आज इस आर्टिकल में हम आपको Photoshop में फोटो को साफ कैसे करे? के बारे में बताने जा रहे है. इस आर्टिकल को पढने के बाद में आप किसी भी फोटो को आसानी से fair कर सकते है. अगर आपके चेहरे पर कई दाग धब्बे है जिनको आप अपनी फोटो में हटाना चाहते है तो आप फोटोशोप की मदद से आसानी से यह काम कर सकते है और उसके बाद में आप इसको फेसबुक और Instagram या दुसरे किसी भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते है.
Photoshop में फोटो को साफ कैसे करे?
- सबसे पहले आपको वो Image Open करनी है जिसको आप ठीक करना चाहते हैं.
- अब आपको Healing Brush Tool Option पर क्लिक करना है और अब आप Image पर जाना है और Alt Keys के साथ में Left क्लिक Press करना है जहाँ से आप healing brush को reference देना चाहते है.
- इसके बाद में आपको उन निशान पर क्लिक करना है जहाँ पर दाग या धब्बे हो.
Note:-
इसके अंदर ये ध्यान रखना कि आपकी Photo और Page Unlock रहे क्योंकि Locked Photo पर ये Option Effect नहीं दिखाएगा.
Final Words
इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से किसी भी Image की को clean कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपका हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.
ISKA VIDEO BHEJ SAKTE HAI KYAA PLEASE