Photoshop Move & Lasso Tool – Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Hindi Tutorial
Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Hindi Tutorial मे आपका स्वागत है
जिसके अंदर आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop मे Move Tool और Lasso Tool का क्या Use होता है.
इससे पहली वाले Tutorial मे हमने आपको बताया था कि Rectangular Marquee Tool का use क्या होता है.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा वो Tutorial समझ में आ गया होगा.

Photoshop Move & Lasso Tool – Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Move & Lasso Tool - Photoshop Hindi Tutorial

1. Move Tool क्या होता है?

जिस तरह हमने आपको पहले वाले Tutorial मे बताया था कि हम Image को नए Page पर लेके जाने के लिए Move tool का use करते हैं तो उसी प्रकार हमारे पास Move tool मे एक ARROW होता है जिसकी मदद से हम Photo को नए Page पर Drag कर सकते हैं उस Arrow को ही हम Move tool कहते हैं.

2. Lasso Tool क्या होता है?

Lasso Tool की मदद से  Photo के अंदर Selection ले सकते हैं. जिस तरह हमारे पास जो भी Selection आए हैं वो Simple Shape के According थे लेकिन जो हमारे पास Lasso Tool है उसकी मदद से हम Photo के अंदर Pencil के According मतलब खुद की मर्जी से कितना भी Selection उठा सकते हैं इसके लिए आपको Simple Lasso tool पर क्लिक करना है और Image के अंदर क्लिक करके Selection को Drag करते रहना है आप जंहा-जंहा Cursor ले कर जाएंगे वही काम select हो जाएगा.

3. Polygonal Lasso Tool क्या होता है?

Polygonal Lasso Tool मे simple polygon के According Selection देता है इसके लिए आपको Image के अंदर एक बार Left क्लिक करना है और उसके बाद आप जंहा-जंहा Simple Left Click करोगे तो ये Selection तब तक चलता रहेगा जब तक आप उसे Double Click Press करके उस Selection को मिलाओगे नहीं. इस प्रकार हम Polygon के According Selection करके Photo मे कोई भी Effect डाल सकते हैं.

4. Magnetic Lasso Tool क्या होता है?

Magnetic lasso Tool ये Lasso tool का third Part होता है जिसके अंदर हम Automatic photo मे Selection लेते हैं. इसके लिए आपको Simple एक बार Image पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको सिर्फ अपना mouse Rotate करना है. उसके बाद आप जिस Side अपना Mouse लेके जाएंगे वो वैसे ही Selection उठाता जाएगा. उसके बाद अगर आप चाहते हैं कि इस Selection को रोकना है तो इसके लिए आपको Cursor को Started Point से मिलना पड़ेगा या फिर आप Double Click करके भी Selection को मिला सकते हो.

हमने आपको ऊपर जितने भी Selection के Type बताए हैं उस Selection का आपको ये Benefit होगा कि आप Photo मे जिस भी तरीके का Selection लिया है उसके अंदर आप Gradient, Pattern, Colour या फिर कोई भी Effect डाल सकते हैं.

Final Words

इस प्रकार हमारे पास Lasso Tool मे कुछ Selection है
जिसकी मदद से हम अपनी Photo मे किसी भी तरीके का Selection दे कर उसके अंदर Effect डाल सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Tutorial समझ मे आ गया होगा
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Photoshop Rectangular Marquee Tool – Photoshop Hindi Tutorial

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *