Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है
जिसके अंदर आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop के अंदर जो Edit Menu होता है
उसके अंदर हमारे पास कितने Option होते हैं और उनका use क्या-क्या होता है.
इससे पहले वाले Tutorial में हमने आपको Photoshop के File Menu के Options के बारे में बताया था
जिसकी मदद से हम Photo में अच्छी Editing को Practical use कर सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको वो Tutorial समझ में आ गया होगा.
आज हम आपको बताएँगे कि किसी भी Photo के अंदर हम Color कैसे डाल सकते हैं और उसका डिज़ाइन कैसे Change कर सकते हैं. अगर आपने कोई भी अच्छी Editing कर रखी है तो उसकी Copy कैसे कर सकते हैं. Edit के अंदर हमारे पास बहुत सारे Option हैं इसलिए इन Option को दो – तीन Part में आपको बताएँगे.
Photoshop Edit Menu – Photoshop Hindi Tutorial
Undo
सबसे पहले Edit Menu में हमारे पास जो Option आता है उसका नाम Undo है. अगर आप Photo में कोई भी Editing कर रहे हो और गलती से अगर वो Delete हो जाती है तो उसे वापिस लेके आने के लिए हम Undo Option का use करते हैं. हमारे पास Undo की Short-cut Command Ctrl+Z होती है.
Step Forward और Step Backward
Edit में हमारे पास आगे जो Option आता है उसका नाम Step Forward और Step backward होता है. इसको use करने के लिए सबसे पहले आप कोई भी Shape उठाओगे जैसे हमने 4-5 Rectangle बना रखी है और उसके बाद आप जैसे ही Step backword Option पर क्लिक करेंगे तो आपका कम एक Step पीछे चला जाएगा मतलब सबसे last Rectangle को डिलीट कर देगा उसके बाद आप जैसे ही Backward पर क्लिक करोगे तो आपका कम एक step पीछे चलता जाएगा. अगर आप Step forward पर क्लिक करते हैं तो आपका काम एक – एक Step आगे चलता जाएगा. हमारे पास Step backward की Short-Cut Command Alt+Ctrl+Z होती है और Step Forward की Short-Cut Command Shift+Ctrl+Z होती है.
Cut – Photoshop Edit Menu – Photoshop Hindi Tutorial
उसके बाद Edit menu में हमारे पास जो Option आता है वो Cut का होता है. अगर आपने Photo में कोई भी Selection दे रखा है जैसे Rectangle के According या फिर Eclipse के According उस Selection को cut करने के लिए हम इस Option का use करते हैं. इसकी Short-Cut Command हमारे पास Ctrl+X होती है.
Copy और Paste
उसके बाद हमारे पास Copy का Option आता है जिसके अंदर आप उस Part की Copy कर सकते हो जो आपने Photo में Select कर रखा है. इसको use करने के लिए आपको पहले उस Photo को Open करना है जिसकी आप Copy करना चाहते हैं. उसके बाद उस Photo में Selection ले और Edit में जा कर Copy कर दें लेकिन इसको बाद में आपको Space बताना पड़ेगा कि आपको इस काम की Copy कंहा करना चाहते हो और उसके बाद वंहा आपको इस काम को Paste करना है जो हम Edit Menu के Option से कर सकते हैं. हमारे पास Copy की Short-Cut Command Ctrl+C होती है और Paste की Short-Cut Command Ctrl+V होती है.
Paste Into
Edit के अंदर हमारे पास एक ऑप्शन Paste Into का आता है. पहले हमारे पास एक Option आया था जो Paste का था उसके अंदर हम कोई भी काम की Copy करने के बाद उसको Paste करते थे लेकिन Paste Into Option के अंदर हम सबसे पहले काम को Select करेंगे और उस काम की Copy कर देंगे उसके बाद आप जैसे ही Paste Into ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो उस काम की copy कर देगा लेकिन इसे देखने के लिए आपको Move tool से आपको Rotate करके देखना पड़ेगा. इसकी Short-Cut Command Shift+Ctrl+V होती है.
Clear
उसके बाद हमारे पास क्लियर का Option आता है जिसके अंदर हम उस काम को Clear कर सकते हैं जो हमने select कर रखा है.
Check Spelling
इस option के अंदर हम Spelling Check कर सकते हैं. अगर आपने new page पर कोई भी गलत Spelling लिख रखी है जैसे Computer तो उसको ठीक करने के लिए Spelling Option का use करोगे. इसके अलावा ये भी ध्यान रखना कि ये Option तभी काम करेगा जब आप Text को उठाओगे क्योंकि ये Text के ऊपर Effect डालता है.
Find & Replace
इस Option का use करने के लिए आपको कोई भी Text लिखना पड़ेगा और अगर आप कोई भी Text लिखते हो तो उसमें आप से कुछ Mistake हो जाती है जैसे आपको A Press करना था और आपने M Press कर दिया तो उसको देखने के लिए कि आपने ये Mistake कंहा – कंहा कर रखी है उसके लिए हम Find Option का use करते हैं.
इसके बाद हमारे पास Replace Option आता है जिसके अंदर हम उस Mistake को ठीक कर सकते हैं जो हमने पहले कर रखी थी जैसे आपने Text के अंदर M डाल रखा है और उसकी जगह आपको A डालना है तो आप इस option से अपना Text सही कर सकते हो. इसको use करने के लिए आपको Text को Select करना है और Find Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने Box आ जाएगा जिसके अंदर आपके सामने Find What का Option आएगा जिसके अंदर आपको M डालना है क्योंकि हम M को देखना चाहते हैं. उसके नीचे आपके पास एक Option आएगा जिसका नाम Change To का Option आएगा जिसके अंदर हम A डालना है क्योंकि हमें M की जगह पर A Press करना है उसके बाद आपको Change All पर क्लिक करना है.
Fill
अगर आपने अपनी Photo में थोड़ा सा Area Select कर रखा है और आप उसके अंदर Color या फिर कोई Pattern डालना चाहते हैं तो इस Option की मदद से डाल सकते हैं. इसके लिए आपको उस photo के अंदर Rectangle के According थोड़ा सा Selection लेना है और उसके बाद आपको Edit Menu में Fill Option पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपके सामने एक Box आएगा जिसमें पहला Option Content का आएगा जिसके अंदर आपके पास कुछ Option होंगे जैसे Foreground color, Background color या फिर Pattern इनमें से आपको वो Content लेना है जो आप अपनी Photo के selection में fill करना चाहते हैं. Suppose हमने Pattern Select किया और उसके बाद Custom Pattern में से कोई भी Design Select करना है.
उसके बाद इसके अंदर Mode का Option देगा जिसमें से आप कोई भी Mode select कर के Fill के साथ डिज़ाइन दे सकते हो. अब आपके सामने Opacity का Option आएगा जिसके अंदर आप Pattern को Dark या Light कर सकते हैं. अगर आप Foreground Color पर क्लिक करते हैं तो आपके पास Foreground Color में जो भी color होगा वो आपकी Photo के Selection में डाल सकते हैं.
Stroke – Photoshop Edit Menu – Photoshop Hindi Tutorial
जिस तरह हमने ऊपर जो Option किया था वो Fill करने के था लेकिन इस Option के अंदर हम Stroke में color डाल सकते हैं. Photo के अंदर आपने जो भी selection ले रखा है उसके Border का Color या Pattern Change कर सकते हो. इसके लिए सबसे पहले आपको Photo में थोड़ा सा Selection लेना है और उसके बाद Edit Menu में Stroke पर Click करना है.
उसके बाद आपके पास एक Box आएगा जिसमें सबसे पहले आपके पास Width का Option आएगा जिसका मतलब है कि आप Stroke का Size कितना रखना चाहते हो इसके अंदर आप कितना भी Margin जैसे 20Px या 30px डाल सकते हैं. उसके बाद आपके सामने Color का Option आएगा जिसके अंदर आप Stroke का Color Change कर सकते हो जैसे Red,Green या फिर Blue etc. उसके बाद आपके पास Location का Option आएगा जिसके अंदर आपको ये बताना है कि आप Stroke Inside, Center और Outside कंहा लेना चाहते हो.
Inside के अंदर हम Stroke अंदर की तरफ, Center के अंदर हम Stroke के बीच में और Outside के अंदर Stroke के बाहर की तरफ ले कर आना चाहते हैं. उसके बाद Blending Option आता है जिसके अंदर हम अलग-अलग Effect डाल सकते हैं. उसके बाद Opacity का Option आएगा जिसके अंदर हम Stroke को dark या light कर सकते हैं.
Fade
अगर आप अपनी Photo के अंदर कोई भी Color या फिर Pattern डाल रहे हो तो उसको Light या dark करने के लिए Fade Fill Option का use कर सकते हो और इसी तरह अगर आप कोई भी Stroke डालते हो तो उसको Light या dark करने का काम Fade Stroke option से कर सकते हो.
Free Transform
अगर आपने अपनी Photo के अंदर Rectangle के According थोड़ा सा Selection ले रखा है और आप इसकी Rotate करना चाहते हो तो इसके लिए आप इस Option का use कर सकते हैं. सबसे पहले आप Rectangle के according Selection लेंगे उसके बाद आपको Edit Menu में जाना है और Free Transform पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी Photo पर एक Selection आएगा जिसको आप Move Tool से कैसे भी Rotate कर सकते हैं.इसकी Short-cut Command हमारे पास Ctrl+T होती है.
Transform Option – Photoshop Edit Menu – Photoshop Hindi Tutorial
Edit Menu में Transform Option में बहुत सारे part हैं
जिनका use अलग – अलग तरीके से काम को rotate कर सकते हैं.
1. Scale –
सबसे पहला Part इसका Scale आता है जिसके अंदर हम photo को Scale के According Select कर सकते हैं.
2. Rotate –
इस Option के अंदर हम Selection को किसी भी तरीके से Rotate कर सकते हैं
लेकिन ध्यान रखना कि आपके पास पहले थोड़ा सा Selection होना जरूरी है
क्योंकि उसके बाद ही ये Option काम करेगा.
3. Skew –
उसके बाद हमारे पास Skew का Option आता है
जिसके अंदर हम Skew के According photo को तिरछा कर सकते हैं.
4. Distort –
Distort Option के अंदर हम Photo को Selection दे कर उसे उल्टा कर सकते हैं.
5. Perspective –
Persepective के अंदर आपने जो भी Selection दे रखा है
उसकी मदद से Photo को दोनों Side से पतला कर सकते हैं.
6. Rotate 1800 –
अगर आपने कोई भी Photo में selection ले रखा है
तो उसको इस Option की मदद से 1800 के According Rotate कर सकती है.
7. Rotate 900 CW –
इस option के अंदर Photo को 900 के According और साथ ही में Clock Wise rotate कर सकते हैं.
8. Rotate 900 CCW –
इस Option के अंदर भी हम Photo को Rotate कर सकते हैं और वो भी Angle के According.
9. Flip Horizontal –
ये भी हमारे पास Photo को rotate करने के लिए होता है.
इसके अंदर पहले आप Skew Option use कर लेना उसके बाद बहुत ही आसानी से
आपको Horizontal Rotate Option समझ में आ जाएगा.
10. Flip Vertical –
उसके बाद हमारे पास Transform का last Option Flip Vertical आता है
जिसके अंदर हम Photo को vertical Rotate कर सकते हैं.
Pattern
Photo का Pattern कैसे बनाते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले उस Photo को Open करना है जिसका आप Pattern बनाना चाहते हैं. उसके बाद आप उस Photo को Layer bar की मदद से Unlock करेंगे. अब आपको Rectangle के According Selection लेना है और Edit menu में जा कर Pattern Option पर क्लिक करना है. उसके बाद आप उस को किसी भी नाम से save कर दें. अब अगर आप वही Pattern use करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Tools में जाना है और Pattern Stamp Tool Option पर क्लिक करना है और उस Pattern के Box में सबसे लास्ट Option आपको इसी डिज़ाइन का मिलेगा तो आप उसे उठा कर use कर सकते हैं.
Brush
उसके बाद आपके पास Brush का Option आएगा जिसके अंदर हम कोई भी Brush उठा सकते हैं. इससे पहले वाले Tutorial में हमने आपको कुछ Tools के बारे में बताया था जिसके अंदर एक Brush Tool भी आया था. जिसके अंदर हम किसी भी Color का Brush use कर सकते हैं लेकिन अगर आप खुद से किसी भी Photo का Brush बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Edit Menu के Brush Option की मदद लेनी पड़ेगी.
इसके लिए सबसे पहले आपको वो Photo Open करनी है जिसका आप Brush Use करना चाहते हैं और उस Photo को Unlock करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है. उसके बाद आपको Rectangle के According Selection उठाना है और Edit Menu में जा कर brush Option पर क्लिक करना है. उसके बाद इस File को किसी भी नाम से Save करना है. अब आपका Brush Style तैयार हो गया है लेकिन अगर आप इसको Use करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Tools में जा कर Brush Tool पर क्लिक करना है और इसके Box में सबसे last में आपको आपका बनाया हुआ Brush Style मिल जाएगा जिसको उठा कर आप use कर सकते हैं.
Final Words – Photoshop Edit Menu – Photoshop Hindi Tutorial
इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से Photo में से किसी भी काम की copy करके use कर सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – Photoshop में File Menu – Photoshop Hindi Tutorial