Photoshop में Window Menu

Photoshop के लिए Frame कहाँ से डाउनलोड करें?
Photoshop Notes Tool & Eyedropper Tool

Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है
जिसमें आज हम आपको Window Menu के बारे में बताएँगे.
इससे पहले वाले Tutorial में हमने आपको View Menu के बारे में बताया था हम उम्मीद करते हैं
कि आपको हमारा वो Tutorial समझ में आ गया होगा.
आज हम आपको Window Menu के बारे में बताएँगे जिसमें हम Bar को Hide या फिर Show कर सकते हैं.
आपके पास अलग – अलग bar और Options होते हैं जिनको हम यंहा से Hide/Show कर सकते हैं.

Photoshop में Window Menu
Photoshop में Window Menu

Photoshop में Window Menu

Document Option

सबसे पहले हमारे पास Document का Option आता है
जिसके अंदर हम File को Arrange कर सकते हैं.
अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ Option आएंगे जैसे –

Tile –

अगर आपने Photoshop में चार Files Open कर रखी है तो  इस Option की मदद से हम उन Files को Tile के according Set कर सकते हैं. इसके अंदर सभी File को एक तरीके से restore करके दिखा देगा या फिर ये कहें कि files को छोटा कर देगा .

Cascade –

इसमें हम सभी Files को Cascade के according set कर सकते हैं.
इसके लिए आपको पहले तीन – चार फ़ाइल Open करनी है
उसके बाद आपको Documents में Cascade File पर क्लिक करना है
तो आपकी सारी Files एक के नीचे एक इस Type से Set हो जाएगी.

Close All –

इसके अंदर हम सभी Open Files को एक साथ Close कर सकते हैं. इसके लिए आपको simple एक बार इस Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी सारी Files Close हो जाएगी.

New Window –

इसमें हम new file ले सकते हैं. अगर आपने कोई भी Photo Open कर रखी है तो उसकी हम एक और नई Window ले कर आ सकते हैं.

Workspace Option

उसके बाद हमारे पास Workspace का Option आता है जिसके अंदर हम कुछ Files को एक साथ  Save कर सकते हैं. इसके लिए आपको Simple Save Workspace Option पर क्लिक करना है उसके बाद हमारी File save हो जाएगी.

Delete Workspace –

इसमें हम उस Work को Delete कर सकते हैं जो आपने ऊपर वाले Option से Save किया था.

Reset Palette Locations –

इसके अंदर हम अपनी File को पहले जैसा Adjust कर सकते हैं. इसके लिए आपको Simple इस Option पर एक बार क्लिक करना है उसके बाद आपकी File को पहले जैसा Reset कर देगा.

Tools Option

उसके बाद हमारे पास Tools का Option आता है जिसके अंदर हम Tool के Box को Hide/Show कर सकते हैं.

Options – Photoshop में Window Menu

उसके बाद हमारे पास Options का Option आता है जिसकी मदद से हम Option Bar को Hide/Show कर सकते हैं जो हमारे पास Title Bar से बिलकुल नीचे होती है.

File Browser Option

इसके अंदर हम File browser को hide/show कर सकते हैं जिसमें हमारे पास पूरे Computer का डाटा दिखा देता है.

Navigator Option

इसके अंदर हम Navigator के Box को Hide/Show कर सकते हैं जिसके अंदर हम उस Photo की Information ले सकते हैं जो आपने Layer bar में Select कर रखी है. उसके Color Sample को भी देख सकते  हैं और साथ ही में उस Photo को zoom करके Clear देख सकते हैं.

Info. Option

इसके अंदर हम Info. (Information) का Box open हो जाएगा. इसमें उस Photo की Information देंगे जो आपने Layer bar में Select कर रखी है.इसके अंदर हम इस Box को Hide/Show कर सकते हैं.

Color Option – Photoshop में Window Menu

इसके अंदर हमारे पास Color का Box दे देगा जिसमें से आप बहुत सारे Color Mix करके use कर सकते हो इस Box को हम यंही से Hide/Show कर सकते हैं.

Swatches Option

इसके अंदर हम Swatches Box को Hide/Show कर सकते हैं. इसके अंदर हमारे पास छोटे – छोटे box में अलग – अलग Color मिलेंगे जिसको हम यंहा से उठा कर अपनी Shape या Photo में डाल सकते हैं.

Style Option

इसके अंदर हम Style के Box को Hide/Show कर सकते हैं. इसके अंदर हमारे पास अलग – अलग Style दे सकते हैं. ये Style हम किसी भी Shape में या फिर Photo में डाल सकते हैं.

History Option

इसके अंदर History Box को Hide/Show कर सकते हैं. अगर आपने कोई भी Photo ले रखी है तो उस Photo का Reference हम इस Box की मदद से देख सकते हैं.

Actions Option

इसके अंदर हम Actions Box को Hide/Show कर सकते हैं. इसके अंदर उस फोटो की Detail दिखाता है जो आपने Layer Bar में Select कर रखी है.

Tool Presets Option

इसके अंदर हम Tools Presets के Box को Hide/Show कर सकते हैं जिसकी मदद से हम Photo में कुछ Effect डाल सकते हैं.

Layer Option – Photoshop में Window Menu

इसके अंदर आप Layer bar के box को Hide/Show कर सकते हैं जिसके बारे में हमने आपको पहले भी एक Tutorial में बताया था. Layer Bar को हम F7 से भी Hide/Show कर सकते हैं.

Channels Option

इसके अंदर Channels Box को Hide/Show कर सकते हैं.
इसके अंदर उस Photo के अलग – अलग Color दिखाता है जो आपने Layer Bar में Select कर रखी है.

Paths Option

इसके अंदर हम Paths के Box को Hide/Show कर सकते हैं.

Brushes Option

इसके अंदर हम Brushes के Box को Hide/Show कर सकते हैं. इससे पहले हमने आपको एक Tutorial में Brushes के बारे में बताया था जिससे हम अपनी Photo में किस भी Color का Effect डाल सकते हैं. इसी Short – Cut Command F5 होती है.

Character Option

इसके अंदर हम Character Box को hide/show कर सकते हैं जो हमारे Paragraph पर Effect डालता है इसके अंदर हम Paragraph की Font और Size को Change कर सकते हैं.

Paragraph Option

इसके अंदर हम Paragraph के Box को hide/show कर सकते हैं
जिसके अंदर हम Paragraph को left,right और center कर सकते हैं.

Status Option

इसके अंदर हम Status Bar को Hide/Show कर सकते हैं
जिसकी मदद से हम Page का Status देख सकते हैं मतलब Page का Size देख सकते हैं.

Final Word – Photoshop में Window Menu

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से Photoshop के सभी Tools और सभी Option को Hide/Show कर सकते हैं . हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Photoshop में View Menu

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *