Photoshop का Use – Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Hindi Tutorial
Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Hindi Tutorial मे आपका स्वागत है जिसके अंदर आज हम आपको बताएँगे
कि Photoshop का use क्या है और कंहा-कंहा किया जाता है.
इससे पीछे वाले Tutorial मे हमने आपको बताया था
कि Photoshop को Download और install कैसे कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं
कि आपको हमारा वो Tutorial समझ मे आ गया होगा. Photoshop का Use – Photoshop Hindi Tutorial

आज हम आपको बताएँगे कि अगर आपको Photoshop Software का इस्तेमाल किसलिए होता है क्योंकि अगर हम किसी भी चीज़ मे अपना Time खराब कर रहे हैं तो उसका Benefit भी तो हमे पता होना चाहिए इसलिए आज हम आपको इसके इस्तेमाल की पूरी जानकारी देंगे.

<yoastmark class=

सबसे पहले तो हम आपको बता देते हैं कि Photoshop Software का use आज के समय मे बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि आज का समय Digital हो गया है क्योंकि आपको भी पता है कि आज के समय मे सारे Andriod Phone use करते हैं और सभी लोग ज्यादातर Selfie लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो Photo मे Editing करने का शोक रखते हैं और इसके लिए उन्हे Photoshop Software की जरूरत पड़ती है लेकिन उनको इस Software की ज्यादा Knowledge नहीं होती है जिसकी वजह से वो अपनी Photo मे Editing नहीं कर पाते हैं.

Photoshop का इतिहास – Photoshop History Hindi

Photoshop Adobe Company का एक Premiere Software है जिसका use Graphics के काम मे किया जाता है. आपने भी सुना होगा कि अगर कोई भी इंसान Graphics का काम करता है तो वो Photoshop का use बहुत ही ज्यादा करता है. Adobe Photoshop दुनिया मे Digital Imaging के लिए उपयोग किया जाता है जिसकी मदद से Incredible Image बनाई जाती है. शायद आपको समझ मे आ गया होगा कि Photoshop का use हम Photo मे विभिन्न तरह की Editing के लिए करते हैं.

Photoshop को सन 1987 मे Thomas Knoll ने किया था. जब Thomas Knoll PHD के student थे
तो उस Time वो Engineering की पढ़ाई Michigan University मे कर रहे थे. उस समय Thomas Knoll ने उस समय के new mac Plus Computer लिया था लेकिन इस PC मे Photo Black & White Show नही करता था जिसकी वजह से उन्हे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसलिए उन्होने Coding की मदद से एक Programmes तैयार किया जिसकी मदद से फोटो को Black & White देख सकते थे. उसके बाद Thomas Knoll के भाई John Knoll ने उनकी इस Programme पर मदद की और दोनों भाइयो ने मिलकर एक Programme Develop किया जिसका नाम “Display” रखा गया लेकिन कुछ Time के बाद उन्होने उस Programme मे कुछ Improve किया और उसका नाम “Image_pro” रखा गया. उसके बाद इसको 1988 मे Launch किया गया और इसका नाम “Photoshop” रखा गया था.

Photoshop का Use

Photoshop का use हम अलग-अलग काम के लिए करते हैं जैसे: –

  1. Web desiging
  2. Print Media
  3. Interface Designer
  4. Video Editor
  5. Films
  6. 3D Artists
  7. Medical Purpuse
  8. Websites
  9. Photo Editing के लिए
  10. Logo Design करना
  11. Banner तैयार करने के लिए
  12. Drawing करना
  13. Visiting Card के लिए
  14. ID Card के लिए
  15. Brochure
  16. Book Design के लिए
  17. Any Type Packing के लिए
  18. Pamphlets तैयार करने के लिए

Final Words

इस प्रकार हम Photoshop की मदद से बहुत सारे काम कर सकते हैं जो अलग-अलग तरह के होते हैं. इसके अलावा अगर आपको Photoshop सीख भी जाते हो तो आप इसकी मदद से Online पैसे भी कमा सकते हो क्योंकि अगर आप किसी भी Website मे काम कर रहे हो तो इसमे भी आप अच्छे से पैसे कमा सकते हो. हम उम्मीद करते हैं कि आपको Photoshop Hindi Tutorial 4 समझ मे आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – एक दिन में कितनी बार प्रोटीन पाउडर ले?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *