Photoshop में Eraser Tool और Gradient Tool

Photoshop के लिए Frame कहाँ से डाउनलोड करें?
Photoshop Notes Tool & Eyedropper Tool

Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है
जिसमें आज हम आपको बताएँगे कि Eraser Tool और Gradient tool क्या है
और साथ ही में हम आपको बताएँगे कि इनके Parts कितने है और उनका use क्या है..
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे Photoshop Tutorial में समझ में आ गया होगा.
आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop में अगर कोई भी mistake हो जाती है
या फिर आपको कोई भी काम Erase करना है तो वो कैसे कर सकते हैं.

Photoshop में Eraser Tool और Gradient Tool
Photoshop में Eraser Tool और Gradient Tool

Photoshop में Eraser Tool और Gradient Tool

Eraser Tool क्या है?

Eraser Tool जो नाम से ही show कर रहा है कि इसका काम क्या है. अगर आप किसी भी Photo में कुछ Editing कर रहे हैं और आप से उस Photo में कुछ Mistake हो जाती है तो उसको Erase करने के लिए हम Eraser Tool का use कर सकते हो. इसको use करने के लिए आप उस Photo को open कर जिसके अंदर mistake हुई है और उस Photo को Layer Bar में जा कर Unlock कर लेना जैसे ही आपकी Photo Unlock हो जाती है तो आप उस Photo में हुई Mistake को Erase कर सकते हैं.

Background Eraser Tool क्या होता है?

Background Eraser tool भी Eraser Tool का ही part होता है उसके अंदर हम किसी भी Mistake को Erase कर रहे थे उसी तरह इसके अंदर हम Background Color के According काम को Erase कर सकते हैं. अगर आपने Background Color Blue ले रखा है तो आपका काम Blue Color में Erase हो जाएगा.

Magic Eraser Tool क्या होता है?

ये Tool भी Eraser Tool का ही part होता है. जिस तरह पहले हमारे पास एक Tool आया था जिसका नाम Magic Wand Tool. Magic Wand Tool Option के अंदर हम Selection लेते हैं लेकिन इसके अंदर उस काम को select करता है जो एक Color का है जैसे अगर आप किसी भी Photo में Magic Wand Tool use करते हो तो उसमें Red Color फैला हुआ है उसे select कर लेगा उसी तरह हमारे पास Magic Eraser Tool है जिसके अंदर हम एक color को एक साथ Erase कर सकते हैं.

Gradient Tool क्या है?

Tool Gradient के अंदर हम किसी भी Photo में अच्छे से Editing कर सकते हैं.
Gradient Tool use करने के लिए आपको उस Photo को Open करना है
जिसमें आप editing करना चाहते हो.
उसके बाद उस Photo को Layer Bar में जा कर Unlock कर लें जैसे ही आपकी Photo Unlock हो जाएगी उसके बाद आपको Gradient Tool Option पर क्लिक करना है. अब आपके सामने Option Bar में कुछ Option आएंगे जिसके अंदर आप Gradient में कुछ Change कर सकते हो. इसमें से एक है Mode Option जिसमें कुछ अलग – अलग तरह के Effect होते हैं जैसे : –

Normal, Darken, Multiply, Color Burn, Linear Burn, Pin Light etc. उसके बाद इसमें एक Option आता है Opacity जिसके अंदर हम जो भी Gradient डालते हैं उसको Light या Dark कर सकते हैं. अगर आप इसके अंदर किसी भी Photo का Background Select कर लेते हो और उसके बाद उसके अंदर Gradient use करते हैं तो आपकी Photo को Background में अच्छा सा डिज़ाइन दे देगा.

Paint Bucket Tool क्या होता है?

Paint Bucket Tool के अंदर हम Photo के अंदर वो color डाल सकते हैं जो आपके पास Foreground में होता है. इसे use करने के लिए आपको Photo पर सिर्फ एक बार क्लिक करना है तो ये Photo में color डाल देगा.

Final Words

इस प्रकार Photo के Background में अलग-अलग तरह के color डाल सकते हैं
और अपनी Photo को Attractive बना सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं
कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है
तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – घर पर Biceps कैसे बनायें?

1 Comment

  1. Deepak kumar

    Eraser tool work nahi kar raha hai opacity aur flow kitna rakhe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *