Photoshop Hindi Tutorial मे आपका स्वागत है जिसके अंदर आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop के अंदर File Menu के Option का use क्या होता है. इससे पहले वाले Tutorial मे हमने आपको बताया था कि Photoshop मे Notes Tool और Eyedropper Tool का use क्या होता है. इससे पहले वाले सभी Tutorial मे हमने आपको Photoshop के Tools के बारे मे बताया था जो हमारे पास Total 22 होते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे Tutorial से Photoshop सीखने मे काफी मदद मिल रही होगी. आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop के अंदर जो कि File है उसका use कैसे करते हैं और उसके अंदर हमारे पास कितने Option होते हैं. हमारे पास Photoshop मे Total 9 Menu होते हैं जिनके अंदर भी हमारे पास बहुत सारे Option मिलते हैं. अगर आप Photo मे Editing करना चाहते हो तो आपको Photoshop की अच्छे से Knowledge होनी चाहिए क्योंकि Photoshop मे Editing करने के लिए हमे सारे Menu आने भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है.
Photoshop में File Menu – Photoshop Hindi Tutorial
New
File Menu मे सबसे पहले हमारे पास New का Option आता है जिसके अंदर हम Photoshop मे नया Page ले सकते हैं. इसके लिए हमारे पास (ctrl+N) Short-cut Command होती है.
Open
उसके बाद हमारे पास Open का option आता है जो नाम से ही काम show कर रहा है जिसकी मदद से हम Photoshop के अंदर कोई भी Image या फिर कोई भी File Open कर सकते हैं जिसकी Short-Cut Command Ctrl+O होती है.
Browse
उसके बाद हमारे पास जो Option आता है उसका नाम Browse है जिसकी मदद से हम Photoshop के अंदर Browser को Open करके देख सकते हैं कि हमारे पास कितने Folder हैं और उनमे कितना Matter पड़ा है. इसकी Short-cut Command (Shift+Ctrl+O) होती है.
Open As
उसके बाद हमारे पास जो Option आता है वो है Open as जिसके अंदर हम वो Files देख सकते हैं जो हमने थोड़ी देर पहले Open की थी. इसकी short-cut Command (Alt+Ctrl+O) होती है.
Open Recent
अब हमारे पास जो Option आता है उसका नाम Recent है मतलब आपने अभी जो भी File Open की थी वो File Show कर देता है.
Close
उसके बाद हमारे पास Close का Option आता है जिसकी Short-cut Command Ctrl+W होती है. जिस तरह नाम से हो show कर रहा है कि अगर हम Photoshop मे कोई भी File Open करते हो तो उसको हम यंहा से close कर सकते हैं मतलब हम उस File को बंद कर सकते हैं.
Save
उसके बाद हमारे पास जो Option आता है उसका नाम है Save जिसकी मदद से हम कोई भी File को Save कर सकते हैं. इसकी Short-Cut Command हमारे पास Ctrl+S होती है. इस Option की मदद से हम अपनी बनाई हुई File को सुरक्षित रख सकते हैं.
Save As
अब हमारे पास Save As का Option आता है जिसके अंदर हम उस File का नाम Change कर सकते हैं जो हमने पहले से Save कर रखी थी. अगर आपने कोई भी Save की है और उसका नाम आपको पसंद नहीं है तो वो आप Save As Option की मदद से कर सकते हो. इसकी Short+cut Command Shift+ctrl+S होती है.
Save For Web
इस Option को use करने के लिए आपको Tools के अंदर जाना पड़ेगा. सबसे पहले इसके लिए आपको कोई Image Open करनी है और उसको Unlocked करना है. अब आपको Slice Tool पर जाना है. उसके बाद आपको Image पर Selection लेना है जैसे ही आप Image पर Selection लेंगे तो आपकी Image पर पाँच टुकड़े Show करेगा लेकिन आपको ये Clear दिखाई नहीं देगा तो इनको अच्छे से देखने के लिए आपको File Menu मे जाना है और Save for Web Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपको इस को Desktop Folder मे save करना है. उसके बाद आप जैसे ही File को Minimize करेंगे तो आपको Desktop के ऊपर Image के नाम से Folder मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपको उस Image के पाँच टुकड़े दिखाई दे जाएंगे. इसकी Short-cut Command Alt+Shift+Ctrl+S होती है.
Revert
उसके बाद हमारे पास Revert Option आता है. अगर आप Photoshop मे New page मे कोई भी काम करते हो और उसके बाद उस File को Save कर देते हो तो उसके बाद आप उसी File मे कुछ भी Change करते हो तो उसको हटाने के लिए हम Revert Option का use करते हैं. इस Option की मदद से हम उस काम को Remove कर सकते हैं जो हमने File को Save करने के बाद किया है.
Import
File Menu मे Import Option के अंदर हम कोई भी File Photoshop के अंदर Import कर सकते हैं जैसे आपने कोई भी File Corel draw मे बना रखी है और उस File को आप Photoshop मे ले कर आना चाहते हो तो इसके लिए आप इस Option का use कर सकते हो.
Export
उसके बाद हमारे पास जो Option आता है जिसका नाम Export है. जिस तरह हमारे पास पहले Import Option आया था जिसमे हम कोई भी फ़ाइल Photoshop मे ले कर आ सकते हैं लेकिन ये Option उससे बिलकुल Opposite है इसके अंदर हम Photoshop की कोई भी File बाहर Save कर सकते हैं.
File Info.
उसके बाद हमारे पास File Information का Option आता है जिसके अंदर हम उस File की Information ले सकते हैं जो हमने Open कर रखी है. इसके अंदर हम File की Location देख सकते हैं.
Page Setup
उसके बाद हमारे पास जो Option आता है वो Page Setup का है. इसके अंदर हम उस Page का Setup करते हैं जिसका हमे Print निकालना है. सबसे पहले इस Box के अंदर आपको Page के अलग-अलग Size मिलेंगे जो आप अपने काम के According ले सकते हैं. उसके बाद आपके पास Option आएगा कि आप इसके अंदर Portrait Page लेना है या फिर Landscape Page लेना है और उसके अंदर आप उस Page का Margin भी set कर सकते हैं. इसकी Short-cut Command Shift+Ctrl+P होती है.
Print With Preview
अगर आप कोई भी File तैयार करते हो जिसका आपको Print निकालना है तो उससे पहले आप उस Page का Print Preview देखेंगे क्योंकि हम Print निकालने से पहले ये देखेंगे कि हमारा Page कैसा है तो इस Option से हम अपने Page का Print Preview देख सकते हैं. इसकी Short-Cut Command Ctrl+P होती है.
जिस तरह हमने पहले जो Option लिया था उससे हमने Page Setup किया था और उसके बाद हमने उस Page का Print Preview देखा था लेकिन अब हम उस Page का Print निकालेंगे. इसकी Short-Cut Command Alt+ctrl+P होती है. इसके अंदर आपके पास एक Box open होगा जिसके अंदर आपको कुछ Option देगा जिसमे से पहला Option Select Printer है जिसके अंदर आपको उस Printer का नाम Select करना है जो आपने अपने Pc से Attach कर रखा है.
उसके बाद आपके सामने जो Option आएगा वो All का आएगा मतलब आप ने जो File बना रखी है उसके सारे Page Print करना चाहते हो या Single Page. अब आपके पास Page Number का Option आएगा जिसके अंदर आपको वो Number डालना है जितनी आप Print निकालना चाहते हो. उसके बाद आपको Last मे आपको Print या Apply Option पर क्लिक करना है तो उसके बाद आपने जो भी File Print निकलनी है वो Print निकाल सकते हो.
Print One Copy
उसके बाद हमारे पास जो Option आता है वो है Print One Copy जो अपने नाम से ही अपना काम Show कर रहा है. कई बार हम कोई File तैयार करते हैं तो हम सोचते हैं कि इसकी हमे सिर्फ एक Copy Print निकालनी है तो इसके लिए आप इस Option का use कर सकते हैं जिसमे आपको कोई भी Condition नहीं डालनी पड़ती है इसके अंदर हम Direct copy निकाल सकते हैं. इसकी Short-Cut Command Alt+Shift+Ctrl+P होती है.
Exit
अगर आपने कोई भी File Open कर रखी है जैसे Excel,paint,Winword,Photoshop या फिर Coreldraw etc. उस File से बाहर आने के लिए हम Exit Option का use करते हैं. जिस तरह आपने देखा होगा कि कई बार जब हम Railway Station पर जाते हैं तो कई Gate पर लिखा होता है Exit मतलब अगर आप Station से बाहर आना चाहते हो तो यंहा से आ सकते हो तो इसी तरह से हम यंहा भी Exit Option की मदद से File से बाहर आ सकते हैं. DTP के अंदर हमारे पास Exit की Short-Cut Command Ctrl+Q होती है लेकिन Basic के अंदर इसकी Short-cut Command Alt+F4 होती है जिससे हम अपने Pc को Shut Down भी कर सकते हैं.
Notice
आज आपका Photoshop का File Menu Complete हो चुका है लेकिन Photoshop के आगे जीतने भी Menu है उनके सारे Option के बारे मे हम आपको आगे के Tutorial मे बताएँगे तो अगर आप घर पर बैठे हमारे Tutorial से जुड़े रहे और Photoshop सीखते रहे.
Final Words
इस प्रकार आज हमने आपको Photoshop के सारे ऑप्शन के बारे मे बता दिया है हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस Tutorial से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. अगर आपको इस Tutorial मे अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हो.
Leave a Reply