Raster और Vector Image क्या है और इसका use क्या होता है?

Raster और Vector Image क्या है और इसका use क्या होता है?
Raster और Vector Image क्या है और इसका use क्या होता है?

आज हम आपको बताएँगे कि Raster Image क्या है और इसका use क्या होता है अभी तक आपने शायद  MsPaint  के बारे मे तो सुना होगा जिसका use हम basic मे करते हैं. अगर आप computer basic की knowledge लेना चाहते हैं या अगर आप कहीं भी ट्रायल लेने जाते हैं तो आपको सबसे पहले जिसका ट्रायल दिया जाता है वो होता है MsPaint. जिसमे आपको Painting के बारे मे बताया जाता है, इसी प्रकार Raster Image होता है. Raster और Vector Image क्या है और इसका use क्या होता है?

Raster और Vector Image क्या है और इसका use क्या होता है?
Raster और Vector Image क्या है और इसका use क्या होता है?

कई बार आपको बोला जाता है कि क्या आपको Raster Image के बारे मे पता है तो normal सी बात है, आप भी सोचने लग जाते हो कि आखिर ये Raster Image क्या होता है? दरअसल कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमे उस चीज की knowledge होती है लेकिन हमे explain करना नहीं आता तो इसी प्रकार हम आपको बताना चाहते हैं कि Raster Image भी Ms paint की तरह ही होता है लेकिन ये उससे थोड़ा सा अलग है.

Raster Image क्या है?

Raster Image या Bitmap Image कई सारे छोटे-छोटे square या point से बनते हैं,
मतलब उसमे जो लाइन होती है वो dot (………………………) कुछ इस तरीके से बनी होती है.
अगर आप किसी भी text को zoom कर के देखेंगे तो आपको ये text dot के symbol जैसे दिखाई देते हैं.

<yoastmark class=

इसके अंदर आपको जो ये dots दिखाई दे रहे हैं इन्हे हम Pixels या resolution कहते हैं.
इसके अंदर जो resolution होता है उसका निर्धारण DPI ( Dots Per Inch ) या
फिर PPI ( Points Per Inch ) से करते हैं.

वैसे तो Raster Image बहुत ही अच्छी रहती है, लेकिन जब हम इसको कुछ समय के बाद बड़ा करके देखते हैं तो इसकी quality खराब हो जाती है लेकिन ये हैं कि इसके अंदर हम text को अलग-अलग colour से इसका बहुत ही अच्छी smooth painting बना सकते हैं.

अगर हम बात करते हैं कि हम Raster Image क्या है तो हम कह सकते हैं कि ग्राफिक का design करने के लिए हम दो तरह की files use करते हैं, जिसमे से एक है Raster Image और दूसरी है Vector. इसलिए हम कह सकते हैं कि इसे हम ग्राफिक design के लिए use कर सकते हैं.

JPEG, PNG, GIF ( format ) इसी के example है. जिस तरह आपको पता ही है कि अगर Whatsapp use करते हैं और हमे कोई भी Image Share करनी है, तो हम किसी भी picture को JPEG या PNG format मे भेजते हैं.

‌Vector Image क्या है?

Vector Image Raster Image से अलग होती है, क्योंकि यह Image Pixels Based नहीं होती है और यह resolution  independent होती है.

Vector Image क्या है?
Vector Image क्या है?

Raster Image को तो कम या ज्यादा एडिट करते हैं तो इसकी quality खराब हो जाती है,
लेकिन Vector Image को आप कितना भी कम या ज्यादा एडिट करें
लेकिन इसकी quality खराब नहीं होती है. इसका मतलब तो ये है
कि हम इसको कितना भी छोटा या बड़ी करके इसका print use करते हैं.

Raster और Vector Image मे Difference

  • Raster Image Pixels Based होती है, लेकिन Vector Image Mathemetical Calculation
    के जरिए shapes बना सकते हैं.
  • Raster Image का Dimension और Resolution निश्चित होता है, लेकिन Vector image
    को किसी भी आकार मे scale किया जा सकता है.
  • Raster image Painting के लिए perfect है, लेकिन Vector Image Drawing के लिए perfect है.
  • Raster Image का format JPG, GIF, PNG, BMP, PSD है लेकिन Vector Image का format AI, CDR, SVG है.
  • Raster Image को Vector Image मे convert किया जा सकता है, लेकिन इसमे बहुत ही ज्यादा समय लग जाता है. लेकिन अगर हम बात करें Vector Image को Raster Image मे convert करने की तो बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
  • Raster Image के लिए Photoshop और Gimp Software का use करते हैं,
    लेकिन Vector Image के लिए Illustrator, Coreldraw और inkscape का use करते हैं.
  • Raster Image का size जितना बड़ा होगा, उसके साथ ही File का size भी बड़ा हो जाएगा.
    लेकिन Vector Image मे file का size छोटा होता है.

Conclusion

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि Raster Image और vector Image की मदद से हम बहुत ही आसानी
से अच्छी और smooth painting बना  सकते है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको Raster image
और Vector Image समझ मे आ ही गया होगा, लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है
तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Computer का Mac Address कैसे पता करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *