Navy की तैयारी कैसे करे?

Navy की तैयारी कैसे करे?

Navy की Job की बहुत ही High Class Job मानी जाती है.
ये Job पाने के लिए हमें बहुत ही लंबे समय तक तैयारी करनी पड़ती है।
तैयारी के दौरान आप अपने अंदर की कमी को दूर कर सकते है।
अधूरा ज्ञान हमारे लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि Navy भर्ती कि तैयारी कैसे की जाती है.

Navy की तैयारी कैसे करे?

Navy की तैयारी कैसे करे?

  • हमें सबसे पहले इसके बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए। इसके लिए हमें उन लोगों से मिलना चाहिये जिन्होंने पहले ये परीक्षा पास कर ली है।
  • इसके लिए हमें जनरल नॉलेज की पूरी जानकारी होनी चाहिये क्योकि सबसे ज्यादा प्रश्न इसके होते है। जनरल नॉलेज हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है।
  • Job को हासिल करने से पहले हमें इसकी प्लानिंग करनी आवश्यक है कि हमें किस समय क्या करना पड़ेगा।
  • हमें Navy में जो पद हासिल करना है उसकी परीक्षा की तैयारी हमें पूरी जानकारी के साथ परीक्षा की तैयारी करनी चाहिये।
  • हमें Navy की परीक्षा के पैटर्न की समझना होगा, उसके बाद परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है इसकी जानकारी हासिल करनी है।
  • परीक्षा देते समय हमारे अंदर आत्मविश्वास होना चाहिये। हमें ध्यान रखना है कि इसके लिए हमने कितनी तैयारी की थी।
  • Navy की परीक्षा की तैयारी के लिए हमारी इंग्लिश बहुत मजबूत होनी चाहिए तो हमें इंग्लिश पर खास ध्यान देना चाहिए, इंग्लिश के साथ साथ गणित भी मजबूत होना जरूरी है।
  • Navy की तैयारी के लिए हमें सुबह-सुबह मैगजिन ओर अखबार पढ़ना चाहिए जिससे हमें हर घटना की जानकारी मिल सके।
  • हमें हर विषय की समय सारणी बना लेनी चाहिए जिससे हर विषय की तैयारी हो सके।

नेवी की परीक्षा के लिए योग्यता

  • Navy की परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 12th में 50% अंक होने आवश्यक है।
  • इसकी भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिये।
  • हमें कम्प्यूटर की knowledge होनी आवश्यक है।
  • Navy की परीक्षा के लिए हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए।
  • भारतीय उम्मीदवार ही Navy की परीक्षा दे सकता है।
  • जिस उम्मीद्वार की आखों में कमी हो वो ये परीक्षा नहीं दें सकता।

Navy के लिए Height-

  • पुरुषों के लिए न्युनत्तम ऊंचाई- 157cm
  • महिलाओ के लिए न्युनत्तम ऊंचाई -152cm

नेवी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार को कोई रोग या जोड़ों का दर्द नही होना चाहिए।

Navy परीक्षा के लिए बेस्ट बुक

Book Buy Link
Indian Navy MR & NMR Exam यहाँ से खरीदें
Indian Navy MR & NMR Practice Paper Set Hindi Medium यहाँ से खरीदें
Indian Navy Secondary SSR Guide 2018 यहाँ से खरीदें
Indian Navy: Steward, Chefs, Hygienists Recruitment Exam Guide (Hindi) यहाँ से खरीदें
Bhartiya Nausena Steward, Cook Avum Topass यहाँ से खरीदें

Final Word – Navy की तैयारी कैसे करे?

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Navy भर्ती की तैयारी कैसे करते है
और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में बताया है.
अगर आपको इससे जुडी कोई और जानकरी चाहिए
तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते है.

इसे भी पढ़े – Photoshop में Window Menu

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *