Computer का Mac Address कैसे पता करें?

MAC Address क्या होता है और इसका क्या काम है?
MAC Address क्या होता है और इसका क्या काम है?

आज हम आपको बताएँगे कि Computer का Mac Address कैसे पता करें? इससे पहली वाली post मे हमने आपको बताया था कि Mac Address क्या है और mobile मे Mac Address का पता कैसे लगाए लेकिन अब हम बात करते हैं कि Computer मे Mac address का पता कैसे लगाए. जिस तरह हमने आपको पहले भी बताया है कि Mac address की full form है: – Media Access Control

Computer का Mac Address कैसे पता करें?

Mac Address हर उस Electronic और Networking  Device मे होता है जिमसे हम नेट use करते हैं.
ये एक  unique Address होता है जो हर एक device के लिए होता है.
इसका use हम Computer, Plotter, Printer, Router या फिर Phone मे use कर सकते हैं.
अगर आप पूरी detail से जानना चाहते हैं कि Computer में Mac  address कैसे पता करें?
तो आपको हमारा ये पूरा article पढ़ना पड़ेगा जिसमे हम आपको डीटेल से बताएँगे
कि Computer में Mac address का पता कैसे लगाए?

Computer मे Mac Address का पता कैसे लगाए?

Mac Address Computer के hardware का identification number होता है, जो 12 digit का होता है, जिसको हम Hexa-Decimal Number कहते हैं. यह दो-दो के pair मे बंटा हुआ होता है. जिस प्रकार हमने आपको ऊपर बताया है कि Computer मे Mac Address (Media Access Control) होता है, हर उस device मे होता है जिसमे इंटरनेट use हो रहा है.

आज के समय मे ऐसा कोई भी इंटरनेट डिवाइस नहीं है जिसमे Mac Address का use नहीं होता है. जिस तरीके से हमारी डिवाइस मे IP Address होता है, उसी तरीके से हमारे पास Mac address होता है, जिस तरीके से हमारे पास आधार कार्ड होता है, जो हमारी हर एक डीटेल को बताता है उसी तरीके से Mac डिवाइस की एक पहचान होती है.

अगर हम Mac address की बात करते हैं, तो जिस प्रकार हमारे पास एक Modem है, जिससे हमने एक साथ 5-6 डिवाइस connect कर रखे हैं लेकिन आप एक बात नोट करना कि अगर हम किसी भी डिवाइस मे कुछ भी same – same search करते हैं तो सभी Device मे वही search होता है, इसे ही हम Mac Address कहते हैं, जो हर उस device मे होता है, जिसमे इंटरनेट चलता है.

वैसे तो Mac Address का use हम Local Network से connect और डाटा को send करने के लिए
करते हैं और साथ ही मे यह हमे उस नेटवर्क के address के बारे मे बताता है जो हम access कर रहें हैं.

Mac Address का Computer या Laptop मे कैसे पता लगाए?

हमने आपको पीछे एक post मे बताया था कि Mobile मे Mac Address का पता कैसे लगाए?
लेकिन अभी हम आपको बताते हैं कि Computer मे Mac Address का पता कैसे लगाए?

Mac Address को Computer या Laptop मे check करने के लिए आपको सिर्फ एक बार एक
command use करनी है, जिसमे आपको ( ” ipconfig/all “ या  फिर “getmac” ) ये  command डालनी है.
उसके बाद आपको आपके PC मे Mac Address दिखाई दे जाएगा.

Mac Address का Computer में Use

  • Suppose अगर हमारा Computer कंही पर गुम हो जाता है तो उसे पाने के लिए
    Mac Address हमारी मदद करता है.
  • अगर आप अपने PC को या फिर किसी के PC को अपने Computer से जोड़ना चाहते हैं तो आपको Mac address का पता होना जरूरी है. अगर आपके डिवाइस मे Mac address नहीं है  तो हम अपने Pc मे उस Pc को connect नहीं कर सकते है, क्योंकि इंटरनेट को जोड़ने के लिए हमारे पास Mac address का होना बहुत जरूरी है.
  • अगर आप किसी ISPS का use करते हैं और उसका आपने bill pay नहीं किया तो वो आपके
    ISPS को block कर देते हैं जिससे आप कभी भी वो नेट use नहीं कर पाते.

Conclusion – Computer का MAC Address कैसे पता करें?

इस प्रकार हमारे लिए इंटरनेट को connect और use करने के लिए Mac Address का पता होना
बहुत जरूरी है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको Mac Address के बारे मे पूरी जानकारी मिल गई है,
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *