Printer क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

Printer क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?
Printer क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

आज हम आपको Printer के बारे में बताएँगे कि Printer क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? अभी तक हमने आपको CPU या Processor के बारे में डिटेल से बताया था, लेकिन हम आपको बता देते हैं कि जिस प्रकार हम CPU या Processor का use करते हैं. उसी प्रकार हमें printer की भी बहुत जरुरत पड़ती है शायद आपने Printer के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपको इसके बारे में पूरी डिटेल पता है, कि ये होता क्या है, इसका use कहाँ करते हैं और Printer कितने प्रकार के होते हैं या फिर printer कौन सा device है.

Printer क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?
Printer क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

अगर आपको इन सब के बारे में डिटेल से जानना है, तो हम आपको आज पूरी डिटेल से बताएँगे लेकिन इसके लिए  आपको हमारा पूरा article पढना पड़ेगा क्योंकि आज के पुरे article में Printer के बारे में ही जानकारी देंगे. अगर आप computer का use करते  हैं तो आपको Printer की जरुरत भी जरुर पड़ेगी क्योंकि जो काम हम Computer में करते हैं उसका स्थिर काम हम Printer की हेल्प से use कर सकते हैं.

Printer क्या है और कौन सी Device है?

Printer एक Output Device है क्योंकि इसकी मदद से हम computer में किये गए काम का output निकाल कर use कर सकते हैं. जिस प्रकार हमारे पास monitor output device है उसी प्रकार printer और plotter भी output device है, क्योंकि  इनकी मदद के बिना हम इनपुट किये गए काम का output नहीं देख सकते.

अगर आपको किसी भी काम की कॉपी या फ़ोटोस्टेट निकालनी है तो printer की मदद लेनी पड़ेगी. उदारहण के लिए हम आपको बताते हैं कि हमें आधार कार्ड की हर काम में जरुरत पड़ती है, लेकिन क्या आप  हर जगह या हर काम में अपना original card दे दोगे ऐसा तो हम नहीं कर सकते तो इसके लिए आप अपने आधार card की कॉपी करवाओगे और उसका use करोगे क्योंकि हमें original आधार card की हर जगह पर जरुरत पड़ती है.

Printer क्या है और कौन सी Device है?
Printer क्या है और कौन सी Device है?

अगर आप computer के अन्दर microsoft  में कोई भी फाइल बनाते हो जैसे resume, एडमिट card या shape का कोई डिजाईन या फिर कोई भी document, कोई भी cover page, कोई भी table etc तो उसका स्थिर use करने के लिए आपको printer की मदद लेनी पड़ेगी और उसकी फोटोकॉपी निकाल कर use कर सकते हैं.

Printer की मदद से हम कई प्रकार के print निकाल सकते हैं जैसे black & white print निकालना, कहीं पर color print निकालना, कहीं banner का print या कंही हार्ड कॉपी निकालना तो हम कह सकते हैं कि Printer का बहुत सी जगह पर use होता है.

Printer के प्रकार

अब हम आपको यहाँ printer के अलग अलग प्रकार के बारे में बता रहे है.

Printer के प्रकार
Printer के प्रकार

लेजर Printer क्या है?

लेजर printer का use हम print निकालने के लिए करते हैं.
जिसकी मदद से हम डॉट के according  print निकाल सकते हैं.
मतलब अगर हम कुछ भी print करते हैं तो डॉट से print दिखता है,
लेकिन डॉट बिलकुल पास-पास होते हैं.

<yoastmark class=

इसको use करने के लिए हमें बिजली की ज़रूरत पड़ती है, लेकिन ये बहुत ही फ़ास्ट print निकालता है पर ये थोडा महंगा होता है.

Inkjet Printer क्या है?

Inkjet Printer का Use  हम print निकालने के लिए करते है, लेकिन इसमें पहले इंक को स्प्रेड करता है और फिर print निकालता है.

<yoastmark class=

इसका banefit ये होता है कि हम इससे दोनों print निकाल सकते है मतलब black & white और color print. इसमें एक साथ हम बहुत सारे print निकाल सकते हैं.

Wireless Printer क्या है?

Wireless Printer क्या है?
Wireless Printer क्या है?

इस printer का use करने के लिए हमें wire की जरुरत नहीं पड़ती है. इसके लिए हमें bluetooth और wifi की जरुरत पड़ेगी. इसका use हम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

थर्मल Printer क्या है?

थर्मल Printer क्या है?
थर्मल Printer क्या है?

यह बहुत ही धीरे – धीरे print निकालता है और इसमें से print निकालने के लिए गर्म पिनो को हिट सेंसेटिव पेपर के पास रखा जाता है तो वह क्षेत्र डार्क हो जाता है.

आल-इन-वन Printer क्या है?

आल-इन-वन Printer क्या है?
आल-इन-वन Printer क्या है?

आज के समय में सबसे ज्यादा इसी printer का use हो रहा है
क्योंकि इसमें एक साथ सारी facalities मिलती है जैसे प्रिंटिंग, फेक्स्सिंग,
स्कैनिंग और फोटोकॉपी जैसे कई काम करता है. इससे हम पैसे भी बचा सकते हैं
और समय भी बचा सकते हैं तो सारे इसी का use ज्यादा करते हैं.

लाइन Printer क्या है?

लाइन Printer क्या है?
लाइन Printer क्या है?

जिस तरीके से नाम से ही show कर रहा है कि लाइन के according print करता है.
मतलब एक बार में एक Character नहीं बल्कि एक लाइन को print करता है,
यह 300 से 3000 लाइन एक मिनट के बीच print करता है.

Conclusion

इस प्रकार हमारे पास बहुत सारे printer होते हैं जिनका use हम print निकलने के लिए use करते हैं,
हमें उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि printer क्या है और
कितने प्रकार के होते हैं
लेकिन अगर आपको अभी भी doubt है
तो हमें comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – CSC क्या है और इसकी ब्रांच कैसे लें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *