रेल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें?

रेल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें?

आज इस आर्टिकल में हम आपको रेल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें? इसके बारे में बताएंगे।

आज लगभग 80% काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं जैसे किसी जॉब के लिए अप्लाई करना या फिर कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदना या बेचना  इत्यादि भारत में सबसे ज्यादा सफर रेल में किया जाता है और रेलवे एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि सबसे ज्यादा यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने में मदद करती है लेकिन लंबे सफर के लिए हमें रेलवे की पहले ही टिकट बुक करवानी पड़ती है जिससे कि हमारी सीट कंफर्म हो सके और इसके लिए रेलवे डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग की सर्विस शुरू की थी लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में नहीं पता है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे की जाती है आज इस आर्टिकल में हम आपको रेल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें? इसके बारे में बताएंगे।

IRCTC पर अकाउंट रजिस्टर कैसे करें?

IRCTC इंडियन रेलवे की टिकट बुकिंग सर्विस है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर अपने अकाउंट को रजिस्टर करना होता है। उसके बाद में ही आप अपने टिकट बुक कर सकते हैं। IRCTC पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

रेल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें?

  • IRCTC पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको Register के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मांगी सभी जरुरी डिटेल्स डालनी है जिस पर लाल रंग का स्टार sign है।रेल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें?
  • इसके बाद सभी डिटेल भर कर Submit पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप का अकाउंट तैयार हो जाएगा।

IRCTC Account Verify कैसे करें?

  • IRCTC पर Account Verify करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको Login के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Username, Password और Captcha डाल कर Sign In पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको verification complete करनी है।
  • अब आपको Mobile Verification और Email Verification करना है, यह आपको OTP submit करके करना है।
  • इसके बाद में आपको टॉप में दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। (Your account is verified successfully. Click here to login again.)
  • इसके बाद आपका account verify हो जाएगा और ट्रेन टिकेट बुक कर सकते है।

रेल टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?

  • IRCTC पर Login करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको Login के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको दोबारा Username, Password और Captcha डाल कर Sign In पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जहाँ से जहाँ तक की जाना है उन स्टेशन को सेलेक्ट करना है, इसके बाद में आपको जिस दिन की टिकेट को सेलेक्ट करना है।रेल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें?
  • इसके बाद में आपको Class सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद में find train पर क्लिक करना है।रेल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें?
  • अब आपको Check Availability & Fare पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ से Book Now पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद You searched trains from From to To . Are you booking from HSR train between NDLS? Do you want to continue with it? का option मिलेगा जिसमें से आपको Ok पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सभी personal डिटेल्स भरनी है और Continue बुकिंग पर क्लिक करना है।रेल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें?
  • क्लिक करने के बाद में आपको Payment करनी है।
  • इसके बाद में आपकी Ticket Book हो जायेगी।

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको रेल टिकेट ऑनलाइन कैसे बुक करें? के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है।
  • तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को फॉलो करें।

इसे भी पढ़े – MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *