Photoshop में Blur Tool और Dodge Tool

Photoshop के लिए Frame कहाँ से डाउनलोड करें?
Photoshop Notes Tool & Eyedropper Tool

आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop के अंदर Blur Tool और Dodge Tool क्या होता है
और इनका use क्या होता है और इसी के साथ हम आपको ये भी बताएँगे
कि इसके Parts कितने होते हैं और उनका इस्तेमाल किसलिए किया जाता है.
इससे पहले वाले Tutorial में हमने आपको बताया था कि Gradient Tool और Eraser Tool क्या होता है.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको वो Tutorial समझ में आ गया होगा.
आज हम आपको बताएँगे कि हम किसी भी Photo को गौरा और काला कैसे करते हैं
या फिर हमने जो भी Photo ले रखी है उसको  धुंधला कैसे कर सकते हैं.

Photoshop में Blur Tool और Dodge Tool

Photoshop में Blur Tool और Dodge Tool

Blur Tool क्या होता है?

Blur Tool Option के अंदर हम किसी भी Photo को धुंधला कर सकते हैं जैसे आपने किसी भी Newspaper में देखा होगा कि कई बार कोई Image धुंधली होती है. अगर आप किसी भी Image को धुंधला करना चाहते हो तो इसके लिए आपकी Photo Unlock होनी चाहिए जो Layer bar में से कर सकते हैं. उसके बाद आपको simple Blur Tool पर क्लिक करना है और उस Photo में Left Click press करना है तो आपकी Photo धुंधली हो जाएगी.

Sharpen Tool क्या होता है?

Sharpen tool के अंदर हम किसी भी Photo में Scatch कर सकते  हैं. जैसे आपने कई बार देखा होगा कि News Channels पर कुछ Photos पर Scatch होता है तो वो Scatch हम इसी Tool की मदद से ही करते हैं. इसकी use करने के लिए आपको  Photo को Unlock करना है और उसके बाद उस पर simple left click Press करना है तो जैसे ही आप Left click press करोगे तो आपकी Photo Scatch हो जाएगी.

Smudge tool क्या होता है?

Smudge Tool Blur Tool का ही part होता है इसके अंदर हम किसी भी Photo को फैला सकते हैं. इससे पहले हमार एक Tool आया था जिसका नाम Art History tool था जिसके अंदर हम Photo को पूरा फैला सकते थे लेकिन इसके अंदर आप फोटो के अंदर जंहा-जंहा क्लिक करोगे उसके अंदर वही फोटो को फैला देगा.

Dodge Tool क्या होता है.

अगर आप अपनी Photo को गौरा करना चाहते  हैं तो इसके लिए आप Dodge Tool की मदद ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप अपनी Image को Open करें और उसके बाद उस फोटो को Layer bar में से Unlock कर दें जैसे ही आपकी फोटो Unlock हो जाएगी तो उसके बाद आपको Dodge Tool पर क्लिक करना है और Photo में जा कर left क्लिक press करना है तो उसके बाद आपकी Photo का color white हो जाएगा.

Burn Tool क्या होता है?

Burn Tool Dodge Tool क ही part होता है जिसके अंदर हम फोतों पर Black color कर सकते हैं. ये Dodge Tool का Opposite होता है क्योंकि उसमें Photo को गौरा करता है और इसके अंदर हम Photo को Black color कर सकते हैं.

Sponge Tool क्या होता है?

Sponge tool भी Dodge Tool का ही part होता है इसके अंदर हम किसी भी Photo में Black & White color डाल सकते हैं. इसको use करने के लिए भी आपको same Process करना है लेकिन ध्यान रखना कि आपकी फोटो Unlock हो.

Final Word

इस प्रकार हम किसी भी फोटो का color black & white या फिर गौरा कर सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Photoshop में Eraser Tool और Gradient Tool

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *