Photoshop में Healing Brush Tool और Patch Brush Tool

Photoshop Hindi Tutorial
Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है जिसमें आज हम आपको बताएँगे कि Healing Brush Tool और Patch Tool का use क्या होता है. इससे पहले वाले Tutorial में हमने आपको बताया था कि Magic Wand tool और Crop tool का use क्या होता है हम उम्मीद करते हैं कि आपका हमारा वो Tutorial समझ में आ गया होगा.

जैसा की टूल का नाम है वैसा ही काम है इसका इस्तेमाल image को ठीक करने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल करके हम किसी भी image को और बेहतर बना सकते है.

Photoshop में Healing Brush Tool और Brush Tool

Healing Brush Tool क्या होता है?

जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया था कि आज के इस Tutorial में हम आपको बताएँगे कि किसी भी Image को क्लीन कैसे कर सकते हैं तो इसके लिए आपको Healing Brush Tool का use करना पड़ेगा.

Photoshop में Healing Brush Tool और Brush Tool

  • सबसे पहले आपको वो Image Open करनी है जिसको आप ठीक करना चाहते हैं.
  • अब आपको Healing Brush Tool Option पर क्लिक करना है और अब आप Image पर जाना है और Alt Keys के साथ में Left क्लिक Press करना है जहाँ से आप healing brush को reference देना चाहते है.
  • इसके बाद में आपको उन निशान पर क्लिक करना है जहाँ पर दाग या धब्बे हो.
  • इसके अंदर ये ध्यान रखना कि आपकी Photo और Page Unlock रहे
    क्योंकि Locked Photo पर ये Option Effect नहीं दिखाएगा.

Patch Tool क्या होता है?

Patch Tool healing brush tool का ही Part होता है
जो इसके जैसे ही होता है लेकिन इससे थोड़ा सा अलग इस्तेमाल होता है.
इसके अंदर हम किसी भी Space को Change कर सकते हैं.

Final Words

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से किसी भी Image की को clean कर सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपका हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Photoshop में Magic Wand और Slice Tool

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *