पास कुछ option आ जाएंगे जैसे –

Number of Generators : –

इसमे हम जैसे ही Margin डालते ही Automatic इसमे Wave तैयार हो जाएगी.

Wavelength –

इसमे हम Wave Effect की Length बढ़ जाएगी.

Amplitude –

इसके अंदर हम wave का ही एक अलग तरीके का Effect दे देगा.

Scale – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Scale के According waves दे सकते हैं.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो photo के अंदर Wave तैयार कर देगा.

Zigzag –

इसके अंदर हम Zigzag के According Photo को rotate करता है. इसमे आपको Amount डालनी है उसके बाद ये Automatic Photo मे Effect दे देगा.

Noise Option

उसके बाद हमारे पास Noise का option आता है जिसके अंदर हम फोटो को Noise कर सकते हैं. इसके अंदर हमारे पास Photo मे अलग – अलग तरीके से डॉट Show कर देगा. इसके अंदर भी हमारे पास कुछ Option आते हैं जैसे –

Add Noise –

इसमे हम Photo को Amount के According Color मे Noise कर सकते हैं इसके लिए आपको simple left क्लिक को Press करना है उसके बाद ये Automatic Effect Show कर देगा.

Despeckle –

अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपको Automatic इसका Effect दिखा देगा. इसके अंदर Photo को हल्का सा Noise करता है.

Dust & Scratches –

इसके अंदर हम Photo को Dust और scretch कर सकते हैं. इसमे आपको आगे दो Option मिलेंगे जिसकी मदद से आप Photo को कम या ज्यादा Scretch  कर सकते हैं.

Median –

इसके अंदर हम Photo को फैला सकते हैं। इसके लिए आपके पास Radius का option आएगा जिसमे हम Margin डालेंगे उसके बाद ये Photo को फैला देगा.

Pixelate Option

इसके अंदर हम Photo मे Pixel के according Effect देता है. इसमे हमारे पास कुछ Option आएंगे जिनकी मदद से हम Photo मे अलग – अलग तरीके से Pixel के According Effect डाल सकते हैं.

Color Halftone –

इसमे हम Channel के According Effect दे देगा. इसके अंदर हम Channel 1, Channel 2, Channel 3 और Channel 4 आते हैं जिनमे आपको सिर्फ Margin डालना है उसके बाद ये Photo पर Effect दे देगा.

Crystallize –

इसके अंदर हम Photo मे Cell Size के According Style दे देगा.
इस Effect का Size आप बड़ा भी कर सकते हैं और छोटा भी कर सकते हैं.

Facet –

इसके अंदर आपको सिर्फ इस Option पर एक बार Click करना है.
उसके बाद ये Photo मे हल्का सा Effect देता है.

Fragment –

इसके अंदर हम Photo को धुंधला कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस Option पर क्लिक करना है उसके बाद ये Automatic Photo पर Effect दे देगा.

Mezzotint – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हमारे पास कुछ option आते हैं जिसकी मदद से हम Photo मे Dot और Lines डालते हैं जैसे –

  • Fine Dots
  • Medium Dots
  • Grainy Dots
  • Coarse Dots
  • Short Lines
  • Medium Lines
  • Long Lines
  • Stroke Lines
  • Short Strokes
  • Medium Strokes
  • Long Strokes

अगर आप इनमे से कोई भी Effect उठाते हो और Ok पर क्लिक करते हो तो इसका Effect Photo पर दिखा देगा.

Mosaic –

इसके अंदर हम एक Box की तरह Photo मे डिज़ाइन दे सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपको cell Size डालना है उसके बाद ये Automatic ये Photo पर Color के Box का effect Show कर देगा.

Pointillize –

इसके अंदर हम Photo मे Polygon के According Box का Effect दे सकते हैं.
इसमे भी आपको Cell का Size डालना है
उसके बाद आपकी Photo मे अच्छा सा डिज़ाइन Create कर देगा.

Render Option

Render Option के अंदर हम Photo को 3D Rotate कर सकते हैं और साथ ही मे इसके अंदर हम Photo को अलग – अलग Color दे सकते हैं और अपनी Photo को और भी ज्यादा Attractive बना सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपको इसके आगे कुछ और Option भी मिलेंगे जैसे –

3D Transform –

इसके अंदर हम Photo को 3d Angle के according rotate कर सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Box आएगा जिसमे आपको कुछ Tool मिलेंगे जैसे – Selection Tool,Direct Selection Tool,Cube Tool,Sphere Tool,Cylinder Tool,Convert Add Anchor Point Tool,Add Anchor Tool,Delete Anchor Tool,Pan Camera Tool,Trackball Tool,Zoom Tool और Hand Tool. इन सभी Tools की मदद से हम Photo मे बहुत सारे Effect डाल सकते हैं. अगर अपने ये Option छोड़ दिये तो आपको इनका use बिलकुल भी समझ मे नही आएगा लेकिन अगर आपने इनका Effect डाल कर देखा तो आपको इस Option से बहुत ज्यादा मदद मिलेगी.

Clouds –

इस Option पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको अपनी Photo मे एक Mix Color दे देगा.

Difference Clouds –

इसके अंदर हम Photo मे अलग – अलग Color डाल के Clouds तैयार कर सकते हैं.

Lens Flare –

इसके अंदर हम Photo के कुछ Part को Brightness दे सकते हैं
मतलब Photo का कुछ Part Highlight कर सकते हैं.

Lighting Effects – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo के कुछ part को light दे सकते हैं
जिससे हमारी Photo अलग से Highlight हो जाएगी.

Sharpen Option

उसके बाद हमारे पास Filter Menu मे Sharpen का Option आता है जिसके अंदर photo को light या dark कर सकते हैं. इसके अंदर आपके पास कुछ Option आएंगे जिनकी मदद से आप Photo मे Effect डाल सकते हैं जैसे –

  • Sharpen – इसके अंदर हम Photo को हल्का सा Sharp कर सकते हैं.
  • Sharpen Edges – इसके अंदर हम Photo की Sharpness को फैला सकते हैं.
  • Sharpen More – इसके अंदर Photo को Sharp करने के extra Option मिलेंगे जिनसे आप Photo को Sharp कर सकते हैं.
  • Unsharp mask – इसके अंदर हम Photo को Amount,Radius और Threshold के accoding Sharp कर सकते हैं.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo मे अलग से Effect डाल देगा.

Sketch Option

जिस तरह ये Option नाम से ही show कर रहा है कि इसके अंदर हम Photo को अलग – अलग तरीके से Sketch कर सकते हैं. गर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इसके अंदर बहुत सारे Option आएंगे जैसे –

Base Relief –

इसके अंदर हम Photo मे Detail, Smoothness और Light Directions के According Sketch दे सकते हैं. इसके अंदर photo मे एक Color के साथ Sketch देगा.

Chalk & Charcoal –

इसके अंदर हम Photo मे Charcoal Area, Chalk Area और Stroke Pressure के According Sketch डाल सकते हैं जो हल्का सा Color भी साथ मे Show करेगा.

Charcoal –

इसके अंदर हम Photo मे Brown Color मे Photo को Sketch दे सकते हैं
और साथ ही मे आप ये भी ध्यान रखना कि आप जिस भी Photo मे Sketch डाल रहे हो
उसका Size बहुत ही ज्यादा बड़ा दिखाएगा.

Chrome –

इसके बाद हमारे पास Chrome का Option आता है जिसके अंदर हम Photo को पानी के जैसे Create कर सकते हैं. इसके अंदर आपके पास दो Option आएंगे जिनकी मदद से हम Photo मे Effect डालेंगे जैसे – Detail,Smoothness.

Conte Crayon – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को Colored मे Sketch कर सकते हैं.
इसमे भी आपके पास Foreground Level और Background level के दो Option आएंगे
जिनका use यंहा Foreground Color और Background Color को Sketch करने के लिए होता है.

Graphic Pen –

इसके Option की मदद से हम Photo मे Graphic Pen के According Sketch डाल सकते हैं.

Halftone –

इसके अंदर हम Photo को Box के according Sketch कर सकते हैं वो भी Foreground Color के According डाल सकते हैं. मतलब हम इसके अंदर कोई भी Pattern डाल सकते हैं. इसके अंदर हम Size और Contrast के according डिज़ाइन डाल सकते हैं.इसके अंदर एक Pattern का Option भी आएगा जिसके अंदर हम Circle या फिर Dot के According Effect डाल सकते हैं.

Note Paper –

इसके अंदर हम Image को Note paper के According Sketch कर सकते हैं.
इसमे Photo को नहीं उसके Background को डिज़ाइन देता है.
इसके अंदर हम Effect के लिए Image Balance,Graininess और Releif Option की मदद ले सकते हैं.

Photocopy –

जिस तरह नाम से हो Show कर रहा है कि इस Option के अंदर हम Photo की Photocopy Show कर देगा. इसमे आप Photo की Copy उस Color मे कर सकते हैं जो आपके पास Foreground Color मे है. ये Effect डालने के लिए आप Detail और Darkness Option का use कर सकते हैं.

Plaster –

इसके अंदर हम Photo को Plaster के According Color डाल सकते हैं.
इस Photo मे Effect डालने के लिए आपके पास Image Balance और Smoothness Option की help ले सकते हैं. इसके अंदर भी हम Foreground Color के According Effect डाल सकते हैं.

Reticulation –

इसके अंदर हम Photo मे छोटी – छोटी Dot के According Effect डाल सकते हैं. इसके अंदर भी हम Foreground Color का ही use करेंगे. इस Effect को डालने के लिए आपके पास Density, Foreground Level और Background Level Option हैं जिनकी  मदद से आप Photo मे Effect डाल सकते हैं.

Stamp – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को Stamp के According Effect दे सकते हैं इसके अंदर आपके पास दो Option हैं जिनको कम या ज्यादा करने के बाद आप Photo मे Effect डाल सकते हैं जैसे – Light/Dark Balance, Smoothness

इसमे भी हम Foreground Color की मदद से Photo मे Effect डालेंगे.इसमे हमारे पास Image Balance, Smoothness और Contrast के Option हैं जिनकी मदद से हम Photo मे Effect डाल सकते हैं.

Waterpaper –

इसके अंदर हम Photo मे Waterpaper के According Effect डाल सकते हैं. Photo मे ये Effect डालने के लिए हमारे पास Fiber Length,Brightness और Contrast Option की मदद से ले सकते हैं.

Stylize Option

इसके अंदर हम Photo मे अलग – अलग प्रकार के Photo मे Style देंगे. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ और Option भी आ जाएंगे जैसे –

Diffuse –

इसके अंदर हम Photo मे हल्का सा Style दे सकते हैं लेकिन ये Effect डालने के लिए आपके पास Normal,Darken Only,Lighten Only, Anisotropic के Option आते हैं जिसकी मदद से हम Photo मे Effect डाल सकते हैं.

Emboss –

इसके अंदर हम Photo को Color मे Sketch कर सकते हैं. इसके अंदर Effect डालने के लिए हमे Angle,Height और Amount Option की मदद ले सकते हैं.

Extrude –

इसके अंदर हम Size और Depth के Margin के According Photo को Extrude कर सकते हैं.

Find Edges – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को Colored मे Style दे सकते हैं. इसके लिए आपको simple एक बार इस Option पर क्लिक करना है.

Glowing Edges –

इसके अंदर हम Black & White Color मे Style दे सकते हैं. इसके लिए आपके पास दो – तीन Option मिलेंगे जिसकी मदद से हम Photo मे Effect डाल सकते हैं जैसे –

  • Edge Width – इसमे हम Photo के Effect की Width को बढ़ा सकते हैं.
  • Edge Brightness – इसमे हम Photo के Effect की Brightness को कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  • Smoothness – इसमे हम Photo के Effect को फैला सकते हैं.

Solarize –

इसके अंदर आप सिर्फ एक Color के According Photo मे Effect डाल सकते हैं इसके अंदर Photo मे Blue Color मे Half Photo को Screcth कर सकते हैं.

Tiles –

इसके अंदर हम Photo मे Tiles के According Photo मे डिज़ाइन दे सकते हैं. इसके लिए आपके पास दो Option आएंगे जैसे –

  • Number Of Tiles – इसमे आप ये डालोगे कि आपको कितनी Tiles चाहिए.
  • Maximum Offset – इसमे हम Photo के अंदर Tiles Maximum Size मे डाल सकते हैं. इसमे आपको Amount डालनी है और अगर आप इसमे ज्यादा Amount डालते हैं तो ज्यादा बड़ा कर देगा और अगर आप कम Amount डालते हैं तो इसका size छोटा कर देगा.
  • Fill Empty Area With – इसमे हम ये बताएँगे कि Tiles का Color हम Forground color मे से उठाएंगे या फिर Background color मे से उठा कर करना है.

Trace Contour –

इसके अंदर हम Level के According Photo मे Contour Design डाल सकते हैं.

Wind – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को Wind के According डिज़ाइन दे सकते हैं. इसमे Photo को थोड़ा सा खींच देता है. ये Effect डालने के लिए हमारे पास Method और Direction का Option आता है जिसकी मदद से हम Photo मे Effect डाल सकते हैं.

Texture Option

इसके अंदर हम Texture का डिज़ाइन ले सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करते हैं
तो आपके सामने कुछ और Option भी आ जाते हैं जैसे –

Craquelure –

इसके अंदर हम Photo को screcth कर सकते हैं.

  • Crack Spacing – इसमे आप उस Photo को Crack कर सकते हो जो आपने Select कर रखी है.
  • Crack Depth –  इसमे हम Crack के Effect को बड़ा करके use कर सकते हैं.
  • Crack Brightness – इसमे हम Photo के Crack Effect की Brightness को कम या ज्यादा कर सकते हैं.

Grain – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को grain के according Crack कर सकते हैं.
गर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ Option आएंगे जैसे –

  • Intensity – इसमे हम Photo मे Grain के Effect को फैला सकते हैं.
  • Contrast – इसमे हम Photo के Effect को dark या light कर सकते हैं.
  • Grain Type – इसमे आपके पास Grain के बहुत सारे Type हैं
    जिनका use करके हम Photo मे Effect डाल सकते हैं

जैसे

  • Regular
  • Soft
  • Sprinkles
  • Clumped
  • Contrasty
  • Enlarged
  • Stippled
  • Horizontal
  • Speckle

Mosaic Tiles –  Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo मे Tile के according Style दे सकते हैं.
अगर आप इस Option पर क्लिक करते हैं तो आपके पास कुछ Option आ जाएंगे जैसे –

  • Tile Size – इसमे हम Photo के Tile Effect का size बड़ा कर सकते हैं.
  • Grout Width – इसमे हम Photo के Grout की Width को बढ़ा सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo मे Tile के Effect की Width को बढ़ा देगा.
  • Lighten Grout – इसमे हम Photo के Tile Effect को light दे सकते हैं मतलब आप Photo की Brightness को थोड़ा Shining दे सकते हो.

Patchwork –

इसके अंदर हम Photo मे Square के according डिज़ाइन दे सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ Option आएंगे जिनकी मदद से आप Square के Effect को Change करके भी डाल सकते हैं. जैसे –

  • Square Size – इसमे हम Square Effect का size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
  • Releif – इसमे हम Square Effect को Photo मे फैला सकते हैं.

Stained Glass – Photoshop में Filter Menu

इसके अंदर हम Photo को Polygon के according डिज़ाइन दे सकते हैं.
इस Effect मे भी हमारे पास Box ही होते हैं लेकिन ये Box Polygon के जैसे होते हैं.
इसके अंदर जीतने भी Box आप डालोगे वो Colored मे ही Show करेगा.
अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ Option आ जाएंगे जैसे –

  • Cell Size – Polygon Box का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
  • Border Thickness –   इसमे हम Polygon Box के Border की Thickness मतलब मोटाई को बढ़ा सकते
    हो या फिर ये कहें कि इसके Border को dark कर सकते हैं.
  • Light Intensity – इसमे हम Polygon Effect की Light Intensity मतलब Brightness को बढ़ा सकते हैं.

Texturizer –

इसके अंदर हम Photo के Texturizer को कम या ज्यादा कर सकते हैं. इसके अंदर भी हम Photo मे Box ही डालते हैं लेकिन ये Circle के According Box देता है. अगर आप इस Option क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ Option आएंगे जैसे –

  • Texture – इसमे हमारे पास Texture डिज़ाइन के अलग – अलग style आते हैं जैसे – Brick,Burlap,Canvas और Sandstone etc.
  • Scaling – इसमे हम Photo के Effect को Scale के According Adjust कर सकते हैं.
  • Relief –  इसमे हम Photo के Effect को dark करके use कर सकते हैं.

उसके बाद आप जैसे ही Ok पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo मे Texture का डिज़ाइन दे सकते हैं.

Final Word – Photoshop में Filter Menu

इस प्रकार हमारे पास Extract Option के अंदर भी बहुत सारे Option है
जिनका use हम अलग – अलग तरह के Effect डालने के लिए करते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Photoshop में Select Menu

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *